बिजनेसमैन कैसे बने

 बिजनेसमैन कैसे बने?


जॉब में कुछ सीमाएं होती है धन कमाने की व कार्य के घंटो की जिस कारण से लोग आज बिज़नेस को अधिक महत्त्व दे रहे है आज के समय में कोई भी अपना खुद का बिजनेस खड़ा कर के एक सफल बिजनेसमैन बन सकता है और ऐसे काफी सारे लोग है जो खुद का बिजनेस शुरू कर के सफल हो रहे है|अगर बात करें तो हर सफल बिजनेसमैन के पीछे उनकी मेहनत निरन्तर कार्य छिपा होता है और काफी सारे लोग उसे देख नहीं पातें है|





यदि आप एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहते है या सपना देखते है जो जीवन में सब पा ले तो आप को कुछ बुनियादी चीज़ों को समझना होगा जो आज के लेख में आपको बताने वाला हूँ और आपको कुछ स्किल्स को भी सीखना पड़ेगा और इस आर्टिकल के ज़रिये हम इसी के बारे में जानने की कोशिश करेंगे ताकि बिजनेसमैन बनने से पहले आप बिजनेस से जुड़े कुछ ज़रूरी बातों को जानना होगा सफल बिज़नेसमेन कैसे बने नीचे जो बाते बताई गई है आप लगातार पालन करें आप बकन जायेगे|

बिजनेसमैन बनने कौन कौन से फायदे है?


1)  यानि एक बिजनेसमैन खुद का बॉस होता है इसलिए उसको किसी के नीचे काम करने की ज़रूरत नहीं होती वे पूरी तरह से आज़ाद होता है कार्य कार्य के प्रति और निर्णय लेने में|

2) आज काफ़ी लोग अच्छी स्कील के बावजूद इधर उधर भटक रहे है आप आप लोगों को अपनी कंपनी में जॉब दिला सकते हो जिससे उनकी रोजगार सम्बन्धी समस्या दूर हो|

3) बिजनेसमैन बनने के पीछे एक उद्देश्य ही होता है इससे काफ़ी धन अर्जित काफ़ी किया जा सकता है ये आपकी मेहनत और निरन्तर प्रयासों पर निर्भर करता है|

4) धन हम सबकी ज़रूरत लेकिन सब किसी के पास हो मुमकिन नहीं यदि आप बिजनेसमैन बन जाते हो तो आप ज़रूरत मंद लोगों की मदद कर सकते हो एक अच्छी समाजसेवा है और हम सबको साधारण व्यक्तियों को भी करना चाहिए|

5) धन के अभाव में हम अच्छी जिंदगी जी पाते है परन्तु बिजनेसमैन बनकर आप आसानी से आप अपनी लाइफस्टाइल बेहतर बना सकते हो आप कार,लक्ज़री घर खरीद सकते हो आदि|

6) धन हमारी मुलभुत आवश्यकता होती है धन के अधिक आने पर लोग पहचानने लगते है बिजनेसमैन बनने से आप काफी ज्यादा नाम कमा सकते हो|

सफल बिज़नेसमेन बनने के क्या तरीके है?

एक सफल बिजनेसमैन बनने के तरीके नीचे बताये गए है --

1- अच्छी टीम तैयार करें?


अच्छी अनुभवी टीम एक बिजनेस को अच्छे से चलाने के लिए काफ़ी महत्त्व रखती है अपने बिजनेस में स्किल्ड और अनुभवी एम्प्लाइज को शामिल करो ताकि वो अपने नॉलेज और स्किल्स के ज़रिये आपके कस्टमर को अच्छी सर्विस दे सकें और आपके बिजनेस को और आगे ले जा सकें क्यूंकि ये बिजनेस को सफल बनाने में भूमिका निभाते है|



2- सही प्लानिंग करें?


कोई भी कार्य में सफलता जल्दी पानी है तो सही प्लानिंग ज़रूरी है इसी तरह बिजनेस में भी एक पूरी प्लानिंग ज़रूरी है एक सफल बिजनेसमैन हमेशा प्लानिंग के साथ कार्य करता है इसलिए experience लेने के बाद, बिजनेस type को decide करने के बाद और स्किल्स को सीखने के बाद आप को सभी चीजों की planning करनी है जैसे की आप अपना बिजनेस किस जगह पर शुरू करना चाहते है और वहा ट्रांसपोर्ट व्यवस्था है|

 कौन कौनसी चीज़ों की ज़रूरत पड़ने वाली है, कितना खर्चा आने वाला है और आप को कितने टीम मेंबर्स की ज़रूरत पड़ने वाली है इन सबके बारे में आप को सोचना होगा और उस हिसाब से action लेना होगा इसके बिना बिजनेस अच्छे से सफल नहीं हो सकता है|


3- अनुभव ले?


आपका अनुभव आपको सफल बनाता है चाहे आप कौन सा भी बिजनेस शुरू करो पर एक सफल बिजनेसमैन बनने से पहले आप को अनुभव लेना ज़रूरी है और मेरा ये मानना है की जिस भी टाइप का बिजनेस आप शुरू करना चाहते हो उस फील्ड में ही जॉब करके अच्छा अनुभव लो|

अनुभव होने से एक बिजनेस किस तरह से चलता है, कौन कौन सी समस्याएं आती है कौन कौन सी चीज़ों पर ध्यान देना पड़ता है|



4- जूनून होना चाहिए कार्य में?


