अगर बात करें तो हर कोई अपना खुद का बॉस बनना चाहता है किसी के दबाव मे नौकरी करना नहीं चाहते है ये सब अपने काम मे ही संभव है देखे तो भारत में आज बढ़ती बेरोजगारी के बीच खुद का कोई बिजनेस या स्वरोजगार करना युवाओं को एक बेहतरीन विकल्प प्रदान करता है|
वैसे भी आर्थिक क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने के लिये अमूमन हम सब दूसरे की नौकरी करने से कहीं बेहतर स्वयं अपना कोई व्यवसाय शुरू करना मानते हैं पर कोई बिजनेस शुरू करने से पहले हमें कुछ बातें ख्याल में जरूर ले लेनी चाहिये तभी आप सफल हो सकते है|
जब भी हमारे दिमाग़ मन जब हम कोई बिजनेस यानी व्यवसाय शुरू करने की सोचते हैं तो उसमें लगने वाली निवेश की पूंजी और उससे होने वाले संभावित लाभों के अलावा हमें व्यवसाय के लिये उपयुक्त देश-काल और परिस्थितियों का भी ख़ास ख्याल रखना होता है ये कफ़ी महत्त्व रखती है जिसका मतलब है कि जहां हम कोई बिजनेस करना चाहते हैं
वहां के लोगों का स्वभाव, आचरण कैसा है उनकी मांग और उस व्यवसाय के लिये उपलब्ध सरकारी सहूलियतें, प्राकृतिक संसाधनों आदि पर विशेष ध्यान देना होता है| इसलिये आज हम इसी विषय पर पूरी चर्चा करेंगे जानेगे कि अगर आप भारत में कोई अच्छा बिजनेस करने की सोच रहे है तो वह क्या होना चाहिये वही भारत मे सबसे अच्छा बिज़नेस कौन है जो लाभ दे पूंजी कम लगाए तो आज लेख का टॉपिक इसी से जुडा है देरी ना करते हुए चलिए जानते है|
भारत में 10 सबसे अच्छे बिज़नेस कौन से है?
मेरे मित्रो जैसा कि हम जानते हैं कि भारत आज तमाम विकसित देशों को भी पीछे छोड़ते हुए दुनिया की पांचवीं नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुका है बढ़ रहा है ज़ाहिर है भारत में आज छोटे-छोटे गांवों से लेकर बड़े-बड़े शहरों तक व्यवसाय करने के लिये अपार संभावनाएं खुली हुई हैं जिनको काफ़ी लोग कर रहे है लाभ कमाने के उद्देश्य से बस हमें उनका ठीक-ठीक ज्ञान होना चाहिये|
भारत में आजकल एक तरफ इंटरनेट और ई-कॉमर्स के बढ़ते दायरे ने जहां ऑनलाइन बिजनेस के अनगिनत रास्ते खोल दिये हैं साथ ही डिजिटल से भी जुड़ने का मौका दिया है वहीं तमाम जाने-पहचाने पारंपरिक और ‘ऑफ़लाइन’ व्यवसाय भी अब अपने नये कलेवर में ग्राहकों को खूब लुभाते नज़र आते हैं|
तो आइये देखें कि अगर हम भारत में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हमारे सामने सबसे अच्छे दस विकल्प क्या हो सकते हैं आपको अगर जो अच्छा लगे चुन सकते हो तो जानते है|
1- चाय नाश्ते की दूकान?
अगर बात करें तो ये बिज़नेस हर जगह पूरा लाभ देना वाला है जी हाँ चाय का बिज़नेस चाय-नाश्ते की दूकान से भी आप कम पूंजी में बहुत ही अच्छा लाभ कमा सकते हैं व कम पढ़े लिखें है तो भी कर सकते है|
बल्कि सच्चाई तो ये है कि इस बिज़नेस में पूंजी कोई बहुत मायने ही नहीं रखती इसे हम किसी रोड के किनारे फुटपाथ पर मात्र दो-चार हजार रूपयों से भी एक स्टोव, बेंच और कुछ बर्तन वगैरह लेकर चाय-पकौड़े आदि की दुकान शुरू कर सकते हैं यही इसका लाभ है|
आगे लाभ बढ़ाने के लिये आप अपनी चाय-नाश्ते की दुकान पर कितना भी निवेश कर सकते हैं यहां तक कि काम अत्यधिक बढ़ जाये तो मैकडोनाल्ड या ‘कैफ़े कॉफी डे’ की तर्ज़ पर क्वालिटी की सुनिश्चितता के साथ अपनी कई शाखाएं भी खोल सकते है|
इस काम में भी मुनाफ़े की कोई सीमा नहीं पर शुरुआत में ही आप अपनी मेहनत की बदौलत तीस-चालीस हजार रूपए हर महीने कमा सकते हैं और काफ़ी सारे उदाहरण मिल जायेगे जिन्होंने चाय के ठेले से शुरू किया आज कंपनी बना ली जी हाँ हम बात कर रहे है mba चाय वाला की|}
2- किराने का काम?
