लैपटॉप खरीदते समय क्या क्या देखना चाहिए?
लैपटॉप खरीदते समय क्या क्या देखना चाहिए? कभी पैसे बर्बाद नहीं होंगे पैसे वसूल होंगे?
आज के समय में लोग अपने पास लैपटॉप रखते है वे इंटरनेट व सभी कार्यों को पूरा कर पाते है साथ ये पोर्टेबल डिवाइस है जो कही भी ले जाया जा सकता है जबकि पीसी नहीं वही अपना पहला लैपटॉप खरीदना एक काफी अलग अनुभव हो सकता है|
वैसे तो आज के समय में मार्केट में चुनने के लिए बहुत सारे ऑप्शन हैं और खरीदारी करते वक्त कई चीजों पर ध्यान देना भी जरूरी है अब आप कैसे चेक करेंगे कि कौन सा लैपटॉप आपके लिए सही है या नहीं अगर आप बहुत अधिक या बहुत कम खर्च करने से बचना चाहते हैं तो आपको यह चेक करना चाहिए कि आपके लिए कौन सा लैपटॉप बेस्ट है|
यहां हम आपको बताएंगे कि अपना लैपटॉप खरीदते समय क्या क्या देखना चाहिए तो आपको मेमोरी स्टोरेज, बैटरी व ज़रूरी चीज़े आज लेख में जानने को मिलने वाली है तो बने रहे व लेख को पूरा अंत तक पढ़े तो बिना देरी के शुरू करते है|
डिस्प्ले पर ध्यान देना भी है जरूरी?
लैपटॉप में कार्य करते समय हम स्क्रीन से ही चीज़े ही देखते है पहला लैपटॉप खरीदते समय देखने वाली सबसे अहम चीज में से एक डिस्प्ले है एक लैपटॉप का इस्तेमाल काम, स्पोर्ट्स और कंटेंट देखने के लिए किया जाता है|
अगर आप अपना पहला लैपटॉप खरीद रहे हैं तो हो सकता है कि आप 25 हजार रुपये में या उससे कम में कुछ ऑप्शन खोज रहे हों|
इस कैटेगरी के अधिकतर लैपटॉप एक एचडी पैनल प्रदान करते हैं जो ज्यादा खास नहीं हैं इसलिए अगर पहली बार अपना खुद का लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं, तो हम आपको ऐसे ऑप्शन के लिए सुझाव देंगे जो कि एक FHD पैनल और एक 15.6 इंच बड़ी डिस्प्ले प्रदान करता है जो कही से भी आपके लिए उत्तम होगा|
बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग?
एक लैपटॉप की खासियत उसकी पोर्टेबिलिटी है जो उसको और बेहतर बनाने में मदद करती है लेकिन यह एक बुरा अनुभव भी हो सकता है जब वही पोर्टेबल मशीन पूरे दिन तक न चले हमारे आधे में जाम रुक सकते है यही वजह है कि अपना पहला लैपटॉप खरीदते हुए अच्छी बैटरी लाइफ पर ध्यान देना जरूरी है|
ऐसे ऑप्शन को तलाशें जो कि पूरे दिन की बैटरी लाइफ प्रदान करते हों चार्जिंग एक और चीज है जहां आपको ध्यान देना जरूरी है अधिकतर कंपनियां 25 हजार रुपये में कोई ज्यादा फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट नहीं करते हैं इसलिए अपना पहला लैपटॉप खरीदते हुए आपको ऐसे लैपटॉप की भी तलाश करनी चाहिए जो फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करते हों और यूएसबी टाइप-सी आदि से लैस हों बेहतर है|
बेहतरीन परफॉर्मेंस देना हो?
अगर बात करें तो एक लैपटॉप का इस्तेमाल कई चीजों के लिए किया जाता है जैसे आप काम के लिए इस्तेमाल करते हों, गेम या कंटेंट देखने के लिए तो उन सभी के लिए बेहतर प्रोसेसर बहुत जरूरी है जो कि हर समय काम करे|
इसलिए अपना पहला लैपटॉप खरीदते हुए हमेशा उसी को खोजना चाहिए जिसमें बेहतर प्रोसेसर हो जैसे कि 25 हजार रुपये में एक लैपटॉप खरीदते हुए Intel के पास कुछ बेहतरीन ऑप्शन मिल सकते हैं जैसे सुपरफास्ट 11वीं जनरेशन Intel Celeron N5100 क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस हैं जो अच्छा रहता है|
मेमोरी और स्टोरेज?
