क्या मुझे 10 साल पुराना रेफ्रीजिरेटर बदलना चाहिए?

 क्या मुझे 10 साल पुराना रेफ्रीजिरेटर बदलना चाहिए?


फ्रिज जब काफ़ी साल पुराना हो जाता है तो उसको लोग बदलने का मन बना लेते है इसके पीछे अगर कारण समझें तो बार बार गैस लीकेज या फिर कोई नया मॉडल का फ्रिज बाजार में आना, सिंगल डोर फ्रिज का अपग्रेड करना आदि कुछ संभावित कारण हो सकते है यदि अगर आपके पास भी कोई पुराना फ्रिज है बदलना चाहते है क्या उसको बदलना उचित है|




कुछ लोग ये अक्सर सवाल पूछते है कि क्या मुझे 10 साल पुराना रेफ्रीजिरेटर बदलना चाहिए तो आपको बता अगर फ्रिज में कंप्रेसर की समस्या है बॉडी में जंग लगना है तो सोच सकते हो आज के लेख में 10 साल पुराना फ्रिज बदलना कब चाहिए क्यों बदलना चाहिए इसी के बारे में विस्तार से जानेगे तो बिना किसी देरी के जानते है जानते है पढ़ते है पूरा लेख जिससे पूरी व सही जानकारी हमें मिल सके|


1- आपको फ्रिज में अपग्रेड करना है?

काफ़ी सारे लोग पुराना फ्रिज इसलिए बदलते है क्यूंकि उनका छोटा फ्रिज बदलकर एक बड़ी क्षमता का फ्रिज खरीदना होता है उनके फ्रिज में कोई समस्या मरम्मत हेतु नहीं होती है|



2- कंप्रेसर बार बार ख़राब हो रहा है?


अगर आपका फ्रिज बार बार ख़राब हो रहा है तो आप गारंटी में है तो ठीक करवाये वरना आप चाहे तो olx पर बेच सकते हो अच्छे दामों मे या एक्सचेंज करके नया भी ले सकते हो अच्छा बेहतर चुनाव होगा व धन की बचत भी होंगी|




3- गैस लीकेज बार बार हो रही है या चोकिंग होना?

वैसे तो गैस लीकेज एक कॉमन समस्या होती है फ्रिज में ये एक समय के बाद आनी लगती है तो मेरे सुझाव से फ्रिज में गैस लीकेज हो रही है बार बार तो अच्छे से लीकेज जांच करवाये बेचे या बदले नहीं अगर कंडीशन अच्छी है|



4- ऊर्जा खपत अधिक कर रहा है?


आज के समय में ऊर्जा बचत ज़रूरी होती है जिसे देखो वही कह रहा है स्टार रेटिंग अच्छा रहेगा अगर आपके फ्रिज स्टार रेटिंग कम है तो एक नया 5 स्टार का फ्रिज खरीदना एक अच्छा चुनाव हो सकता है आपके लिए बेहतर भी|


FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 



प्रश्न 1)- फ्रिज में गैस लीकेज हो गई है फ्रिज बदले?

उत्तर- नहीं आपको फ्रिज नहीं बदलना चाहिए उसको ठीक करवाना ही चाहिए|

CONCLUSION-


आज के लेख में बताया क्या मुझे 10 साल पुराना रेफ्रीजिरेटर बदलना चाहिए तो आपके फ्रिज की बॉडी में जंग नहीं है तो ना बदले, आउटoff वारंटी में है तो बदलना देख सकते हो अगर नया अपग्रेड फ्रिज को करना है आदि|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|






कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.