अगर बात तो रोजमर्रा की जरूरतों से संबंधित किराने की दुकान खोलना एक सरल-सहज मुनाफ़े वाला पारंपरिक व्यवसाय है ये ही समय चलता है यानि साल के बारहों महीने चलने वाला एक विश्वसनीय व्यवसाय है|
इसे लाख-दो लाख की छोटी पूंजी से शुरू किया जा सकता है कोई भी कम पढ़ा लिखा भी इसे कर सकता है हालांकि किराने की दुकान में मुनाफा अलग-अलग चीज़ों पर अलग-अलग मिलता है पर औसतन इसमें आपको कुल आमदनी का अमूमन दस फीसद मार्जिन आराम से मिल जाता है जो काफ़ी अच्छा है|
किराने की दुकान अगर सफलतापूर्वक करने के लिये आपको चीजें कॉम्पिटिशन कीमतों पर बेचनी होती है ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपके बाजार-प्रतिस्पर्धी की बजाय आपके यहां से विभिन्न सामानों की ‘पर्चेज़िंग’ करें|
इसके अलावा आपका सामान भी अच्छी क्वालिटी का होना चाहिये ताकि बने हुए ग्राहक टूटें नहीं|
इसके अलावा भी आप कुछ खास शुल्क पर ‘होम-डिलीवरी’ की सुविधा प्रदान करें या फिर अच्छी खरीदारी करने पर ग्राहकों को कुछ ख़ास रियायत देने जैसी बाजार की तमाम रणनीतियां भी किराने की दुकान के साथ आज़मा सकते हैं जो अच्छा मुनाफा देगा|
3- कृषि व्यापार काम?
क़ृषि के द्वारा ही हमें बुनियादी चीज़े मिलती है आटा, बाजरा आदि और भी तो भारत का प्रमुख व्यवसाय खेती ही है जिस पर आंकड़ों के मुताबिक देश की करीब आधी जनसंख्या निर्भर है|
काफ़ी उद्योगों के लिये कच्चा-माल कृषि क्षेत्र से ही आता है पर आज यहां के किसानों के साथ सबसे बड़ी दिक्कत है कि वे पर्याप्त जागरूक प्रयोगधर्मी नहीं दिखते और ज़्यादातर वो बस रटे-रटाए तरीके से पारंपरिक खेती ही करते व्यावसायिक नज़रिए से नही|
इसलिये अगर हम भारत के प्रमुख व्यवसाय खेती-किसानी के क्षेत्र से अच्छा लाभ कमाना चाहते हैं तो हमें पारंपरिक और व्यवसायिक खेती के अंतर को कायदे से समझ लेना चाहिये अर्थात् अगर हम पूरे व्यावसायिक दृष्टिकोण से पूंजी-निवेश करते हुए वैज्ञानिक ढंग से खेती करें तो हम देख सकते हैं कि भारत में इससे बेहतर बिजनेस का कोई विकल्प नहीं लोग अच्छा कमा रहे है|
इस कृषि संबंधी व्यवसाय में किसी कृषि उत्पाद के उत्पादन, प्रसंस्करण और विपणन जैसी सभी चीजें शामिल हैं इस तरह इसके अंतर्गत सामान्य खेती-किसानी से लेकर बागवानी, नर्सरी, बकरी पालन, मुर्गी-पालन, मत्स्य-पालन, पशु-पालन, इत्यादि अनेकानेक तरह के कारोबार आ जाते हैं जो कर सकते है|
सरकार की ओर से भी भारत में कृषि व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिये बहुत सी सब्सिडीज़ और बीमा योजनाएं चलाई गईं हैं इसलिये ऐसे काम शुरू करने से पहले हमें उनकी जानकारी जरूर कर लेनी चाहिये तभी आप लाभ अच्छा कमा सकते है|
4- ब्लॉग लिखकर बिज़नेस करें?
