CNG माइलेज बढ़ाना है तो ये बाते जान ले?
Improve Mileage Of CNG कार? सीएनजी कार की बढ़ाना चाहते हैं माइलेज, इन बाते अपनाये?
प्रदूषण कम करने व पैसो कि बचत मे cng कार काफ़ी किफायती होती है अगर बात करें सीएनजी कार चलाने वालों के लिए एयर फिल्टर की साफ सफाई करना अधिक जरूरी होता है| Improve Mileage Of CNG Car एयर फिल्टर गंदा होता है तो इससे इंजन के परफॉर्मेंस पर गहरा नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है|
इससे इसकी माइलेज भी कम हो सकती है इसलिए समय- समय पर फिल्टर को बदलते रहना चाहिए ये अत्यंत आवशयक है सीएनजी कार में पेट्रोल कारों के मुकाबले इग्निशन टेंपरेचर अधिक होता है|ज
आजकल भारतीय बाजार में सीएनजी कारों की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है यहां महंगे पेट्रोल -डीजल और ईवी कारों के बीच एक अच्छा सॉल्यूशन है एयर कह सकते है बेहतर विकल्प भी है|
सीएनजी कारों का सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें आपको माइलेज बेहतर मिलता है लेकिन छोटी -छोटी गलती के कारण , सीएनजी कार की माइलेज में कमी आ जाती है जो आपको पता होना चाहिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप सीएनजी कार की माइलेज को बढ़ा सकते हैं तो आपको आज के लेख मे इसी के बारे मे महत्त्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है अंत तक पढ़े|
लीकेज की जांच करें?
सीएनजी कार में लीकेज की समस्या सबसे अधिक होती है क्यूंकि ज़्यादातर फिटिंग होती है ब्रेजिंग work नहीं होता है ये समस्या काफी आम भी है| इसलिए सिलेंडर से जुड़े पाइपों को समय -समय पर जांचते रहें जिसके कारण लीकेज की घटना कम हो जाती है और अधिक पुराने होने पर आप एक समय पर जांच को भी करवा ले जिससे आपके मरम्मत के पैसे खर्च होने से भी बच जाये|
एयर फिल्टर को साफ रखें?
कार मे और फ़िल्टर का योगदान अधिक है ये एक समय पर साफ होने ज़रूरी है सीएनजी कार चलाने वालों के लिए एयर फिल्टर की साफ सफाई करना अधिक जरूरी होता है एयर फिल्टर गंदा होता है तो इससे इंजन के परफॉर्मेंस पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और माइलेज भी कम हो सकती है|
इसलिए समय- समय पर फिल्टर को बदलते रहना चाहिए साथ ही रेड लाइट पर आप अपनी गाड़ी के इंजन को जरूर बंद करें इससे ईंधन की खपत थोड़ी कम तो होगी ही साथ ही साथ गाड़ी अच्छा माइलेज भी देगी जो अच्छा है|
अच्छी क्वालिटी के स्पार्क प्लग का इस्तेमाल करें?
कार मे स्पार्क प्लग महत्त्व रखता ये स्टार्ट करने व कार को बेहतर चलने के लिए ज़रूरी है सीएनजी कार में पेट्रोल कारों के मुकाबले इग्निशन टेंपरेचर अधिक होता है|
इसलिए इसके लिए सबसे जरूरी स्पार्क प्लग जरुरी है वे अच्छी कंपनी गुणवत्ता का होना चाहिए अपनी कार में बेहतर स्पार्क प्लग का इस्तेमाल करने से माइलेज अधिक होगी|गाड़ी के टायरों में समय दर समय प्रेशर भरवाते रहना चाहिए, क्योंकि इसका सीधा असर गाड़ी की माइलेज पर पड़ता है और आप कंपनी के बताये प्रेशर का पालन करें ये अच्छा है|
टायर प्रेशर की जांच करते रहे?
टायर ही कार को गति प्रदान करते है बाद मे अन्य चीज़े तो टायरों के सही प्रेशर में रखने से भी माइलेज पर असर पड़ता है अगर टायर में प्रेशर कम है तो इंजन पर बोझ बढ़ती है| जिसके कारण माइलेज कम हो सकती है इसलिए टायर के प्रेशर को नियमित रूप से जांच करते रहें ये भी लाइफ को बढ़ाता है|
Post a Comment