मुझे अपना फोन साफ करने के लिए क्या करना होगा?
मुझे अपना फोन साफ करने के लिए क्या करना होगा?
जब बात सफाई क्लीनिंग की आती है तो फ्रिज, वाशिंग मशीन और एसी आते है जिनकी समय समय सर्विस होनी करनी अत्यंत आवशयक है जिससे वे बेहतर परफॉरमेंस दे अगर बात करें फ़ोन भी हमारे लिए आज सबसे ज़रूरी है इसके बिना हम रह नहीं सकते है इसलिए समय समय इसकी मरम्मत ज़रूरी है व कुछ सफाई भी फ़ोन में पानी से बचाना ज़रूरी है एक बून्द भी ख़राब कर सकती है|
फ़ोन के स्पीकर में मिट्टी चले जाने से आवाज कम हो जाती है डिस्प्ले पर मिट्टी दिखने में समस्या होती है फिर भी हमको कुछ सावधानियों को पालन करना चाहिए Smartphone की सफाई के लिए भूल कर भी न करें इन चीजों का इस्तेमाल, क्लीनिंग के लिए अपनाएं ये तरीका स्मार्टफोन को एक बार खरीद लेने के बाद महीनों और सालों तक इसका इस्तेमाल किया जाता है|
ऐसे में डिवाइस की सफाई भी मायने रखती है। ऐसे में स्मार्टफोन को क्लीन करने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए कई बार यूजर को डिवाइस की सफाई का सही तरीका मालूम नहीं होता और वह फोन की सफाई के लिए गलत चीजों का इस्तेमाल कर बैठते है और समस्या हो जाती है|तो अब सवाल आता है मुझे अपना फ़ोन साफ करने के लिए क्या करना होगा ये ज़रूरी है|
मोबाइल को साफ करने के तरीके?
स्मार्टफोन को एक बार खरीद लेने के बाद महीनों और सालों तक इसका इस्तेमाल किया जाता है ऐसे में डिवाइस की सफाई भी मायने रखती है ऐसे में स्मार्टफोन को क्लीन करने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए जो ज़रूरी है ----
स्मार्टफोन को क्लीन करने के लिए कौन-से टूल्स का करना चाहिए इस्तेमाल- कॉटन स्वैब, पेपर टॉवल, टूथपिक, माइक्रोफाइबर क्लोथ आदि|
स्मार्टफोन को क्लीन करने के लिए कौन-से टूल्स का नहीं करना चाहिए इस्तेमाल- सेफ्टी पिन, सुई, ईयरिंग्स, वेट वाइप्स, एल्कोहल, लिक्विड क्लीनर, तेज धारदार हथियार, गीला कपड़ा, मेटल, टूथब्रश आदि|
स्मार्टफोन को कैसे करें क्लीन?
मोबाइल को क्लीन करने से पूर्व हमें सावधानी व जानकारी का पता होना चाहिए आपको स्मार्टफोन की स्क्रीन और दूसरे पार्ट्स की सफाई के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं|
माइक्रोफाइबर कपड़े से फोन के पार्ट्स की सफाई करते हैं तो डिवाइस की स्क्रीन पर स्क्रैच आने का खतरा नहीं होता है और ये आपके गेरजरूरी खर्चो को भी कम करता है|
आपका डिवाइस ड्राई कपड़े से साफ नहीं हो रहा है तो गर्म पानी से कपड़े को हल्का गीला कर, पानी निचोड़ लेने के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे क्लीन अच्छा हो जायेगा हालांकि, ऐसा कर रहे हैं तो पहले से ज्यादा सावधानी बरतने की भी जरूरत होगी ध्यान रहे स्मार्टफोन के पोर्टस को इससे कोई नुकसान न पहुंचे व मरम्मत खर्च ना बढ़े|
स्मार्टफोन के पार्ट्स को करें क्लीन
क्लीनिंग सही तरीके से होना ज़रूरी है स्मार्टफोन को क्लीन करने के दौरान डिवाइस के पोर्ट्स का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है स्मार्टफोन के पोर्टस डिवाइस का नाजुक पार्ट्स होते हैं ऐसे में पोर्ट्स को क्लीन करने का एक खास तरीका ही होना चाहिए ----
सबसे पहले स्मार्टफोन के पोर्ट्स पर जमी गंदगी को हटाने के लिए टूथपिक को इनसर्ट करना होगा|
अब टूथपिक के शार्प वाले हिस्से से पोर्ट को सर्कुलर मोशन में क्लीन करना होगा सावधानीपूर्वक|
आपको सावधानी से जमी हुई गंदगी को धीरे-धीरे कर बाहर करना होगा|
दूसरी बार में क्लीनिंग के लिए टूथपिक के साथ कॉटन स्वैब का इस्तेमाल करना होगा|
कॉटन स्वैब वाले टूथपिक से भी डिवाइस के पोर्ट को सर्कुलर मोशन में क्लीन करना होगा|
पोर्ट से सारी गंदगी निकल जाने तक इसी तरीके से क्लीनिंग कर सकते हैं ये उत्तम रहेगा|
FAQ-
प्रश्न 1)- मोबाइल की क्लीनिंग के दौरान क्या सावधानी बरते?
उत्तर- मोबाइल को किसी गीले कपडे से ज़्यादा साफ ना करें जिससे पानी प्रवेश ना करें|
CONCLUSION-
इस लेख में बताया मुझे अपना फोन साफ करने के लिए क्या करना होगा तो ऊपर तरीके को सही से पालन करें जानकारी ना होने पर ना करें पानी से बचाये और प्रॉपर टूल लगाए आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment