क्या ब्लॉगिंग में करियर का कोई भविष्य है|future scope of blogging website?अभी ब्लॉॉगिंग समाप्त नहीं हुई है?
क्या ब्लॉगिंग में करियर का कोई भविष्य है?
अगर बात करें तो इस ब्लॉॉगिंग का अभी खूब स्कोप है आप ब्लॉगिंग में फेम पाने के साथ-साथ कर सकते हैं कमाई भी कर सकते है और एक अच्छी पैसिव इनकम जानिए कैसे बना सकते हैं|
इस क्षेत्र में भविष्य बेहतरीन है अगर बात करें तो ब्लॉगिंग कोई नया फील्ड नहीं है नहीं पुराना है हालांकि पिछले कुछ सालों से इस क्षेत्र में यूथ का रुझान कुछ ज्यादा देखने को मिला है शायद कारण पैसा है इसमें पैसा 100$से लेकर कितना भी कमाया जा सकता है सीमा लगाने वाले आप है बाकि जितनी मेहनत उतना पैसा है इस क्षेत्र में|
अब आज बहुत तेजी से युवा इस तरफ आकर्षिक हो रहे हैं कुछ फुल टाइम तो वहीं कुछ ऐसे हैं जो जॉब के साथ-साथ पार्ट टाइम ब्लॉग बना रहे हैं स्टूडेंट पढ़ाई के साथ भी कर रहे है बात करें इस फील्ड में आगे बढ़ने के लिए तो सबसे ज्यादा जरूरी क्रिएटिविटी है आपके अंदर नया सीखने व सीखाने की चाह है तो ये क्षेत्र आपका स्वागत करता है|
आमतौर से गूगल चलाते समय या सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते वक्त आमतौर पर किसी न किसी ब्लॉगर की पोस्ट सामने आ ही जाती है अब इनमें से कोई ट्रैवल से जुड़ा है तो कोई हेल्थ से तो कोई टेक्नोलॉजी से है अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े ये ब्लॉगर आमतौर पर हर दिन कुछ न कुछ नई जानकारी अपने फॉलोअर के साथ शेयर करते रहते हैं और वे ब्लोगर हर दिन नया सीखते है तभी यूजर को नई जानकारियों को दे पाते है|
सोशल मीडिया पर इनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी होती है ऐसे में अगर आप भी इस फील्ड में आगे बढ़ने का सोच रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ब्लॉगिंग में कैसे करियर बना सकते हैं जो आपको भविष्य में कभी किसी जॉब में निर्भर नहीं रहना पड़ेगा जब मनमर्जी कार्य करें और पैसा आता रहेगा ये ब्लॉॉगिंग एक बॉस फ्री लाइफ भी प्रदान करती है|
बात अगर करें तो इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए तो सबसे ज्यादा जरूरी क्रिएटिविटी है नया सीखना आईडियाज विकसित करना क्योंकि बिना इसके आप इस क्षेत्र में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकेंगे|
आपको अपने कंटेट को अलग तरह से प्रेजेंट करने का हुनर आता है तो ही आप इसमे अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं यही इसकी सफलता की कुंजी है|तो अगर आपको आज के लेख में जानना है क्या ब्लॉगिंग में करियर का भविष्य है तो लेख आपको कुछ जानकारिया दे रहा है पूरा अंत तक पढ़े|
आप इन क्षेत्रों में कर सकते हैं ब्लॉगिंग जो इस प्रकार है -
हेल्थ ,फैशन, फ़ूड, एजुकेशन, टूरिज्म और गैजेट्स, इलेक्ट्रिक व्हीकलस शामिल है अन्य क्षेत्र के लिए ब्लॉगिंग कर सकते हैं जो आप अपनी पसंद के अनुसार की कर सकते है वैसे ब्लॉगिंग शौक के अनुसार करेंगे|
तो लम्बे समय तक कंटेंट आर्टिकल लिख पाएंगे क्यूंकि समय लगता है ब्लॉॉगिंग में पैसा आने में एक प्रोसेस सीखना अति आवशयक है इस बात का ख्याल रखना चाहिए हर एक नये ब्लोगर को जो नया नया आता है|
रिसर्च पर करें फोकस अधिक?
