कौन सा ऐप मेरे एंड्रॉइड बैटरी को खत्म कर रहा है?
कौन सा ऐप मेरे एंड्रॉइड बैटरी को खत्म कर रहा है? आपके फोन में तो नहीं ये पांच पॉपुलर ऐप्स जान ले?
वैसे तो मोबाइल में ऐप हमें कही लाभदायक होती है परन्तु कभी कभी ये परेशानी का सबब भी बन सकती है कहीं आपके फोन में तो नहीं ये पांच पॉपुलर ऐप्स तो नहीं है असल में डिवाइस की बैटरी तेजी से खत्म करने के होते हैं जिम्मेदार|
क्या आप पता है जानते हैं स्मार्टफोन की बैटरी ड्रेन होने की एक सबसे बड़ी वजह आपके फोन में मौजूद ऐप्स ही होते हैं कुछ पॉपुलर स्मार्टफोन ऐप्स जो लगभग हर यूजर के फोन में मौजूद होते हैं फोन की बैटरी को नुकसान पहुंचा रहे होते हैं|
इनमें फेसबुक और वॉट्सऐप जैसे ऐप्स का नाम आपको एक पल के लिए दंग कर सकता है आपको समझना पड़ेगा|
आपको स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हुए कई बार आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा जब आपने डिवाइस की बैटरी को जल्दी खत्म होते हुए पाया होगा या हो रही है तो स्मार्टफोन की बैटरी ड्रेन होने की परेशानी हर दूसरे यूजर से जुड़ी है जिसको जानना ज़रूरी क्या कारण है इसके पीछे|
क्या आप जानते हैं स्मार्टफोन की बैटरी ड्रेन होने की एक बड़ी वजह आपके फोन में मौजूद ऐप्स ही होते हैं कुछ पॉपुलर स्मार्टफोन ऐप्स जो लगभग हर यूजर के फोन में मौजूद होते हैं|
फोन की बैटरी को नुकसान पहुंचा रहे होते हैं तो आपको जानना है कि कौन सा ऐप मेरे एंड्राइड बैटरी को खत्म कर रहा है तो आज के इस आर्टिकल में पांच ऐसे ऐप्स के बारे में बता रहे हैं जो डिवाइस की बैटरी को तेजी से खत्म करते हैं आप पूरा लेख अंत तक पढ़े जिससे जानकारी पूरी मिले|
वॉट्सऐप?
आज के समय में व्हाट्सप के बारे में कौन नहीं जानता शायद कोई शेष बचा हो जो इसको अपने मोबाइल में इस्तेमाल ना करता हो ये पॉपुलर चैट ऐप है चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल हर स्मार्टफोन यूजर करता है मेटा के इस पॉपुलर चैटिंग ऐप का इस्तेमाल 180 से ज्यादा देशों में किया जाता है|
ऐसे में ये जानकारी आपको दंग कर सकती है कि इस ऐप की वजह से आपके डिवाइस की बैटरी जल्दी खत्म होती है तो आपको बैटरी को सही से इस्तेमाल करना चाहिए जहा तक हो आवश्यकता ना होने पर नेट को बंद कर दे|
फेसबुक?
फेसबुक काफ़ी पॉपुलर है जिसको विश्व में सभी लोग इस्तेमाल कर रहे है ये एक दूसरे जो मोबाइल के माध्यम से जोड़ने अपनी व्यक्तिगत जानकारी देने में भी सहायता करता है|
हर दूसरा स्मार्टफोन यूजर इस ऐप का इस्तेमाल करता है अगर आपके फोन में फेसबुक ऐप है तो समझ जाइए कि इस ऐप की वजह से भी डिवाइस की बैटरी जल्दी खत्म होती है अगर ज़रूरत हो तो इस्तेमाल करें अगर कम रेम या स्टोरेज का मोबाइल है तो देख कर इस्तेमाल करें|
लुकआउट सिक्योरिटी एंड एंटीवायरस?
फोन की सिक्योरिटी के लिए यह एक पॉपुलर ऐप है जिसको लोग इस्तेमाल करते है हालांकि इस ऐप की वजह से भी आपके डिवाइस की बैटरी जल्दी खत्म होती है आप ज़रूरत होने पर ही इसको इस्तेमाल करें|
एंड्रॉइड वेदर एंड क्लॉक विजेट?
एंड्रॉइड वेदर एंड क्लॉक विजेट का इस्तेमाल हर दूसरा एंड्रॉइड फोन यूजर करता है एंड्रॉइड फोन में इस सेटिंग की वजह से भी डिवाइस की बैटरी जल्दी खत्म होती है आप समझकर इस्तेमाल करें|
गूगल प्ले सर्विस?
एंड्रॉइड फोन में गूगल प्ले सर्विस पहले से ही मौजूद होती है जहा बहुत सारे ऐप को हम इसके ज़रिये इंस्टाल भी करते है हालांकि इस बारे में बहुत कम यूजर्स को जानकारी होती है कि गूगल प्ले सर्विस की वजह से डिवाइस की बैटरी जल्दी खत्म होती है|
Post a Comment