डायरेक्ट सेलिंग करना क्यों जरूरी है?

 डायरेक्ट सेलिंग करना क्यों जरूरी है?


आज के समय मे किसी प्रोडक्ट को हम काफ़ी प्रक्रिया के अंतर्गत खरीदते है परन्तु ये डायरेक्ट सेलिंग इसके विपरीत कार्य करता है इसमें मैन्युफैक्चरिंग या डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा ग्राहकों को सामान बेचा जाता है|


डायरेक्ट सेलिंग करना क्यों ज़रूरी है



 ये डायरेक्ट सेलिंग करने वाले को कार्य की आजादी होती है इसमें कार्य करने वाले को कई लाभ होते है अगर आपको जानना है डायरेक्ट सेलिंग करना क्यों ज़रूरी है क्या लाभ है तो आज के इस लेख मे आपको बताने जा रहे तो बिना किसी देरी के जानते है|

1- स्किल का विकास होना?


आपको इस बिज़नेस मे काफ़ी स्कील सिखाई जाती है जैसे पब्लिक स्पीकिंग, लीडरशिप, प्रेजेंटेशन करनाऔर सेल्स आदि इसके सीखने के बाद कोई भी व्यक्ति इन स्कील के आधार पर अन्य बिज़नेस को भी अच्छे से कर सकते है मार्किट मे क्यूंकि ये सब स्कील उसके पास है|

2- विदेशी यात्रा करना?

डायरेक्ट सेलिंग मे अच्छा कार्य करने वाले को कंपनी कई तरह के गिफ्ट देती है समय समय कार और विदेश मे घूमने का टिकट पूरा खर्च आपको मेहनत से कार्य करना पड़ता है ये डायरेक्ट सेलिंग का बेहतरीन मौका है लोग खूब ज्वाइन करते है इस कारण से इस बिज़नेस मे आते है|



3- नॉमिनी देना?


आप अच्छा कार्य करते है तो एक समय के बाद आप चाहे कार्य को छोड़ दे बा रहे तब भी ये नॉमिनी को सौंप दिया जाता है यानि आने वाली पीढ़ी को इस बिज़नेस से लाभ होता है और वे फाइनेंसियल मजबूत होता है|

4- आसान रिटायरमेंट प्राप्ति?


ये बिज़नेस मे आपको पूरे जीवन भर कार्य करने की ज़रूरत नहीं पडती है आप 5 से 6 साल अच्छे से मेहनत करेंगे तब आप उसके बाद रिटायरमेंट ले सकते है कार्य फ्री हो सकते हो काफ़ी सारे लोग एक समय के पद उच्च पद पाने के बाद इससे रिटायरमेंट ले लेते है|पैसा पूरे जीवन भर आता है|

5- पैसिव इनकम की प्राप्ति होना?


पैसिव इनकम का अर्थ होता है आपने एक बार कोई कार्य कर लिया सही से तो आपको फलस्वरुप एक समय तक रोजाना पैसा आये जैसे उदाहरण मकान बनाकर किराये पर उठाने से जो पैसा आता है हर महीने ये एक पैसिव इनकम है|

 ये नियम डायरेक्ट सेलिंग पर भी लागू होता है एक टाइम के बाद फिक्स इनकम मिलने लगती है आप काम करें या नहीं पैसा आएगा आपका एक नेटवर्क बन गया यही डायरेक्ट सेलिंग मे होता है आपके नीचे वाले काम करेंगे तब भी उसका पैसा कुछ आपको जीवनभर मिलता रहेगा|

इन्हे भी पढ़े - टीम वर्क इन हिंदी

6- पार्ट टाइम और फुल टाइम वर्क?


वव्यक्ति को कार्य घंटे के अनुसार कार्य करने की आजादी मिल जाती है तो कार्य दक्षता अधिक होती है यहां इस बिज़नेस मे चाहे तो आप फुल टाइम कर सकते हो या पार्ट टाइम ये आपके ऊपर निर्भर करता है आपको क्या चुनना है आप कोई भी जॉब कर रहे हो आपका कितना समय बच रहा है|

 ये सभी फैक्टर हो सकते है यदि आप बिल्कुल खाली है तो मेरा सुझाव है कि पूरे दिन कार्य करें क्यूंकि जितना समय काम को देंगे उतना ही रिटर्न्स मिलेगा हाँ अगर आप किसी जॉब मे है वो अच्छी है तो पार्ट टाइम करें जब अच्छा रिटर्न मिलने लगे तो डायरेक्ट सेलिंग को ज्वाइन करें अच्छा रहेगा|


7- कम स्टार्टअप लागत?


