मोबाइल गर्म हो रहा है तो क्या करें
मोबाइल गर्म हो रहा है तो क्या करें?
आज के समय मे मोबाइल मे सभी जानकारिया प्राप्त हो जाती है शिक्षा से सम्बंधित हो या कोई भी तकनीक वीडियो को देखना हो इसके आलावा सोशल प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम मे नवयुवा लोग अधिक समय बिता रहे है वे दिन भर लगे रहते है वही बच्चे मोबाइल पर छिपे रहते है|
गेम खेलने मे इन्ही सभी कारणों के चलते है मोबाइल गर्म हो जाता है अगर देखे तो मोबाइल गर्म होने के पीछे कारण केवल अधिक इस्तेमाल नहीं होता है कुछ अन्य कारण भी है जिम्मेदार मोबाइल की ब्राइटनेस बढ़ना, इंटरनल मेमोरी भर गई है तो अब सवाल उठता है मोबाइल गर्म हो रहा है तो क्या करें आज के इस लेख मे सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी तो बिना किसी देरी के जानते है|
फोन क्यों होता है ओवरहीट?
अगर बात करें तो फोन के ओवरहीट होने की कुछ सामान्य वजहें हो सकती हैं अगर स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं या डिवाइस को डायरेक्ट हीट वाली जगह रखते हैं तो डिवाइस ओवरहीट हो जाता है आपको नीचे लेख मे कई सारे उपाय बता रहे है जो जानने ज़रूरी है आप मोबाइल को गर्म होने से बचाना चाहते हो|
स्मार्टफोन ओवरहीट होने पर क्या करें?
1- फोन का कवर
आज के समय मे काफ़ी लोग मोबाइल को धूल मिट्टी से बचाने के लिए कवर करते है जिससे वे ख़राब ना हो स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हुए अगर डिवाइस गर्म लग रहा है तो सबसे पहले डिवाइस के कवर को निकाल दें|
कवर की वजह से फोन और गर्म हो सकता है कई सारे मोटे कवर से हीट होता है मोबाइल|फोन का इस्तेमाल कुछ समय के लिए न करें या जरूरी है तो बिना कवर के ही करें ये गर्म होने की समस्या से निजात दिला सकता है|
2-ऐरोप्लेन मोड?
फोन इस्तेमाल करते हुए गर्म महसूस हो रहा है तो डिवाइस मोबाइल की कुछ मेन सेटिंग्स को तुरंत ऑफ करें फोन में डेटा, ऐरोप्लेन मोड, लोकेशन, ब्लूटुथ, जीपीएस को तुरंत ऑफ कर दें इससे भी गर्म होता है|
3-ब्राइटनेस कम करें?
फ़ोन मै ब्राइटनेस रखने से बैटरी तो अधिक खर्च होती है साथ ही गर्म होने की शिकायत मिलती है फोन के टेम्परेचर को कम रखने के लिए आपको सबसे पहले अपनी स्क्रीन ब्राइटनेस को ऑप्टिमाइज करना होगा ना कम ना अधिक मध्यम रखे|
आजकल कई स्मार्टफोन्स ज्यादा ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आते हैं जब जरूरत नहीं हो तो आपको इसे कम रखने की जरूरत है क्योंकि इससे भी फोन गर्म होता है और बैटरी जल्दी खत्म होती हैआप इस बात का ख्याल रखे|
4-कम करें गेम या इस्तेमाल बंद करें?
गेम काफ़ी बैटरी खाता है साथ ही इससे गर्म होने का डर भी रहता है आजकल कई लोग फोन को गेम खेलने के लिए भी यूज करते हैं|
मिड रेंज और लो बजट वाले स्मार्टफोन्स में हैवी गेम खेलने से फोन गर्म होने लगता है. इससे बचने के लिए आपको घंटों हैवी गेम खेलने से बचना चाहिए. इसके अलावा सीधे सनलाइट में फोन को यूज करने से बचें ये अच्छा रहेगा|
5-ज़रूरी ना होने वाली ऐप बंद करें?
आज के समय में मौजूदा कई सारी ज़रूरी व गैरज़रूरी ऐप है जिनसे मोबाइल गर्म हो सकता है अगर फोन में बहुत ज्यादा ऐप्स भी मौजूद हैं तो आपका फोन गर्म हो सकता है क्योंकि कई ऐप्स बैकग्राउंड में काम करते रहते हैं और प्रोसेसर का यूज होता रहता है. इस वजह से फोन के बैकग्राउंड ऐप्स को क्लीन करते रहें और गैर-जरूरी ऐप्स को फोन से डिलीट कर दें जिससे स्टोरेज भी बढ़ जाएगी|
6-ओरिजनल चार्जर इस्तेमाल करें?
