क्या मुझे 7 साल पुराने रेफ्रीजिरेटर की मरम्मत करनी चाहिए?
क्या मुझे 7 साल पुराने रेफ्रीजिरेटर की मरम्मत करनी चाहिए?
आज के समय में फ्रिज हमारी ज़रूरत बन गई है यह हमारे खाने पीने के सामानो को लम्बे समय तक बचाकर रखता है अगर फ्रिज जब तक नया रहता है तब तक कूलिंग करता है वही कुछ साल के बाद फ्रिज में इसके अंदुरुनी पार्ट घिसने लगते है ब्रेजिंग जोड़ कमजोर होने लगते लीकेज होने लगती है|
अगर आपका फ्रिज 7 साल पुराने है और उसमे समस्या आ रही है तो आपको उसको ठीक कराना चाहिए ये सवाल अक्सर पूछते है कि क्या मुझे 7 साल पुराने रेफ्रीजिरेटर की मरम्मत करनी चाहिए तो देखे तो कंप्रेसर की गारंटी कंपनी 10 साल देती है अगर कंप्रेसर ख़राब हो गया है तो मुफ्त में ठीक हो जायेगा नीचे काफ़ी सारे पॉइंट्स बता रहे है जो आपको ये तय करने में मदद करेंगे कि फ्रिज को बदले या नया ले तो ध्यान से पढ़ना है|
1- 7 साल पुराने फ्रिज में गैस लीकेज होना?
अगर बात करें तो कंपनी एक साल तक गैस लीकेज होने पर मुफ्त में गैस चार्जिंग करके देती है अगर 1 साल से ऊपर का समय हो चुका है तो या साल तक आपके पैसे खर है होंगे अगर बॉडी सही कंडीशन में है तो आप मरम्मत गैस चार्ज करवा ले वैसे अगर अपग्रेड करने का विचार है तो अलग बात है|
2- 7 साल पुराने फ्रिज में गैस चोकिंग होना?
आपके फ्रिज में गैस चोकिंग हो रही है तो आप ठीक करवाये आपको कैपिलरी ट्यूब को बदलवाना पड़ेगा आपके मरम्मत कार्य में खर्च फ्रिज के साइज के ऊपर निर्भर करता है अगर फ्रिज छोटी क्षमता का है 190 लीटर का है तो 1000 टोटल खर्च मान ले|
वही 200 से ऊपर लीटर का है तो 1500 कीमत लगेगी|वैसे मेरा सुझाव आपको यही रहेगा चोकिंग होने पर अच्छे फ्रिज मैकेनिक से कार्य करवाये बरसात में गैस चार्जिंग से बचे और वैक्यूम कार्य करें गैस चार्जिंग से पहले इससे गैस चोकिंग की समस्या नहीं आती है|
3- रिले, टाइमर, हीटर ख़राब होना?
अगर आपके फ्रिज में ऊपर बताये आइटम जैसे रिले ख़राब जल गई है या डिफ़्रॉस्ट टाइमर या हीटर ख़राब हो गया है तो ऐसे में फ्रिज को ठीक करवा ले अच्छा रहेगा|
5- फ्रिज की बॉडी में जंग लगना?
फ्रिज का लगातार इस्तेमाल करने व कभी कभी गलत रखरखाव के कारण से फ्रिज समस्या से घिर जाता है उसमे जंग लगने लगता है अगर आपकी फ्रिज बॉडी में जंग लग गया है और दरवाजा अलग हो गया है तो आपको एक नये फ्रिज के बारे में विचारों करना चाहिए बजट अगर है तो आप चाहे तो वेल्डिंग डेंटिंग कार्य से भी ठीक करवा सकते हो|मेरी सलाह है अगर संभव हो तो ठीक करवाये|
6- फ्रिज में बार बार लीकेज होना?
फ्रिज में बार बार लीकेज अगर हो रही है तो भी कई ग्राहकों को ये समस्या परेशान करती है वे एक नया फ्रिज लेने का मान बना लेते गे मेरे सलाह है आप अच्छे पेशेवर मैकेनिक से लीकेज की जांच करवाये बारीक़ लीक हो सकती है|और ऐसा करने से आपके पैसा भी बच जाते है|
FAQ-
प्रश्न 1)- फ्रिज बार बार लीक हो रहा है?
उत्तर- फ्रिज के फ्रीज़र में बारीक़ लीक हो रही है|
CONCLUSION-
आज के इस लेख में आपको बताया कि क्या मुझे 7 साल पुराने रेफ्रीजिरेटर की मरम्मत करनी चाहिए तो आपको अगर फ्रिज छोटी क्षमता को बदलना है तो एक बड़ी क्षमता का फ्रिज ले आदि|अगर आपको लेख पसंद आया हो तो शेयर करें|
Post a Comment