ये लैपटॉप हर दम हमारे साथ रहता है सभी कार्य करता है वही काम के अलावा पर्सनल डिवाइस भी है ऐसे में इस डिवाइस में निजी डाटा, स्कूल,कॉलेज प्रोजेक्ट और बहुत कुछ मिलता है जब डाटा तेजी के साथ बढ़ता जाता है तो ऐसे में लैपटॉप ज्यादा स्टोरेज होना भी जरूरी है कम स्टोरेज हमारी फ़ाइल व अन्य को रखने में सक्षम नहीं होंगी|
इसलिए अपना पहला लैपटॉप खरीदते हुए हमेशा कम से कम 8 जीबी RAM और 256GB, 512GB SSD स्टोरेज का ऑप्शन चेक कर सकते हैं बेहतर रहेगा ऐसे में आपको कुछ समय बाद ही ज्यादा स्टोरेज की जरूरत नहीं होगी फिलहाल में आपका काम निकल जायेगा|
पसंद का डिजाइन?
आज के समय में हर चीज़ में बदलाव नये रूप में दिख रहा है वे चाहे एसी में इन्वर्टर रूप में हो या अन्य किसी में भी इसके साथ आज के समय में मोटो और बेरकार दिखने वाले लैपटॉप मार्केट से बाहर हो गए हैं जो वजन बढ़ाने के साथ हमारी ज़रूरत में कार्य में सक्षम भी थे |
वही आज के समय में स्लीक, कलरफुल और लाइट लैपटॉप काफी लोकप्रिय हो गए हैं ऐसे में अगर आप अपना पहला लैपटॉप खरीदने का विचार कर रहे हैं और चाहते हैं कि वह सबसे अलग और स्टाइलिश नजर आए तो उसके लिए आपको काफी डिजाइन देखने होंगे|
आज के समय में प्रीमियम मेटल बॉडी का लैपटॉप काफी स्टाइलिश लगता है जो कि लंबे समय तक इस्तेमाल हो सकते है और लुक कार्य दोनों से लेस है|
लेटेस्ट सॉफ्टवेयर है जरूरी होना चाहिए?
सॉफ्टवेयर अच्छा होना चाहिए इसलिए अपना पहला लैपटॉप खरीदते हुए आपको उस सॉफ्टवेयर को भी चेक करना चाहिए जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते हैं 25 हजार रुपये से कम में अधिकतर लैपटॉप विंडोज का इस्तेमाल करते हैं|
कुछ खास बातें भी हैं, जिन्हें आपको अपना पहला लैपटॉप खरीदते हुए ध्यान रखना चाहिए साथ ही साथ कुछ अन्यत बातों को भी ध्यान में रखना चाहिए जब आप अंधेरे में टाइप करना चाहते हैं तो बैकलिट कीबोर्ड जैसी चीजें जरूरी होती हैं|
एक बड़ा और स्मूथ टचपैड सॉफ्टवेयर इस्तेमाल को भी बेहतर बनाता है। क्लास और ऑफिस में वीडियो कॉल के लिए बेहतर, हाई रेजॉल्यूशन वाले वेबकैम की जरूरत होती है|
उसके अलावा आपको यह भी चेक करना होगा कि क्या उस नए लैपटॉप में वे सभी पोर्ट हैं जिनकी आपको जरूरत होगी|
FAQ-
प्रश्न 1)- लैपटॉप कहा से खरीदना ठीक रहता है ऑनलाइन या ऑफलाइन?
उत्तर -आज ऑनलाइन का जमाना है सभी काम ऑनलाइन हो रहे है सभी कंपनी भी ऑनलाइन स्टोर ले आई है ऑफर दे रही है आप ऑनलाइन ख़रीदे छूट भी मिल जाते है वही ऑफलाइन में छूट ना के बराबर होते है|
Post a Comment