अगर बात करें ब्लॉॉगिंग की तो सबसे जल्दी सफल होना है तो रामबाण है इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अपने ब्लॉग को दूसरे से अलग बनाने के लिए आपको जरूरी है कि आप, जिस क्षेत्र में हैं उससे जुड़े कंटेट लिखने या वीडियो बनाने के लिए खूब रिसर्च करें ये आप न्यूज़पेपर से, ब्लॉग से, वीडियो के माध्यम से आपको मिल जाएगी जानकारिया|
जितना संभव हो आप अच्छे टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाएं या तैयार करें जिससे आपकी मार्केट में एक अलग पहचान बन सके एक ब्रांड बनने के लिए आपको अच्छा टॉपिक पकड़ना होगा जिसको लोग अधिक सर्च कर रहे हो|
पैसे के लिए करना पड़ सकता है इंतजार?
अगर ब्लॉॉगिंग को समझें तो इसमें रातो रात पैसा नहीं आता है आपको कार्य करना पड़ता है स्कील SEO सीखना पड़ता है इस क्षेत्र में पैसा कमाना थोड़ी देरी से शुरू होता है| लेकिन एक बार जब आपकी पहचान बन जाती है तो फिर धीरे-धीरे अच्छे पैसे मिलने लगते हैं लोग आपको जानने लगते हैं तो आपको अलग-अलग प्रोजेक्ट्स मिलने शुरू हो जाते हैं|
आप अपने प्राइवेट Blog पर प्रायोजित कंटेट पब्लिश कर सकते हैं अगर आप ट्रैवल ब्लॉगर हैं तो आप अपनी यात्रा की तस्वीरे और वीडियो ट्रैवल वेबसाइट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं जो अच्छा तरीका है|
FAQ-
प्रश्न 1)- क्या ब्लॉॉगिंग का कोई भविष्य है?
उत्तर- आज के समय में भी भविष्य है लोग जितनी वीडियोस को देखना पसंद करते है उतने ही ब्लॉग को भी पढ़ते है अगर देखे तो क्वोरा एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा काफ़ी ज़्यादा query लोग पूछते है आपस में शेयर करते है और ट्रैफिक भी हर महीने मिलियन में जाता है|
अगर किसी को लम्बी जानकारी किसी विषय की जाननी है तो वे वीडियो देखने के बजाय कंटेंट ब्लॉग को अधिक वरीयता देगा क्यूंकि ब्लॉग पर पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप मिल जाएगी|
प्रश्न 2)- ब्लॉॉगिंग में कितने पैसे मिलते है?
उत्तर- अगर बात करें तो ये ब्लॉगिंग क्षेत्र यानि ऑनलाइन यहां पर जितना चाहो पैसा कमा ये टोटली निर्भर करता है आपकी स्कील कैसी है और मेहनत कितनी कर सकते है धैर्य भी है या नहीं ब्लॉॉगिंग में 100$ है उससे ऊपर कमाना कोई लिमिट तय नहीं है आप जितनी मेहनत कर लों उतना ही कमा लों|
प्रश्न 3)- ब्लॉॉगिंग किससे शुरू करें ब्लोगर या वर्डप्रेस से?
उत्तर- अगर बजट कम है या नहीं है तो फ्री प्लेटफार्म ब्लॉगर से शुरू करें और बजट है डोमेन व होस्टिंग को खरीदने का तो आप वर्डप्रेस को चुने|
CONCLUSION-
आज के लेख में बताया क्या ब्लॉॉगिंग में करियर का कोई भविष्य है तो अभी भी स्कोप है आप कर सकते हो शुरू आप ब्लोगर से शुरू करें अगर बजट कम है वरना वर्डप्रेस ठीक है यहां आपको काफ़ी अच्छी फीचर मिल जाती है जो ब्लोगर पर कतई नहीं मिलेगी|आज भी लोग ब्लॉग पढ़ते है डिटेलस जानकारी आपको केवल ब्लॉग पर ही मिल सकती है वीडियो format में संभव नहीं है तो इसलिए कह सकते हो भविष्य अच्छा है अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो अधिक से अधिक शेयर|
Post a Comment