फोन को रिपेयर करने से पहले क्या करना चाहिए?

 फोन को रिपेयर करने से पहले क्या करना चाहिए?


आज के समय में मोबाइल हमारी ज़रूरत बनता जा रहा है लोग नये पुराने मोबाइल ले रहे है जैसे जैसे मोबाइल पुराना होता जाता है कुछ तकनीकी समस्याएं भी आने लगती है उनको ठीक मरम्मत करवाना अत्यंत आवशयक है|




 आपको पुराना स्मार्टफोन रिपेयर कराते वक्त ध्यान रखें ये जरूरी बातें, वरना छोटी सी गलती बहुत देगी नुकसान
वही अगर बात करें तो पुराने स्मार्टफोन को रिपेयर कराते वक्त ज्यादातर लोग कुछ न कुछ गलतियां करते हैं और इसकी वजह से उन्हें नुकसान भी झेलना पड़ता है|

तो ऐसे में बहुत जरूरी हो जाता है उन मिस्टेक्स के बारे में जानना जो ज्यादातर यूजर्स दोहराते हैं हम यहां बताने वाले हैं कि आपको पुराना फोन रिपेयरिंग के लिए देते वक्त कौन सी मिस्टेक नहीं करना चाहिए|


स्मार्टफोन हमारी लाइफ का एक जरूरी हिस्सा बन गया है। जब हमें नया फोन खरीदना होता है तो हम खूब सोच-विचार करते हैं। कुछ ऐसे यूजर्स होते हैं जो पुराने फोन को ही रिपेयर करवा लेते हैं और उसे ही चलाते हैं। हालांकि पुराना फोन रिपेयर कराते वक्त हम कुछ मिस्टेक कर देते हैं आपको सर्वप्रथम फ़ोन को रिपेयर करने से पहले क्या करना चाहिए हम यहां बताने वाले हैं कि पुराना फोन रिपेयरिंग शॉप पर देने से पहले हमें क्या करना चाहिए तो आप लेख को अंत तक पढ़े बिना देरी के जानते है|

फोन के डेटा को कर लें सेव ज़रूर 


काफ़ी सारे यूजर्स होते होते हैं जो फोन रिपेयरिंग के लिए देते पर उस समय डेटा को कहीं पर भी सेव नहीं करते हैं जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी होती है। ऐसी स्थिति में कई बार डेटा खत्म हो जाने का डर बना रहता है|

ऐसे में हमें फोन रिपेयर की दुकान पर देने से पहले फोन का डेटा ध्यान से सेव कर लेना चाहिए जो आपके डेटा को बचाकर रखता है|

अथॉरिज्ड सर्विस सेंटर का चयन?


मरम्मत आपके फ़ोन की अथॉरिज्ड सेंटर में होनी चाहिए आपको फोन को कहीं भी सर्विस के लिए देने से पहले सुनिश्चित करें कि जहां पुराना फोन दे रहे हैं वह सर्विस सेंटर ऑथराइज्ड हो|

 सर्विस सेंटर के बारे में पता करने के लिए आप कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते हैं कई बार यूजर्स फर्जी सर्विस सेंटर के चक्कर में फंस जाते हैं और अपना नुकसान करवा बैठते हैं आपको इस बात का ख्याल रखना है सोच समझकर|


सिम कार्ड जरूर निकालें


सिम कार्ड आपको अपने मोबाइल से निकालना ज़रूरी है पुराने फोन को रिपेयरिंग शॉप पर देने से पहले उसमें से सिम कार्ड को ध्यान से निकाल लेना चाहिए|

काफ़ी सारे ऐसे यूजर्स होते हैं जो ऐसा नहीं करते हैं कई बार होता है कि सिम कार्ड का मिस यूज भी हो जाता है|

देने से पहले अच्छी तरह चेक करें?


फोन को रिपेयर शॉप पर देने से पहले अच्छी तरह से चेक कर लें कि उसमें आपकी कोई संवेदनशील जानकारी आपकी मोबाइल में तो नहीं है अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो निजी जानकारी के सार्वजनिक होने की संभावना बढ़ जाती है आपको इससे बचना है|








कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.