Laptop को शटडाउन करना क्यो ज़रूरी है? जानकर हो जायेगे हैरान?
Laptop को शटडाउन करना क्यों है जरूरी, प्राइवेसी से लेकर बैटरी से जुड़ी ये बाते आपको कर देगी हैरान?
लैपटॉप को शटडाउन सही से करना अत्यंत आवशयक है लैपटॉप को बंद करने के लिए शटडाउन और स्लीप मोड का ऑप्शन मिलता है जो अच्छा है वही बहुत से यूजर्स को बार-बार डिवाइस ऑन करना एक झंझट भरा काम लगता है|
ऐसे में यूजर डिवाइस को हर बार स्लीप मोड पर रखना पसंद करते हैं हालांकि यूजर को ऐसा न करने की ही सलाह दी जाती है डिवाइस की बैटरी लाइफ से लेकर डेटा की सुरक्षा के लिए लैपटॉप शटडाउन करना जरूरी है जो कार्य हमें करना ही चाहिए|
लैपटॉप की बैटरी लाइफ से लेकर डेटा की सुरक्षा के लिए डिवाइस को शटडाउन करना जरूरी है आप भी उन यूजर्स में से हैं जो अपने काम की सहूलियत के लिए लैपटॉप को स्लीप मोड पर रखना पसंद करते हैं अगर हां तो ये आर्टिकल आपके लिए एक नई जानकारी वाला साबित हो सकता है अगर आपको जानना है लैपटॉप को शटडाउन करना क्यों ज़रूरी है तो लेख महत्वपूर्ण होगा|
लैपटॉप बंद करने के लिए यूजर को स्लीप और शटडाउन जैसे मोड मिलते हैं हालांकि, स्लीप मोड भी यूजर के लिए एक काम का मोड है, लेकिन लैपटॉप को शटडाउन करने की आदत बहुत सी वजहों से जरूरी मानी जाती है जो आपको आज के लेख मे मिलेगा|
लैपटॉप को क्यों करना चाहिए शटडाउन
बैटरी?
बैटरी मुख्य पार्ट होती है लैपटॉप का जो इसको पावर देना व बैकअप का काम करती है लैपटॉप को स्लीप मोड पर रखते हैं तो समझने की जरूरत है कि डिवाइस की बैटरी इस मोड पर एक्टिव रहती है इस मोड पर हर बार डिवाइस को एक्टिव रखते हैं तो लैपटॉप की बैटरी ड्रेन होने की परेशानी आ सकती है जो अच्छा नहीं है|
एक समय सीमा के उपरांत यानि 300 चार्ज साइकल पूरा होने के बाद लैपटॉप की बैटरी लाइफ शॉर्ट होना शुरू हो जाती है ऐसे में शटडाउन मोड पर ही बैटरी को ड्रेन होने से बचाया जा सकता है। इसी तरह एक्टिव डिवाइस का मतलब डिवाइस का लगातार चलते रहने से जल्दी गर्म होना। लैपटॉप की लंबी लाइफ के लिए भी डिवाइस को शटडाउन मोड पर रखना जरूरी है|
प्राइवेसी?
लैपटॉप को स्लीप मोड पर रखने से आपके समय की बचत तो हो सकती है लेकिन इसकी आपकी प्राइवेसी को खतरा हो सकता हैजो बिल्कुल भी अच्छा नहीं है आपके लिए इसलिए आप स्लीप मोड पर सारा डेटा को सुरक्षित नहीं रख सकते हो|
आज के इस डिजिटली युग मे कई सारी समस्याएं भी उत्पन्न हो गई है साइबर अटैक के बढ़ते मामलों को देखते हुए लैपटॉप को शटडाउन करना एक समझदारी वाला काम माना जा सकता है आपको हमेशा दिमाग़ से सोचना है बंद लैपटॉप के साथ जानकारियों को चुरा पाना हैकर्स के लिए एक मुश्किल काम हो सकता है ये बात सोचना है|
डिवाइस की परफोर्मेंस?
आपको हमेशा लैपटॉप को स्लीप की जगह शटडाउन मोड पर रखने की सलाह इसलिए भी दी जाती है क्योंकि ऐसा करने से लैपटॉप की परफोर्मेंस को बेहतर रखा जा सकता है वे बेहतर कार्य करता है लैपटॉप को स्लीप मोड पर डालने के बाद डिवाइस की परफोर्मेंस स्लो हो जाती है|
ऐसा होने की वजह लैपटॉप पर ऑन कुछ फाइल्स हो सकती हैं, जो एक्स्ट्रा प्रोसेसिंग पावर लेती हैं इसके अलावा लैपटॉप में रन होने वाले प्रोग्राम भी मेमोरी का इस्तेमाल कर सकते हैं| लैपटॉप शटडाउन करने के साथ ही बैकग्राउंड में रन होने वाले सारे प्रोग्राम्स बंद हो जाते हैं, जिसकी मदद से डिवाइस की परफोर्मेंस पर नेगेटिव इफेक्ट नहीं पड़ता|
पावर सर्ज?
बिजली का बढ़ना यानी पावर सर्ज पर किसी का कंट्रोल नहीं हो सकता है पावर सर्ज के साथ लैपटॉप को नुकसान पहुंचने का डर रहता है यूजर का जरूरी डेटा का भी नुक्सान हो सकता है|
डिवाइस को स्लीप मोड पर रखने की आदत है तो पीसी को पावर सर्ज के कारण नुकसान पहुंच सकता है ऐसे में डिवाइस को शटडाउन मोड पर बंद करने से एक बड़े खर्चे को टाला जा सकता है आप ऐसा करें|
प्रोडक्टिविटी?
लैपटॉप को स्लीप मोड पर रखने से डिवाइस पर सारे टैब्स एक्टिव रहते हैं जिसका प्रभाव आमतौर पर यूजर की प्रोडक्टिविटी पर भी इसका असर पड़ता है| वहीं जब लैपटॉप को शटडाउन मोड पर बंद किया जाता है तो सारे टैब्स, विंडोज, फाइल्स को एक नया स्टार्ट मिलता है, सारा पुराना डेटा क्लियर होने के साथ प्रोडक्टिविटी बढ़ती है जो लैपटॉप की लाइफ व इंटरनल सिस्टम के लिए अच्छा है|
FAQ-
CONCLUSION-
|
Post a Comment