अगर बात करें तो ब्लॉॉगिंग आज एक बिज़नेस रूप ले लिया है अगर आप अच्छा लिख सकते हैं तो ‘ब्लॉग राइटिंग’ आपको अच्छी आय दे सकती है और महीने के घर बैठे लाखो कमा सकते हो|
अगर बात करें तो इसमें भी शुरुआती निवेश न के बराबर है, जबकि कमाई की कोई सीमा नहीं आजकल सामान्य रूप से अच्छे ‘ब्लॉगर’ अमूमन चालीस-पचास हजार रूपये प्रतिमाह आसानी से कमा रहे हैं|
अगर आप मुफ्त में स्टार्ट कर रहे है तो ब्लॉग लिखने का काम शुरू करने के लिये सबसे पहले आपको ब्लॉगर डॉट कॉम पर जाकर अपना एक ‘ब्लॉग’ बनाना होगा बता दें कि अगर आप ‘वर्डप्रेस’ से ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो इसके लिये आपको ‘डोमेन’ और ‘होस्टिंग’ दोनों के लिये कुछ पैसे खर्च करने होंगे जबकि ब्लॉगर डॉट कॉम पर ये सेवा फ्री उपलब्ध है|
इस तरह ब्लॉग बना लेने के बाद उस पर आपको नियमित रूप से कुछ ऐसी ‘पोस्ट’ डालनी होगी जिसे अधिकांश लोग पढ़ना चाहते हैं, और उसके बारे में सर्च करते रहते हैं जो ट्रेंड में हो आप गूगल ट्रेंड का सहारा ले सकते है|
इस तरह से आपके ब्लॉग पर ‘ट्रैफ़िक’ बढ़ना शुरू हो जाता है यानी और ज्यादा लोग आपके ब्लॉग से जुड़ते हैं और तब आपको विज्ञापन के ‘ऑफ़र्स’ मिलने लगते हैं जिससे आप बढ़िया इनकम कर सकते हैं|
अपने ब्लॉग के ट्रैफिक का इस्तेमाल करते हुए पैसे कमाने के लिये आप ‘गूगल एडसेंस’ से जुड़कर या ‘एफीलिएट मार्केटिंग’ करके या फिर ‘गेस्ट पोस्ट’ करके भी तमाम तरीकों से कर सकते हैं वैसे ब्लॉगिंग के अनुभवी लोग शुरुआती दौर में एडसेंस से जुड़ने की सलाह देते है जो सबसे अच्छा वे गूगल का नेटवर्क है आप धैर्य रखे क्यूंकि परिणाम देर से आते है लेकिन बेहतर|
5- पैकिंग का बिज़नेस?
ये बिज़नेस काफ़ी अच्छा है हर समय चलने वाला भारत में कम पूंजी से अगर आप कोई बेहतरीन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो पैकिंग का काम एक अच्छा विकल्प है बड़ी-बड़ी कंपनियां भी अपने सामानों की पैकिंग बाहर से करवाती हैं| पैकिंग का काम करने के लिये आपके पास इसकी अच्छी स्किल’ होनी चाहिये या फिर ऐसे लोगों की एक टीम|
पैकिंग का बिजनेस आप एक लाख रूपये के अंदर ही शुरू कर सकते हैं व अच्छा लाभ के साथ और सामान्य रूप से काम चलने पर इससे सत्तर-अस्सी हजार हर माह आय भी प्राप्त कर सकते हैं पैकिंग के बिजनेस में लगभग तीस प्रतिशत मार्जिन आप कमा सकते हैं क्यूंकि इसका कोई सीजन नहीं होता है|
6- यूट्यूब का काम?
जब से नेट के दाम कम हुए जियो नेट के बाद से ही डिजिटल क्रांति आ गई जिससे यूट्यूब व सोशल प्लेटफार्म पर लोग अधिक एक्टिव रहने लगे यू -ट्यूब’ के काम में आपको न के बराबर निवेश करना होता है हाँ स्कील महत्वपूर्ण है दरअसल अगर आपमें कुछ ‘टैलेंट’ है, तो ज्यादा व्यवस्था न होने पर भी आप यूट्यूब का बिजनेस अपने ‘स्मार्टफोन’ से ही शुरू कर सकते हैं|
बस कोई भी यूट्यूब वीडियो बनाने से पहले हमें अच्छी तरह ‘सर्वे’ कर लेना चाहिये कि इस प्लेटफ़ॉर्म पर आजकल लोगों को कैसे ‘वीडियोज़’ और कैसे ‘कंटेंट्स’ सबसे ज्यादा भा रहे हैं क्यूंकि पुरानी तरह के वीडियो नहीं नये कंटेंट को लोग अधिक पसंद करते है|
देखा गया है कि एक सफल यू-ट्यूबर बनने के लिये शुरुआती पूंजी न के बराबर लगती है लेकिन इससे होने वाले मुनाफ़े की कोई सीमा नहीं यू-ट्यूब के नियमों के मुताबिक, जब आपके यूट्यूब चैनल पर चार हजार घंटे ‘वॉचटाइम’ और एक हजार सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं तो आप अपने चैनल पर ‘एड’ यानी विज्ञापन दिखा सकते हैं, और इस तरह अच्छे पैसे कमा सकते हैं हाँ आपको इसमें सफल होने के लिए निरन्तर वीडियो बनानी है धैर्य रखना है पैसा ना देखे स्टार्टिंग में काम करें|
7- चीज़ो की होम डिलीवरी का काम?