कोई भी बिज़नेस को करना है तो अधिक धन चाहिए होता है वही वे बिज़नेस सबसे अच्छा माना जाता है ओ कम धन लगाकर शुरू हो सकता है या आप कह सकते है कम निवेश मे शुरू कर सकते है|

 क्यूंकि डायरेक्ट सेलिंग मे आपको पूंजी लगाने की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि आपको कंपनी के प्रोडक्ट को खरीदना मात्र होता है इससे भी आपका बिज़नेस चालू हो जाता है इसके आलावा आप कोई भी अन्य छोटा सा बिज़नेस भी शुरू करते है तो लाख रुपये तो कम से कम खर्च हो जाते है|

8- व्यक्तिगत ट्रेनिंग?


किसी भी बिज़नेस को अच्छे से सफलता पूर्वक करना सफल बनाने मे ट्रेनिंग का काफ़ी महत्त्व होता है इस बिज़नेस की खासियत है कि ये व्यक्तिगत ट्रेनिंग फ्री मे देता है अगर आप अगर इस बिज़नेस को छोड़ भी दे तो अन्य बिज़नेस मे आप इस ट्रेनिंग के चलते कामयाब हो सकते हो इसके आलावा जो लोग डायरेक्ट सेलिंग की ट्रेनिंग देते है वे काफ़ी अनुभवी होते इस क्षेत्र मे उनका अनुभव सब प्रैक्टिकल होता है जो काफ़ी काम आता है यहां से सीखकर आप सफल बन सकते हो|

9- आप खुद के बॉस बन जाते हो?


वैसे तो बिज़नेस मे आप खुद के बॉस होते है आजादी मिलती है कही जाने की कही घूमने की कुछ भी समय निकाल सकते हो आदि आप खुद निर्णय ले सकते हो बिज़नेस के कार्य के जिससे आप आत्मनिर्भर होते हो आपको कितने घंटे देने है कितने नहीं ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है तो इस तरह ये बिज़नेस पूर्ण आजादी प्रदान करता है आप खुद के बॉस बन जाते हो|

10- आप क्रिएटिव आईडिया लाते हो?


काफ़ी सारे लोग खुद से क्रिएटिव होते है ऐसे मे इस बिज़नेस को अगर वे करते है तो कम समय मे अधिक ग्रोथ कर जाते है वे नये नये आईडियाज निकालते है जिनसे उनका प्रमोशन स्केल बढ़ता जाता है उनको गिफ्ट काफ़ी चीज़े मिलती है अगर आप क्रिएटिव है तो ये बिज़नेस कर सकते है और पैसा तो कहिब है जितना आप सोच भी नहीं सकते हो|

11- कार फण्ड?


अधिकतर लोग मकान के बाद कार लेने का सपना देखते है परन्तु कम बजट आमदनी सीमित होने के कारण वे इस कार के सपने को कभी पूरा नहीं कर पाते है घर की जिम्मेदारियों के चलते इसके आलावा आप डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस से जुड़े है तो आपको परेशान नहीं होना है ये बिज़नेस आपको आपकी मेहनत का फल एक समय के बाद देता है आप कार फण्ड के रूप मे जहा पर आप आसानी से अपनी पसंद की खरीद सकते है तो अगर आप महत्वाकक्षी है तो ये बिज़नेस कई तरह के अवसर प्रदान करता है|

12- बिज़नेस माइंडसेट की प्राप्ति?


आप इस बिज़नेस मे प्रवेश करते ही एक जॉब माइंडसेट से हटकर एक बिज़नेस माइंडसेट प्राप्त कर लेते हो साथ ही इस बिज़नेस को करने के बाद आपके अंदर एक अच्छे बिज़नेस माइंडसेट का विकास हो जाता है जो आपको अन्य बिज़नेस को करने मके लिए प्रेरित करता है यानि डायरेक्ट सेलिंग एक आपको बिज़नेस माइंडसेट को बढ़ाने का मौका भी देता है|

FAQ-


प्रश्न 1)- डायरेक्ट सेलिंग हम क्यों करें?

उत्तर- ये डायरेक्ट सेलिंग किसी कंपनी के इसके प्रोडक्ट के प्रचार के माध्यम बढ़ाती है कई लोग नेटवर्क के तहत प्रोडक्ट का प्रचार करते है|


प्रश्न 2)- डायरेक्ट सेलिंग करने से क्या फायदा है?

उत्तर- इससे पैसिव इनकम होती है, फाइनेंसियल आजादी मिलती है, मनचाहा घूमना मिलता है, रिस्क नहीं होता है और खुद सारे निर्णय लेने का अधिकार भी रखते है|

प्रश्न 3)- डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस के लिए अच्छा क्यों है?

उत्तर- ये आमतौर कम लागत मे स्टार्ट हो जाता है इसलिए ये अच्छा है|


CONCLUSION- निष्कर्ष 

इस लेख मे बताया गया है कि डायरेक्ट सेलिंग करना क्यों ज़रूरी है आपको काफ़ी सारे कारण बताये है वैसे इस बिज़नेस मे ग्रोथ खूब है आप कम समय मे अच्छी सफलता पा सकते है ये बिज़नेस आपको कार्य करने की आजादी देता है आदि अगर पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.