बजट कैसे बनाये?
बजट कैसे बनाये?
बजट काफ़ी महत्वपूर्ण होता है बनाना ये हमारे धन को सही तरीके से इस्तेमाल को करना बताता है आप चाहे जितने पैसे कमाओ पर अगर आपने अपने पैसों का सही से इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आपके पास पैसा ज्यादा समय तक नहीं रुक पायेगा और इससे आगे चलकर आपके ऊपर फाइनेंसियल प्रेशर आ जायेगा तो ऐसी परिस्थिति से बचने के लिए आप को अपने खर्चों का हिसाब रखना बहुत ही ज़रूरी है इसलिए बजट बनाना ज़रूरी है|
बजट बनाने से हर एक चीज़ के ऊपर होने वाले खर्चों की जानकारी मिल सकें और उस हिसाब से हम अपने इनकम का कुछ हिस्सा उन चीज़ों पर खर्च कर सकें जो महत्वपूर्ण है मतलब की हम एक बजट बनाकर अपना पैसा खर्च कम कर सकते है सके|
घर का बजट बनाने से हमें न सिर्फ अपने खर्चों के बारे में पता चल जाएगा बल्कि हमें कौन से खर्चों पर रोक लगानी है ये भी अगर आपको जानना है कि बजट कैसे बनाये तो आपको आज के लेख में सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है तो बिना देरी के जानते है|
बजट का मतलब?
अपने तरह तरह के चीज़ों पर होने वाले खर्चों पर संभावित अनुमान लगाना और उस लगाए गए अनुमान के हिसाब से उन चीज़ों पर पैसे खर्च कर देने को ही बजट कहाँ जाता है|
उदाहरण रूप मान लो अगर आपने कार खरीदने के लिए 15 लाख रूपए खर्च करने का विचारों किया है तो इसका मतलब ये है की आपके कार खरदीने का बजट 15 लाख रुपए है आप इससे ऊपर धन को खर्च नहीं कर पाएंगे|
इन्हे भी पढ़े- 1 साल मे करोड़पति कैसे बने
बजट बनाये तो ध्यान दे?
1- आप बजट को बनाते समय घर के सदस्यो के खर्चो पर पूरी तरह से पाबन्दी ना लगाए कम खर्च करें ये बोल सकते है परन्तु ज़रूरत की चीज़ो पर पैसा ना खर्च करें ऐसा ना करें|
2)कई बार ऐसी चीज़ें भी हो सकती है जिससे की आपका खर्चे बढ़कर आपका घर का बजट हिल सकता है तो उसके लिए आप को पहले से तैयार रहे जिससे बजट ख़राब ना हो|
3) आपको ज़रूरी सामान पर खर्च करने से हाथ को नहीं रोकना चाहिए अपने बेसिक खर्च जैसे की रसोई में लगने वाली चीज़ें और ज़रूरी दवाइयों पर होने वाले खर्चों में कटौती न करें क्यूंकि इसके बिना हमारा काम संभव नहीं है|
4) आपको विशेष रूप से घर का बजट बनाते वक़्त अपनी फिजूल खर्ची को ध्यान में रखकर उसमे कटौती भी करनी चाहिए बाजार में ऐसी वस्तुओ को खरीदने से बचना चाहिए जो घर लाने में व्यर्थ पड़ी रहे|
5) आपको कुछ चीज़ो को विशेष ध्यान देना है घर का बजट बनाते वक़्त अपने हर छोटे बड़े ख़र्चों पर ध्यान दें और ज़रूरी चीज़ों को ध्यान में रखकर ही अपना बजट बनाये अगर आपको घर में फ्रिज की आवश्यकता है तो सिंगल डोर का ही ख़रीदे डबल डोर का नहीं इससे भी काफ़ी धन बच जाता है और बचा पैसा अन्य रूप जगह में काम आ सकता है ऐसा करने से बजट बेहतर होता है|
बजट बनाने के फायदे बताये?