हम जानते हैं कि इंटरनेट और सूचना-क्रांति के इस दौर में अब हर कहीं, और करीब-करीब हर तरह की चीजें लोग बाग घर बैठे ऑनलाइन तरीके से मंगाना पसंद करने लगे हैं और समय बचाते है कोरोनाकाल में इस ‘ट्रैंड’ को और भी समर्थन मिला पॉपुलर हुआ जिसके बाद अब यह चलन भारत के दूरदराज़ ग्रामीण इलाकों में भी फ़ैल चुका है आज लोग अपने घर बैठे होम डिलीवरी की सर्विस का लाभ उठा रहे है|
अगर देखे तो भारत के ‘डेमोग्रैफ़िक-डेटा’ का अध्ययन करने पर यह साफ नजर आता है कि आजकल भारत में ‘डिलीवरी-सर्विस’ देने का काम काफ़ी मुनाफा दे सकता है और इस व्यवसाय के उज्ज्वल भविष्य के प्रति भी पूरा आश्वस्त हुआ जा सकता है।
विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश भारत आज दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भी है। यहां लोगों की आय दिनों-दिन बढ़ती जाती है और इसके साथ ही उनका स्तर भी उठता है|इसके साथ ही भारत में मोबाइल फोन धारकों या इंटरनेट से जुड़े लोगों की संख्या भी विश्व में सर्वाधिक है|
ज़ाहिर सी बात है चीज़ों की होम-डिलीवरी का बिज़नेस भारत में बिजनेस करने के सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है जैसा कि हम देख चुके हैं कि आजकल भारत में करीब-करीब हर सामान की होम-डिलीवरी होने लगी है|
वैसे अगर आप इच्छुक है तो ‘डिलीवरी-सर्विस’ का बिजनेस शुरू करने के लिये सबसे पहले तो आप ये सुनिश्चित करें कि आप किस क्षेत्र में अपनी यह सेवा देना चाहते हैं!ल आप अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स साइट से जुड़कर भी डिलीवरी का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं इसके आलावा भी कई कंपनी है पोर्टर,बोरजो आदि कई है इस काम में तमाम चीज़ों की ‘होम-डिलीवरी’ हेतु आपके पास वाहन की सुविधा होनी अनिवार्य है यदि बाइक है तो भी आप कर सकते है यहां आपको 9 km का पैसा मिलता है|
वैसे होम-डिलीवरी के बिजनेस में और कोई ज्यादा पूंजी-निवेश की जरूरत नहीं पड़ती और डिलीवरी-सेवा के व्यवसाय में आपको करीब दस प्रतिशत मार्जिन मिलता है इस तरह डिलीवरी-सर्विस देने के बिजनेस में आप तीस-चालीस हजार रुपये प्रतिमाह आराम से कमा सकते है तो आप अगर इच्छा रखते है और पार्ट टाइम में कर सकते है|
8- वेब डेवलपमेंट का काम?
आज डिजिटल युग में हम जी रहे है तो इस कारण से इंटरनेट के इस युग में वेबसाइट बनाने का काम, यानी ‘वेब-डेवलपिंग’ आपके लिए एक बेहतर आय का स्रोत साबित हो सकता है जो आने वाले समय में भविष्य है इस काम की अगर बात करें तो इसमें ख़ास बात ये भी है कि इसके लिये आपको ज्यादा जगह नहीं चाहिए होती बल्कि चाहें तो इसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं और समय बचा सकते है|
बात करें तो वेब-डेवलपिंग के काम के लिये आपके पास वर्डप्रेस, एचटीएमएल, जावा स्क्रिप्ट और सीएसएस वगैरह की अच्छी जानकारी रखने वाले कम से कम दो लोगों की टीम तो होनी ही चाहिये जो अच्छे से कार्य करें ताकि आप अपने ‘क्लाइंट्स’ को निर्धारित समय-सीमा में काम करके दे सकें और आपके पास अधिक क्लाइंट आये और आप उनसे पैसा खूब कमाए|
इस बिजनेस शुरू करने के लिये आपके पास एक लाख रूपये के आसपास पूंजी होनी चाहिये इस काम में आपको लगभग पचास फीसदी का एक बेहतरीन मार्जिन मिलता है आज के समय में देखे तो हर किसी के अपनी एक वेबसाइट है|
9- रेस्टॉरेंट का काम?
