Old car sell tips? नये दाम मे बिक जाएगी पुरानी कार जाने ये टिप्स?
Old Car sell Tips: बेचना चाहते हैं अपनी पुरानी कार? अपनाये ये टिप्स?
पुरानी कार हो जाने पर उसमे काफ़ी मरम्मत खर्च बढ़ जाता है भारत में पुरानी कार को बेचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है हालांकि अंत तक आते-आते कार की अच्छी कीमत जरूर मिल जाती है क्यूंकि कई सारे ऑप्शन दिख जाते है|
यह कुछ हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपनी कार को बेचने के लिए क्या चुनते हैं ज्यादातर मामलों में कार को बेचने की पूरी प्रक्रिया में लंबा समय लग जाता है जिस कारण से लोग बचते है|
इस समय पुरानी गाड़ियों को बेचना बेहद आसान हो गया है कई सारी कंपनीया इस कार्य को कुछ ही घंटो मे कार्य को बिकवाने मे सहायता कर रही है आप इस अपने किसी परिचित या फिर ऑनलाइन माध्यम से बेच सकते हैं|
इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं अपनी पुरानी गाड़ी को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन कैसे बेच सकते हैं ऑनलाइन मे भरोसेमंद काफ़ी ब्रांड है cars24, spinny जो आपकी कार का अच्छा मूल्य काफ़ी आसानी से बिकवा देती है तो अगर आपको पूरी जानकारी चाहिए तो लेख को अंत तक पढ़े|
ऑनलाइन तरीके से बेचें अपनी पुरानी कार?
पुरानी कार मार्केट में डील करने वाली कंपनियां सीधे तौर पर भी आपकी गाड़ी खरीदने का विकल्प देती हैं इसके लिए आपको गाड़ी के डिटेल्स भरने होंगे जिसके बाद उस गाड़ी की ट्रू वैल्यू बतायी जाएगी ये प्रक्रिया 1 घंटे या उससे अधिक भी हो सकती|
अच्छी बात यह है कि अगर आप अपनी गाड़ी बेचते हैं तो इन एप के माध्यम से आपको कुछ ऑफर्स भी मिल सकते हैं उन ऑफर्स को अप्लाई करने के बाद आपकी गाड़ी की असल कीमत बतायी जाएगी|
अगर आप उस कीमत से संतुष्ट होते हैं तो आप आगे का प्रॉसेस फॉलो करके अपनी को अच्छे दामों में बेच सकते हैं हाँ ये तय है कीमत अच्छी ही मिल जाती है|
इन फोन एप की ले सकते हैं मदद?
भारत में इस समय ऐसे कई ऑनलाइन एप मौजूद है जिसके माध्यम से आपके पुरानी गाड़ी की सही कीमत लग सकती है हानि नहीं होती है इन एप में OLX, Car 24, Spinny जैसे तमाम एप्लीकेशन हैं जो यूज्ड कारों में डील करने के लिए जाने जाते हैं जहाँ अच्छा मूल्य आपको प्राप्त हो जाता है|
कार डीलर को बेचें कार?
ये आपके ऊपर निर्भर करता है आपने अपनी कार अच्छी तरह से मेंनटेंन की है तो आप अपनी कार को डीलरों के पास लेकर जाएं इससे आपको कई ऑफर प्राप्त होंगे व मूल्य भी अच्छा मिलेगा|
जिसके जरिए आप अपनी पसंद की रकम पर कार को बेच सकते हैं डीलर के पास जानें से आपकी ब्रिकी की व्यवस्था से लेकर आरटीओ में इसे स्थानांतरित कराने का पूरा काम उनका होता है आपको चिंता नहीं करनी होती है|
इस तरीके से जल्दी बिक जाएगी आपकी कार?
अगर आप काफी ज्यादा जरूरतमंद हैं तो आप अपनी गाड़ी की कीमत करके उसे जल्दी बेच सकते हैं मार्केट वैल्यू से सस्ती गाड़ियों की डिमांड सबसे अधिक होती है। हर कोई कम कीमत में अच्छी गाड़ी की तलाश करता है आप कार डीलर से व्यक्तिगत मिलकर बेच सकते है तुरंत ही पैसा मिल जाता है|
Post a Comment