 आप एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहते है तो सबसे पहले आप में बिजनेस करने का जूनून होना ज़रूरी है क्योंकि जब तक आपके अंदर एक बिजनेसमैन बनने की इच्छा पैदा नहीं होती तब तक आप एक सफल बिजनेसमैन नहीं बन सकतें|

बिज़नेस करने में थोड़ा बहुत रिस्क लेना पड़ता है, मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और ऐसे में अगर आप में एक जूनून एक तीव्र इच्छा नहीं है तो आप धैर्य और आत्मविश्वास के साथ अपने बिजनेस को नहीं चला सकते इसलिए बिजनेस करने के लिए आपके अंदर एक जूनून होना ज़रूरी है तभी आप अच्छे से कर पाएंगे|


5- अपना पसंद बिज़नेस type पता करें?


बिजनेस शुरू करने से पहले आप किस प्रकार का बिजनेस शुरू करना चाहते है ये समझना बहुत महत्वपूर्ण है और अपने बिजनेस प्रकार को चुनते वक़्त मार्किट में उसकी डिमांड कितनी है लोग क्या क्या मांग रहे है इसके बारे में भी पता होना बहुत ही ज़रूरी है|


6- पैसे को मैनेज करना?



बिजनेस शुरू करने के लिए कितने पैसों की ज़रूरत है और आप उन पैसों को कैसे मैनेज करोगे ये समझना बहुत ही ज़रूरी है|मैंने देखा है कई लोग बिजनेस शुरू करने के लिए ढेर सारा लोन लेते है और जब बिजनेस नहीं चल पाता तो कर्जे में डूब जाते है इसलिए बिजनेस शुरू करते वक़्त आप अपने सेविंग्स के पैसे ही लगाए या फिर पार्टनरशिप में बिजनेस शुरू करें इससे नुक्सान या लाभ दोनों में शेयरिंग होती है|

बिजनेस जब शुरू करें तो कम पैसों को निवेश करें और जब बिजनेस में मुनाफा बढ़ने लगे तो आप मुनाफे के 20% से 30% या फिर 50% पैसे बिजनेस में निवेश कर सकते हो जिससे आपको नुक्सान नहीं होगा|

एक बात तय है कोई भी बिजनेस एक दिन में खड़ा नहीं होता इसलिए ज्यादा लालच के चक्कर में आकर लोन लेने से अच्छा है की आप सोच समझकर calculated risk ले और थोड़े थोड़े पैसों को निवेश कर के अपने बिजनेस को आगे बढ़ाये सारा पैसा एक साथ लगाना ठीक नहीं है|


7- बिज़नेस रजिस्ट्रेशन करें?


अगर आपको बिज़नेस को कम स्केल से बड़े स्केल तक लेकर जाना है तो रजिस्ट्रेशन अवशय करवाये बिजनेस को शुरू करने के लिए आप को अपने बिजनेस को रजिस्टर करना पड़ता है|

बिजनेस को चलाने के लिए आपके पास बिजनेस लाइसेंस होना ज़रूरी होता है और इसके अलावा और भी कई सारे डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत पड़ती है तो एक बिजनेसमैन को इसके बारे में पता होना बहुत ही ज़रूरी है अगर आप ये डॉक्यूमेंट पूरे नहीं कर पाते है तो आप सफल बिजनेसमैन नहीं बन सकते हो|


8- कई नई स्कील को सीखो?


आज आपको कामयाब होना है तो कोई एक अच्छी स्कील को सीख ले जो आगे भविष्य में काम आये साथ ही एक बिजनेसमैन बनने के लिए आप में बिजनेस मैनेजमेंट स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स, कस्टमर सर्विस स्किल्स, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स, लीडरशिप स्किल्स, क्रिएटिव और क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स, डिसीजन मेकिंग स्किल्स, रिस्क टेकिंग स्किल्स और नेटवर्किंग स्किल्स सीखे ये ज़रूरी है|

 क्योंकी इन स्किल्स के बलबूते पर ही आप एक बिजनेस को अच्छे से चला पाएंगे और एक सफल बिजनेसमैन बन पाएंगे इसलिए इन स्किल्स को सीखना ज़रूरी है आपको नई नई चीज़ो को सीखना है खासकर जो लोग अधिक मांग रहे हो|


9- ये बाते अवशय याद रखे?

आपके कस्टमर्स को अच्छी सर्विस देनी होगी इसके लिए आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस की गुणवत्ता को बढ़ाओ कस्टमर्स की जो भी डिमांड है उन्हें पूरा करो|

आप समय समय पर मीटिंग्स लो अपने कर्मचारियों की सलाह लो, क्या बिजनेस में बदलाव चाहिए अपने कर्मचारियों की परफॉरमेंस पर ध्यान दो,टारगेट सेट करो या बनाओ और उन्हें समय पर पूरा करो एक बिजनेसमैन बनने के लिए इन सभी चीज़ों को मैनेज करना बहुत ही ज़रूरी है अगर आप कर लेते हो तो एक सफल बिजनेसमैन बन सकते है|

बिजनेसमैन की सोच?


• दूरदर्शी का होना


• भविष्य को लेकर बिजनेस की रणनीति तैयार करना|

• समय के महत्त्व को अधिक समझना


• वे मार्केटिंग से अपडेट रहता है


FAQ-



प्रश्न 1)- एक सफल बिजनेसमैन के गुण क्या है?


उत्तर- वे समय का पालन करता है मुश्किलों से लड़ता है निरन्तर करता है आदि|

CONCLUSION ----


इस लेख में आपको बताया बिजनेसमैन कैसे बने आज के लेख में जो पॉइंट्स बताये आपको अगर एक सफल बिजनेसमैन बनना है तो निरन्तर कार्य करें आदि अगसर प्रश्न हो तो कमेंट करें पसंद आये तो शेयर करें|




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.