खाना हमेशा से ही लोगो की पसंद रहा है अगर देखे तो भारत में खाने के शौकीन लोगों की कोई कमी नहीं इसलिये रेस्तरां का व्यवसाय भारत में आपको एक अच्छा मुनाफा देता है और अगर आपके पास उम्दा कारीगर और पर्याप्त काम करने वाले हैं, तो इसके साथ ही आगे आप टिफिन-सर्विस और कैटरिंग का काम भी चला सकते हैं जो आपके फ़ायदे कई गुना बढ़ा देता है अच्छा विकल्प भी है|
अगर आपको अच्छा लाभ कमाना है तो रेस्टोरेंट किसी बिजी बाजार अथवा ज्यादातर भीड़भाड़ रहने वाली जगह पर खोलना ज्यादा फायदेमंद रहता है। रेस्टोरेंट कई तरह के होते हैं, जैसे– फ़ैमिली रेस्टोरेंट, फास्ट-फूड रेस्तरां या फिर कैफ़े आदि|
रेस्टॉरेंट का बिजनेस शुरू करने को आपके पास पूंजी पर्याप्त होनी चाहिये लेकिन एक बार चल जाये तो रेस्टोरेंट का धंधा आपको मालामाल बना सकता है और कम समय में भी|
अगर बात करें तो रेस्टोरेंट के बिजनेस में ‘प्रॉफ़िट-मार्जिन’ का ‘रेशिओ’ कुल टर्नओवर का चालीस फीसदी तक हो सकता है रेस्टोरेंट का काम करने के लिये शुरू में आपको पांच-सात लाख का निवेश करना पड़ सकता है|
10)- नमकीन का काम?
भारत में नमकीन खूब पॉपुलर है चटपटे और कुरकुरे नमकीन आज भारत में हर घर की जरूरत बन चुके हैंबच्चों से लेकर वृद्धों तक सबको नमकीन का स्वाद खूब भाता है मेहमान आने पर इसको रखते है और इस काम की शुरुआत में आपको कोई बहुत बड़ी पूंजी भी निवेशित नहीं करनी पड़ती है कम धन में भी स्टार्ट हो सकता है|
देखे तो नमकीन का बिजनेस शुरू करने के लिये आपके पास उससे संबंधित मशीनें, कच्चा माल, मजदूर और पर्याप्त स्थान होना चाहिये अच्छा रहता है साफ है कि इसके लिये आपके पास जरूरी पूंजी और दूसरे संसाधन तो होने ही चाहिये|
साथ ही यह बिजनेस सफलतापूर्वक करने के लिये आपके अंदर उसके लिये पूरा आत्मविश्वास होना चाहिये जो चीज किसी भी व्यवसाय में सफलता की पहली शर्त होती है क्यूंकि अगर आप आत्मविश्वास नहीं रखेंगे तो काम भी कर पाएंगे|
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दू कि नमकीन और दालमोंठ का काम आप बहुत कम निवेश से शुरू कर सकते हैं इस काम में आपको बिक्री का करीब एक-चौथाई ‘मार्जिन’ मिल जाता है|
अर्थात् करीब दस रूपये प्रतिकिलो और इस तरह नमकीन के बिजनेस में आप चाहें तो एक लाख से भी कम के निवेश से चालीस-पचास हजार प्रतिमाह आराम से कमा सकते है एक अच्छी रकम है|
FAQ-
प्रश्न 1)- बारह महीने चलने वाला बिज़नेस कौन सा है?
उत्तर- आपके पास नमकीन का काम, ब्लॉॉगिंग आदि ये सभी हर समय चलते है|
CONCLUSION-
इस लेख में बताया कि भारत में सबसे अच्छा बिज़नेस कौन सा है तो आपको काफ़ी सारे तरीके बताये है जो अच्छा मुनाफा वे भी कम पूंजी में दे सकते है वैसे बिज़नेस को अगर आप अच्छे से मेहनत से दिमाग़ से करते हो ग्राहकों से नेटवर्क बनाते हो तो आप कुछ ही सालो में सफल हो सकते हो आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें|
Post a Comment