अक्सर बहुत सारे लोग जाने अनजाने में किसी अन्य का चार्जर अपने मोबाइल के लिए इस्तेमाल करते है अपने स्मार्टफोन को हमेशा ओरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए क्योंकि बाजार में मिलने वाले डुप्लीकेट चार्जर फोन को गरम यानी ओवरहीट करते हैं|
और इसके साथ बैटरी लाइफ भी कम कर देते हैं इसलिए मोबाइल को कम्पनी के दिए ओरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करे इससे बैटरी लम्बी चलती है और गर्म भी मोबाइल नहीं होता है|
7-सॉफ्टवेयर को अपडेट करें?
अगर आपका स्मार्टफोन काफी पुराना है और बार बार गरम हो रहा है तो आपको अपने स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट कर लेना चाहिए क्योंकि कई बार सॉफ्टवेयर की वजह से भी फोन बार बार गर्म होता है|
पुराने सॉफ्टवेयर सही से काम नहीं कर पाते हैं जिसकी वजह से फोन ओवरहीट होने लगता हैआपको एक समय पर अपडेट करें|
8-इंटरनल मेमोरी को खाली रखे?
एंड्राइड मोबाइल की इंटरनल मेमोरी फुल हो जाने की वजह से भी फोन गर्म होता है ऐसे में आपको अनचाही फाइल को इंटरनल स्टोरेज से हटा देना चाहिए या फिर इंटरनल मेमोरी में मौजूद फाइल्स को आप SD कार्ड में मूव कर सकते हैं|
यदि आपके मोबाइल का इंटरनल स्टोरेज फ्री रहेगा तो आपका मोबाइल गर्म नहीं होगा और इसके साथ स्मार्टफोन स्मूथ चलेगा इसलिए इंटरनल मोबाइल मेमोरी अधिक हो वही मोबाइल ले क्यूंकि कम स्टोरेज जल्दी भर जायेगा व हीट होगा|
इन सेटिंग्स को ऑफ करने के साथ ही डिवाइस की बैटरी को सेव किया जा सकता है|
तेज धूप?
फोन ज्यादातर स्थितियों में सनलाइट के डायरेक्ट कॉन्टेक्ट में रहने की वजह से ओवरहीट होता है ऐसे में आउटडोर में डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो फोन को धूप से बचाएं ये बेहतर है|
कैश फाइल्स?
फोन ओवरहीट हो रहा है तो डिवाइस की स्टोरेज को कुछ कम कर सकते हैं। फोन की सेटिंग्स में जाकर कैश फाइल्स को क्लीन कर सकते हैं|
इसके अलावा फोन के उन ऐप्स को तुरंत रिमूव करें जो आपके लिए काम की नहीं रह गई हैं प्रयोग में बिल्कुल भी नहीं है|
ध्यान रहे अगर फोन ओवरहीट हो रहा है तो ऐसे समय में फोन को चार्ज करने की गलती भूलकर भी न करें ये अच्छा नहीं है|
चार्जिंग के समय रखे ख्याल?
चार्जिंग सही महत्वपूर्ण होती है इसलिए फोन को गलत तरीके से चार्ज करने पर भी ये गर्म हो जाता है अगर आपका फोन भी चार्जिंग के समय काफी गर्म हो जाता है तो आपको हाई-क्वालिटी चार्जर यूज करने की जरूरत है|
इसके अलावा अगर आपका फोन लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट नहीं है तो उसे अपडेट कर लें ठीक रहेगा|
FAQ-
प्रश्न 1)- फोन का तापमान कैसे कम किया जाता है?
उत्तर- मोबाइल कवर को हटाए, सारी रात चार्ज ना करें आदि|
प्रश्न 2)- मोबाइल में अन्य मोबाइल चार्जर इस्तेमाल कर सकते है?
उत्तर- आपको अपने मोबाइल के साथ आये चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए अन्य मोबाइल का चार्जर लगाने से बैटरी ख़राब हो सकती है|
CONCLUSION-
आज के इस लेख मे आपको बताया गया है कि मोबाइल गर्म हो रहा है तो क्या करें तो आपको मोबाइल को कम स्टोर फ़ाइल रखे, गेम को अधिक ना खेले और ब्राइटनेस कम करें आदि|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment