मोबाइल धीमी गति से चार्ज समस्या||ऐसे करें तेज मोबाइल चार्ज?
मोबाइल धीमी गति से चार्ज समस्या?
आज के समय मे हम मोबाइल का अधिक इस्तेमाल करते है जिससे मोबाइल की बैटरी जल्दी समाप्त हो जाती है और हमारे कुछ ज़रूरी काम छूट जाते है यदि आप तेज से अपने फोन को चार्ज करने में रुचि रखते हैं आउट टिप्स की चाह रखते है तो यहां हम आपको कुछ तरीके बताने वाले है|
आप इस तरह की टिप्स जैसे- हमेशा यह सुनिश्चित करके शुरुआत करें कि चार्ज करते समय आपके फोन में सबसे मजबूत विद्युत प्रवाह हो और बैटरी जल्दी चार्ज हो जाएगी इसके अलावा चार्ज करते समय फोन द्वारा उपयोग की जाने वाली बिजली को भी कम से कम करें|
अपने फोन को लगातार चार्ज करना हमें परेशान करता है,क्योंकि अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो हमारा फोन डिस्चार्ज हो जाएगा। वैसे तो आजकल कंपनियां बेहतर बैटरी लाइफ वाले फोन ला रही है। फिर भी यह संभावना है कि अगर आप रात के लिए बाहर जा रहे हैं तो आपको शाम को अपने फोन को चार्ज करने की जरूरत होगी|
ऐसे में आपकी सबसे बड़ी परेशानी ये होती है कि आप अपने फोन को फास्ट कैसे चार्ज करें मोबाइल धीमी गति से चार्ज समस्या तो ये आर्टिकल जानकारी टिप्स देगा और आपका समय भी बचायेगा ऐसे कुछ टिप्स, ट्रिक्स और गैजेट हैं जो चार्जिंग अनुभव को बेहतर बना सकते हैं। आज हम आपको ऐसे 5 टिप्स के बारे में बताते है इसलिए लेख को पूरा अंत तक पढ़े जिससे आधी अधूरी जानकारी ना मिले अधूरा ज्ञान अच्छा नहीं जानते है|
आप एक पोर्टेबल चार्जर में निवेश करें?
जो लोग बार-बार इस पपरेशान रहते हैं कि उन्हें कभी भी बाहर जाना पड़ सकता है तो वह पोर्टेबल चार्जर में निवेश कर सकते है ये अच्छा होगा|
पोर्टेबल चार्जर पावर बैंक सामान्यत्या एक बड़ी बैटरी है जिसे आप प्लग इन कर सकते हैं और पहले से चार्ज कर सकते हैं, ताकि आप इसे अपने पर्स, ब्रीफकेस या बैकपैक में रख सकें और चलते-फिरते अपने मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए इसका उपयोग कर सकें|इसमें कई सारे पोर्टेबल ब्रांड आते है आप कुछ जैसे ambrane ब्रांड इस्तेमाल कर सकते है जो अच्छा खासा बैकअप सुविधा प्रदान करते है|
एयरप्लेन मोड पर स्विच करें?
आप एयरोप्लेन मोड काफ़ी बचत करता है बैटरी सेव करने मे यदि आप अपने फोन को चार्ज करते समय किसी ऐप का उपयोग करना ही चाहते हैं, तो इसे एयरप्लेन मोड में रखें बेहतर रहता है|
आपके द्वारा किया गया कोई भी अपडेट या आपके द्वारा लिखे गए ईमेल ऑनलाइन वापस आने पर देखे जाएंगे, लेकिन इस बीच, अगर आप फोन का कम इस्तेमाल करेंगे तो आपका फोन तेज़ी से चार्ज होगा कोई दिक्कत नहीं है|
चार्ज करते समय अपने फोन का उपयोग न करें?
अक्सर देखा गया है कि लोग मोबाइल चार्ज के समय लोग इसको इस्तेमाल करते है बात चीत करते है वीडियो देखते है वैसे फ़ोन की सबसे बड़ी बिजली खपत आपकी स्क्रीन में होती है|अगर आप किसी महत्वपूर्ण कॉल की उम्मीद कर रहे हैं और फ़ोन बंद नहीं कर सकते हैं, तो चार्ज होने तक उसे इस्तेमाल न करें ये कई बार इस्तेमाल करते है तो बैटरी फट भी सकती है आप चार्ज के दौरान इस्तेमाल करने से बचे|
फोन को ऑफ करके करें चार्ज?
ये तरीका मेरा पसंदीदा है मै इस तरीके से चार्ज करके मोबाइल को कम समय मै चार्ज कर लेता हूँ अगर आप अपने फोन के बिना काम चला सकते हैं तो उसे बंद कर दें|और फिर चार्ज करें यह इसे चल रहे कार्यों या कनेक्टिविटी के लिए किसी भी ऊर्जा का उपयोग करने से रोकता है इसलिए बिजली का हर हिस्सा बैटरी में चला जाता है तो आप बंद करके साथ ही रात मै कभी भी बैटरी लगा कर चार्ज ना करें वैसे तो आजकल के मोबाइल मै आटोमेटिक बैटरी डिसकनेक्ट हो जाती है सप्लाई से|
डॉयरेक्ट प्लग से करें चार्ज?
जानते है मोबाइल निर्माता और यूएसबी पीढ़ी के आधार पर, USB पोर्ट आमतौर पर 1 और 2.1 एम्पियर के बीच आउटपुट देते हैं। इसलिए, अगर आप फोन का ऑरिजनल चार्जर का उपयोग करके अपने फोन को दीवार सॉकेट में प्लग करते हैं तो यूएसबी पोर्ट एम्परेज बहुत कम है|
अगर आपके पास नई पीढ़ी का आईफोन या एंड्रॉइड फोन है, तो संभवतः आपके चार्जर में फास्ट-चार्जिंग तकनीक भी इनबिल्ड होगी जो 40 मिनट मै मोबाइल को फुल चार्ज कर सकता है|
FAQ-
प्रश्न 1)- मोबाइल को कैसे चार्ज करें?
उत्तर-आप मोबाइल को अपने ही चार्जर से इस्तेमाल करें और इससे बैटरी लाइफ बढ़ती है|
CONCLUSION-
इस लेख मे आपको बताया मोबाइल धीमी गति से चार्ज समस्या अगर है तो आप जो उपरोक्त तरीके बताये है उनका पालन करें और पसंद आये तो लेख दोस्तों मे शेयर करें जिससे और लोगो को भी ये जानकारी से कुछ लाभ हो|
Post a Comment