क्या मै कार की बैटरी खुद बदल सकता हूँ?
क्या मै कार की बैटरी खुद बदल सकता हूँ?
आज के समय मै लोग टु व्हीलर छोड़कर कार को खरीद रहे है नई या पुरानी क्यूंकि कार मै बैटरी मुख्य पार्ट होता है इंजन के बाद एक समय के बाद बैटरी ख़राब हो जाती है तो इसके बदलना पड़ता है बैटरी ख़राब होने से कार स्टार्ट नहीं होती है अगर बात करें तो बैटरी को बदलना कोई किसी तरह का राकेट साइंस नहीं है|
आप बैटरी को आसानी से खुद चेंज कर सकते है जिससे आपके पैसे भी बच जाते है मैकेनिक वही ज़्यादातर कार निर्माता कम्पनिया बैटरी को हुड के नीचे इंजन के समीप रखते है आप कार बैटरी का बदलने हेतु मैन्युअल का प्रयोग कर सकते है आप सवाल ये आता है क्या मै कार की बैटरी खुद बदल सकता हूँ तो आज का लेख महत्वपूर्ण होने वाला है तो बिना किसी देरी के जानते है|
कार मै बैटरी की आवश्यकता क्यों होती है?
अगर देखे तो बैटरी एक महत्त्वपूर्ण कम्पोनेंट होता है जो कार के इंजन को स्टार्ट करने व इंडिकेटर व हेडलाइट को पावर देने का कार्य करते है बैटरी की कुछ समय की वारंटी होती है एक समय के बाद बैटरी ख़राब हो जाती है समस्याएं आने लगती है अगर आपको खुद करना है तो नीचे पॉइंटस जाने ----
1- कार को खाली स्थान पर पार्क करें?
आपको कार को उस स्थान पर पार्क करना चाहिए जहा अन्य अधिक वाहन ना हो संभव हो सूखे क्षेत्र मै पार्क करें बेहतर रहेगा गाड़ी में नमी आएगी|
2- बैटरी की तलाश करें?
आपको बैटरी बदलाव के लिए आवशयक है ये जान ले बैटरी कहा इंस्टाल है ज़्यादातर कार निर्माता कंपनी बैटरी को हुड के नीचे इंजन के समीप ही रखते है अगर आप बैटरी ढूढ़ने में असमर्थ है तो कार में मैन्युअल को देखे जानकारी प्राप्त करें आप कार बैटरी को बदलने से पहले दस्ताने पहने साथ ही किसी भी अन्य वस्तु पर हाथ ना रखे जानकारी अगर ना हो|
3- आप नेगटिव टर्मिनल को हटाए?
आपको बैटरी मिल जाने पर बैटरी में लगे दो टर्मिनल होंगे एक काला तार जो (-) नेगटिव होता है और लाल पॉजिटिव होता है आपको काले तार को हटाने के लिए नट को खोलने के लिए रिंच को उपयोग करें और धीरे से केबल हो हटाए|
4- पॉजिटिव टर्मिनल को हटाए?
एक बार नेगेटिव निकाल ले पॉजिटिव टर्मिनल को भी हटा ले ये पॉजिटिव टर्मिनल तार लाल रंग का होता है फिर रिंच का इस्तेमाल करें हटा ले|
5- बैटरी निकाल ले?
आप बैटरी के माउंटिंग को खोले और क्लेम्प को खोलकर सावधानीपूर्वक बैटरी को निकाले|आप बच्चो की पहुंच से बैटरी रखे या सूखी जगह पर रख दे|
6- कनेक्टर्स व बैटरी ट्रे को साफ करिये?
जब आप सफलतापूर्वक बैटरी को निकाल ले तो बैटरी के कनेक्टर को ट्रे को तार कनेक्टर को साफ करें आप कनेक्टर्स हाथ लगाने से पहले दस्ताने पहन ले आप प्लास्टिक ब्रश का उपयोग करें और बैटरी क्लीनर का इस्तेमाल भी कर सकते है|
7)- नई बैटरी को लगाए?
जब आप कनेक्टर ट्रे सभी को अच्छी तरह से साफ कर ले तो उसके पश्चात सावधानी से नई बैटरी को रखे|
8- केबल को जोड़े?
आप केबल को पॉजिटिव को जोड़ने के लिए रिन्स का इस्तेमाल करें (+) पॉजिटिव पहले लगाए और बाद में नेगटिव लगाए उसके बाद साफ देखने के बाद कार में बैठे और चालू करें लीकेज की जांच कर ले कही तेल आस पास तो नहीं अगली सर्विस में ये सब चेक करवाये|
FAQ-
प्रश्न 1)-कार में कौन सी बैटरी लगाये?
उत्तर- कई सारे ब्रांड है exide, ameron आदि है अन्य भी है|
CONCLUSION-
आज इस लेख में बताया कि क्या मै कार की बैटरी खुद बदल सकता हूँ तो आपको पसंद आये तो शेयर करें आप हमेशा हाथो मै दस्ताने पहने|
Post a Comment