पॉलिटेक्निक क्या है|polytechnic kya hai|
Polytechnic kya hai?
आज के समय मै हर स्टूडेंट तकनीकी कोर्स कर रहा है जिससे वे अपने जीवन मे सफल करियर बना सके वही कई लोग पॉलिटेक्निक के बारे मे सोचते है वैसे आमतौर से पॉलिटेक्निक कोर्स करने के बाद आप एक जूनियर इंजीनियर भी बन सकते है तो यहां लेख मे पॉलिटेक्निक क्या है ये वाकई मे बहुत से लोगो के लिए एक शानदार करियर ऑप्शन है तो कैसे है ये जानेगे|
पॉलिटेक्निक क्या है?
आमतौर से पॉलिटेक्निक एक डिप्लोमा कोर्स होता है जो 2से 3 साल तक होता है वैसे ये कोर्स लोगो 12वीं शिक्षा पूरी करने के बाद इंजीनियरिंग शानदार करने का मौका भी देता है ये टेक्निकल कोर्स होता है जो पॉलिटेक्निक के नाम से जाना जाता है इस पॉलिटेक्निक का संचालन भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के द्वारा भी किया जाता है अगर बात करें तो ये कोर्स कई क्षेत्र मे ज़रूरी कॉलेज और स्कील देने मे डिज़ाइन किये जाते है|
पॉलिटेक्निक क्या होता है?
वैसे ये पॉलिटेक्निक एक डिप्लोमा कोर्स होता है ये डिप्लोमा प्रोग्राम के तहत टेक्निकल कोर्स किये जाते है ये काफ़ी मशहूर कोर्स होता है इस डिप्लोमा से आप इंजीनियरिंग करके किसी मे अच्छे सरकारी विभाग मे या रेलवे मे जूनियर इंजीनियर पद पर काम कर सकते है यदि आप gov द्वारा आयोजित परीक्षा को पास कर जाते है|
पॉलिटेक्निक का फुल फॉर्म?
वैसे पॉलिटेक्निक दो शव्दो से मिलकर बना होता है पॉली जिसका सामान्यतया अर्थ संस्थान से होताहै और टेक्निक जो टेक्नोलॉजी से सम्बंधित जुडा होता है इसलिए ये पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट एक शैक्षिक संस्थान होता है जो टेक्निकल मे आपके कई सारे विषयो की जानकारी देता है|
पॉलिटेक्निक कोर्स करें?
अगर बात करें तो इस डिप्लोमा या पॉलिटेक्निक को करने मे बीटेक और एम.टेक की तुलना मे कम फीस व समय भी कम लगता है इस कोर्स के उपरांत आपके समक्ष बहुत सारे भविष्य के ऑप्शन मौजूद होते है यही कारण ये कोर्स आज के समय मे इतना खास बन चुका है स्टूडेंट के जीवन मे|इन पॉलिटेक्निक संस्थानों मे प्रवेश हेतु उम्मीदवारों को सम्बंधित कॉलेज के कुछ नियम का पालन करना पड़ता है कुछ पॉलिटेक्निक संस्थान छात्रों को 10 से 12वीं कक्षा के अंको के आधार पर प्रवेश करवाता है कुछ संस्थन entrance एग्जाम भी लेते है इनके आधार पर मेरिट मे जो बेस्ट स्टूडेंट होते है वे चयन कर लिए जाते है|
पॉलिटेक्निक का entrance कैसे क्लियर करें?
जो स्टूडेंट अपनी 10वीं 12वीं की पढ़ाई को पूरा कर चुके है वे पॉलिटेक्निक का आवेदन करने के लिए योग्य होते हो जाते है जिसको कॉमन Entrance Test (सीईटी) भी कहा जाता है अगर आपकी अच्छी तैयारी हो जाती तो सम्भावना अधिक है आप कॉलेज मे प्रवेश आसानी से कर सकते है|
काउंसलिंग & कॉलेज सिलेक्शन फॉर स्टूडेंट्स?
जो स्टूडेंट परीक्षा मे पास हो जाते है उन उम्मीदवारो को पास के केन्द्रो मे एडमिशन प्रक्रिया को पूरा करने हेतु बुलाया जाता है अब काउंसलिंग के दौरान पसंदीदा कॉलेज और कोर्स की लिस्ट बनानी होंगी उस लिस्ट को ज़रूरी दस्तावेजों मे शामिल करना होगा रैंक के अनुसार कॉलेज का आवेदन कार्य करता है|
पॉलिटेक्निक कोर्स लिस्ट?
1- civil Engineering
2- automobile Engineering
3- package Engineering
4- Architecture course
5- Textile Technology
6- Petrochemical Engineering
7- Computer Enginnering
8- Mining Engineering
9- Printing Technology
10- Mass Communication
11- Mechanical Engineering
12- Aircraft Maintainance Engineering
13- Information Technology
भारत मे सबसे उच्च कॉलेज?
1- Yamuna polytechnic for Engineering, yamuna nagar, Haryana
2- Anhuman Polytechnic, Nagpur
3- Chotu Ram polytechnic, rohtak
4- Angel, Polytechnic, mumbai
5- Government Polytechnic
6- kalinga polytechnic, bhubneshwar
7- Government polytechnic, mumbai
पॉलिटेक्निक को करने के फायदे?
1- ये पॉलिटेक्निक को करने के बाद डिग्री का रास्ता साफ हो जाता है|
2- आप किसी भी सरकारी क्षेत्र या प्राइवेट मे इंजीनियर पद को पाने के लिए आवेदन फॉर्म fill कर सकते है|
3- वही पॉलिटेक्निक छात्र बीटेक के दूसरे वर्ष मे प्रवेश आसानी से ले सकता है|
4- पॉलिटेक्निक कल करने के बाद यह इंजीनियरिंग डिग्री मे समय भी बचाता है|
5- ये पॉलिटेक्निक के बाद आपको सम्मान मिल जाता है समाज मे लोग इंजीनियर साहब बोलने लगते है|
पॉलिटेक्निक के कोर्स की फीस?
वैसे पॉलिटेक्निक की फीस संस्थानों द्वारा तय की जाती है छोटे संस्थानों मे वार्षिक शुल्क 20000 से 50000 रुपये होता है जबकि अधिकतम शुल्क 35000, से 60000 के बीच मे होता है|
वही सरकारी संस्थानों मे प्रवेश परीक्षा के बाद का शुल्क 6000 से 3000 रुपये हर वर्ष लिया जाता वही ज़्यादा से ज़्यादा शुल्क 20000 से 70000रुपये प्रतिवर्ष होता है|
पॉलिटेक्निक के बाद क्या करें?
पॉलिटेक्निक के उपरांत उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग के क्षेत्र मे कई सारे ऑप्शन मिल जाते है वे अगर सरकारी नौकरी मे पद बढ़ाना चाहते है तो बीटेक कर सकते है यदि mtech, के रास्ते साफ हो जाते है कुछ बड़े बड़े कॉलेज मे बीटेक को करने के लिए Entrance देना पड़ता है|
FAQ-
प्रश्न 1)-पॉलिटेक्निक करके जॉब कौन कौन सी मिल जाती है?
उत्तर- सरकारी और प्राइवेट सेक्टर मे मिल जाती है|
Post a Comment