1) जब आप अपना बजट तैयार कर लेते है तो आपको अपने होने वाले खर्चों का पता चल जाता है कौन सी वस्तु को खरीदना है और कौन सी को नहीं|नहीं तो आप अचानक से किसी भी वस्तु की खरीदारी कर लेते है|
2) आप अपने फिजूलखर्ची पर रोक लगाकर अपने खर्चे कम कर पाते है अधिककर लोग फिज़ूलखर्ची के चलते अपने बजट को ख़राब कर देते है जिससे अनावश्ययक वस्तु को खरीद लेते है आवशयक वस्तु की खरीदारी से वंचित तो इस बात का ध्यान रखे|
3) बजट भविष्य को मजबूत करने में सहायता करता है इससे आप अपने भविष्य के लिए पैसे बचा पाते हो बजट में आप कम पैसे खर्च करते है जिससे धन सेव होता है जो भविष्य में आपको लाभ देता है|
4)अपने पैसों का सही ढंग से इस्तेमाल कर पाते हो ज़रूरत की वस्तु को खरीदने में|
बजट के समय इन चीज़ो का ध्यान रखे?
1- ऑनलाइन पेमेंट करना?
जब से इंटरनेट सस्ता व तेज हुआ है जब से ही लोग ऑनलाइन पर शिफ्ट हो गए है जिस कारण से आजकल हर छोटी बड़ी चीज़ खरीदने के लिए लोग ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल कर रहे है चूँकि हम पैसे ऑनलाइन तरीके से दे रहे है|
तो ऐसे में कई बार हम छोटे बड़े ऑनलाइन लेन-देन का हिसाब रखना कई बार भूल जाते है और बाद में जाकर हमें अपने खर्चों का ठीक से हिसाब नहीं लग पाता कहाँ कितना किया है कई बार अधिक भी हो जाता है इसलिए छोटे बड़े ऑनलाइन लेन-देन भी अपने घर का बजट बनाते वक़्त ज़रूर शामिल करें इससे पूरी तरह क्लियरिटी हो जाएगी|
2- बड़े खर्चे को देखना?
अक्सर हमारे जीवन की अधिकतम जमा पूंजी सालों की मेहनत के पैसे बड़े खर्चों में चली जाती है ऐसे कई सारे बड़े खर्चे है जैसे की शादी पर खर्च करना, घर या गाडी खरीदना, एक साथ कई सारे पैसे किसी बिज़नेस में लगाना शामिल है या फिर ऐसे और भी कई सारे कारण है आपके सालों की मेहनत के पैसे खर्च हो जाते है| इसलिए इन बड़े खर्चों को भी आप अपने घर का बजट बनाते वक़्त ज़रूर शामिल करें जिससे आप सही से अनुमान व सही ढंग से पैसे खर्च पाए|
3- स्कूल या कॉलेज फीस?
हमारे कुछ खर्चे हमारे नियंत्रण में नहीं होते है जिसको खर्च करना ही करना है जिन पर आप रोक नहीं लगा सकतें जैसे की आपके घर का टैक्स, इनकम टैक्स, स्कूल या कॉलेज फीस आदि शामिल है|तो इन सब खर्चों को भी आप ध्यान में रखकर अपना घर का बजट बनाये करें ये फिक्स खर्चे होते है इसको बजट लिस्ट में टॉप पर रखे|
4- फिज़ूलखर्चे?
