परीक्षा मे अच्छे अंक कैसे लाये?

 परीक्षा मे अच्छे अंक कैसे लाये?


परीक्षा का नाम आते ही हर स्टूडेंट के मन मे दिमाग़ मे ये चिंता आने लगती है अब कैसे तैयारी करें और जिससे हम अच्छे अंको से पास हो जाये परन्तु ये जितना आसान लगता है है उतना है नहीं वही इसके विपरीत कुछ स्टूडेंट परीक्षा से पूर्व ही तैयारी बेहतर तरीके से करते है जिससे उनको अंतिम दिनों मे परेशान नहीं होना पड़ता है जिससे उनके परीक्षा परिणाम माता पिता का सम्मान और बढ़ा देते है|

परीक्षा की तैयारी कैसे करें


 हम आज के इस लेख मे उन छात्रों के लिए उनकी समस्या का समाधान करने वाले है जो हमेशा सोचते है कम समय मे अच्छे अंक कैसे लाये ताकि भविष्य मे वे सफल हो सके कुछ छात्र काफ़ी तरीके लगाते है आज परीक्षा मे अच्छे अंक कैसे लाये बताने जा रहे है ये कोई जादू नहीं है परन्तु जादू से कम भी नहीं है आराम से धयान से समझना पूरा लेख अंत तक पढ़ना है ताकि पूरी जानकारी अच्छे से मिले तो बिना किसी देरी के चलते है टॉपिक की तरफ जानते है|

1- समय टाइम बनाना पढ़ाई का
2- अंतिम दिनों मे पढ़ाई से बचे
3- पोष्टीक भोजन को ग्रहण करें
4- शारीरिक स्वस्थ का ख्याल रखे
5- पूरी नींद ले 
6- नकरात्मक विचारों को ना आने दे
7- अपनी तुलना दूसरों से ना करें
8- लिखकर याद करें
9- आसान प्रश्ननो को पहले करें
10- नक़ल ना करें

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 



प्रश्न 1- परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें?

उतर- समय का पालन करें, नींद पूरी ले, शांत स्थान पर बैठे|


प्रश्न 2- देर रात पढ़ाई कैसे करें?

उत्तर-बीच बीच मे पढ़ाई के छोटा ब्रेक ले|


निष्कर्ष-


आज का लेख परीक्षा मे अच्छे अंक कैसे लाये आपको काफ़ी कुछ सीखने को मिला होगा मेरा उद्देश्य इस लेख मे ट्रिक नहीं बताते हुए प्रैक्टिकल पर बताया है अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.