एयरकंडीशनर कितने पर चलाना चाहिए?
एयरकंडीशनर कितने पर चलाना चाहिए?
आज गर्मी के चलते हम एसी के बिना रवह नहीं सकते है एक आरामदायक तापमान एसी हमें देता है अगर बात करें तो एसी किसी रूम या स्थान का तापमान कण्ट्रोल करने का कार्य करता है जिसे एक comfortable हमें मिले वैसे एसी में तापमान के कई सारे मोड होते है फिर भी हम ये सोचकर कंफ्यूज रहते है|
एसी को किस कितने तापमान पर सेट करके चलाये अगर देखे तो एसी तापमान में महत्वपूर्ण है ऐसा तापमान हो जो शरीर को आराम देने के साथ बिजली बचत भी करता हो तो आज के लेख एयरकंडीशनर कितने पर चलाना चाहिए तो चलिए जानते है|
एयरकंडीशनर कितने पर चलाना चाहिए?
एयरकंडीशनर को आपको कुछ सेटिंग है जो नीचे बता रहे है आप इन पर सेट करके चलाएंगे तो आपको कूलिंग के साथ बिजली बचत भी होंगी----
1- ऑटो मोड है अच्छा?
अमातौर पर ये तापमान ऐसा तापमान होता है जो 25c पर सेट होता है कम ना ज़्यादा जो शरीर को आराम देता है अगर आपको ज़्यादा रूम ठंडा नहीं चाहिए तो ये ऑटो मोड चलाये साथ ही बिजली बचत में भी उपयोगी है|
2- कूल मोड पर तापमान कितना सेट करें?
अगर बात करें तो कूल मोड हमें हमारे एसी को इच्छानुसार तापमान सेट करने की आजादी देता है इसमें तापमान रेंज 16c से 32 के बीच रहता है अमूमन एसी को लोग 18c या फिर 20 डिग्री पर सेट करके चलाते है अगर आप चाहते है एसी कूलिंग भी बेहतर करें और बिजली बचत भी हो तो आप 22 डिग्री कर सकते हो और ओम के दरवाजो को बंद रखे क्यूंकि कूलिंग बाहर अ सकती है|
3- रात में एसी कैसे सेट करें?
एसी रात के समय हमें अलग तापमान पर सेट करके चलाना चाहिए स्लीप मोड या काईमीन मोड ये हमें हमारे कमरे के तापमान को हर घंटे बढ़ाता है जो सेट किया है क्यूंकि हमारे शरीर को रात में कूलिंग कम चाहिए होती है तो आप भी रिमोट में स्लीप मोड बटन दबाये|
Post a Comment