ये काफ़ी महत्वपूर्ण है आप जब भी आप महीने भर का हिसाब करो तो ये ज़रूर देखो की वो कौन सी ऐसी चीज़ें है जिन पर आप फिजूल खर्च कर रहे है|
जैसे लुभावने स्किम छूट पर खरीदारी करना या सेल के चक्कर में पडकर शॉपिंग करना, अपने कुछ शौक को पूरा करने के लिए खर्चा करना, बुरी आदतों में पडकर पैसे बर्बाद करना, एंटरटेनमेंट के नाम पर हर हफ्ते मूवी देखने जाना या फिर ज्यादा बाहर का यानि की होटल का खाना खाना ऐसी और भी कई सारी चीज़ें हो सकती है|
तो उन सब खर्चों पर आप रोक लगा दें क्योंकि ये चीज़ें आपके घर का बजट को बिगाड़ देती है अक्सर ये पाया गया है सैलरी भले लाखो में होते है फिज़ूलखर्ची के चक्कर में बच्चात नाममात्र भी नहीं होती है हमको ज़रूरत के अनुसार ही वस्तुओ को खरीदना चाहिए|
5- आपातकालीन खर्चे?
कुछ खर्चे हमारे नियंत्रण में नहीं होते है आपातकालीन जैसे आपके परिवार में अचानक से कोई बीमार पड़ गया, किसी का एक्सीडेंट हो गया या फिर कोई ऐसी घटना हो गयी जहा पर की एकदम से बहुत सारे पैसों की ज़रूरत पड़ जाये तो ऐसे समय में आप को पैसों की दिक्कत न आये इसलिए आप पहले से ही इमरजेंसी फण्ड के रूप में कुछ पैसे बचाकर रखें ताकि ऐसे समय में आपको इधर उधर किसी से उधार ना मांगना पड़े|
6- अतिरिक्त खर्चो पर नज़र रखे?
आपको अपने अतिरिक्त खर्चे जैसे की शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज, वाहन खर्च मरम्मत खर्च और दवाइयों का खर्च या फिर इन जैसे और भी कई सारे खर्चों को आप अतिरिक्त खर्चों में शामिल कर सकते हो और उतनी रकम अपने इनकम में से निकाल सकते हो ये काफ़ी ज़रूरी होता है|
7- बेसिक खर्चो का हिसाब
कुछ खर्चे बेसिक होते है जो करने ही करने पड़ते है इसलिए घर का बजट बनाते वक़्त आपके महीने भर के जो भी बेसिक खर्चे है फिर चाहे वो ग्रोसरी हो, सब्जी हो या फिर महीने भर के जो भी छोटे बड़े खर्चे हो जिनसे आपका घर चलता है वो सारी चीज़ों की आप एक लिस्ट बना ले|
उन सब चीज़ों में आपके कितने पैसे खर्च होते है उनका हिसाब लगाए इससे आप को आपके बेसिक खर्चों का पता लग जायेगा और उतने पैसे आप अपने टोटल इनकम से निकाल पाएंगे जो काफ़ी सहायता करेगा आपके अच्छे बजट को बनाने में आप ऐसा करें|
FAQ-
प्रश्न 1)- महीने का बजट कैसे बनाये?
उत्तर-आप लिखकर बजट बनाये और अपने ज़रूरत के सामानो को लिखें|
प्रश्न 2)- घर में बजट बनाने से क्या लाभ है?
उत्तर- बचत होने लगती है और आकस्मिक कंडीशन में धन आसानी से उपलब्ध हो जाता है|
प्रश्न 3)- परिवार के लिए बजट बनाना क्यों महत्वपूर्ण है?
उत्तर- परिवार में बजट बनाने से घर के खर्चे ठीक तरीके से चलते है|
CONCLUSION---
इस लेख आपको बताया गया है कि बजट कैसे बनाये तो आपको ऊपर जो तरीके बताये है आप उसका पालन करें इसके आलावा बजट को अच्छा बनाने के लिए मासिक खर्चो को एक महीने के हिसाब से ख़रीदे जैसे घर का राशन, और फिजूलखर्ची ना हो इसके लिए आप ज़रूरी सामान को लिखें क्या खरीदना है और क्या नहीं आदि अगर कोई प्रश्न हो टो कमेंट करें और पसंद आये टो शेयर करें|
Post a Comment