फ्रिज की जानकारी|

 फ्रिज की जानकारी?


आज के समय मे फ्रिज मुख्य घरेलू उपकरण बन चुका है यह हमारे खाने पीने का बेक्टीरिया से ख़राब होने से बचाता है लम्बे समय तक अगर बात करें तो फ्रिज मे कंप्रेसर इस सिस्टम का दिल कहलाता है फ्रीज़र, कंडसर कॉइल, रिले, थर्मोस्टेट आदि अन्य ज़रूरी पार्ट होते है यूँ तो फ्रिज इलेक्ट्रिकल विद्युत् से संचालित होता है पार्ट इसमें लगे है वे मैकेनिकल होते है आज के लेख मे आपको फ्रिज मे लगे पार्ट के बारे मे बताने जा रहे है लेख महत्त्वपूर्ण है इसलिए अंत तक पढ़े ताकि पूर्ण जानकारी मिले|






कंप्रेसर-

कंप्रेसर रेफ्रीजिरेशन सिस्टम का दिल होता है फ्रिज मे ये गैस को प्रेशर की सहायता से घुमाता है प्रेशर कंप्रेसर उत्पन्न करता है 500 psi अगर प्रेशर सही है तो गैस का घुमाव अच्छे से होता है कम प्रेशर कूलिंग कम पैदा करती है कंप्रेसर मे व अंदुरुनी पार्ट पिस्टन, क्रैक शाफ़्ट, वाल्व प्लेट आदि होते है जो एक समय के बाद घिसने लगते है वाइंडिंग भी होती है जिससे रोटर घूमता है सही वोल्टेज आवशयक है|

कंडसर कॉइल-

कंडसर कॉइल फ्रिज के पीछे जाली के रूप मे ट्यूब का जाल कहलाता है ये काले कलर का होता है इसका मुख्य कार्य गैस को तरल अवस्था मे बदलने का होता है जो हवा के माध्यम से गैस का ठंडा करता है आजकल के फ्रिज मे साइड बॉडी मे लगा आ रहा है कई बार लीकेज होने लगती है इसलिए हमें फ्रिज को नमी वाले स्थान से बचाता है जिससे गैस लीकेज ना हो खर्च मरम्मत कम हो|

फ्रीज़र-

फ्रीज़र जहा पर ठंडक होती है बर्फ जमती है वे भाग कहलाता है ये फ्रिज के ऊपरी साइड का हिस्से मे होता है एल्युमीनियम धातु का बनाया जाता है अगर बात करें तो फ्रीज़र मे बर्फ जमे तो हमें थर्मोस्टेट से डिफ़्रॉस्ट करना चाहिए ताकि अधिक बर्फ ना जमे|इसके आलावा फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज मे फ्रीज़र के पीछे के पंखा लगाया जाता है जो ठंडी हवा हवा को फ्रिज के नीचे के हिस्सों मे पंहुचाता है ठंडक होती है अमूमन फ्रीज़र सिंगल मे प्लेट ट्यूब टाइप इस्तेमाल किया जाता है जबकि डबल डोर फिन ट्यूब टाइप होता है|

रिले और ओवरलोड प्रोटेक्टर

रिले फ्रिज मे एक स्विच होता है इसका मुख्य कार्य कंप्रेसर का स्टार्ट व सुरक्षा प्रदान करना होता है रिले वोल्टेज अधिक होने पर यह फ्रिज को बंद करती है इसके आलावा ओवरलोड अधिक एमपीर बढ़ने पर कंप्रेसर की वाइंडिंग को जलाने से बचाते है|


FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 



प्रश्न 1- फ्रिज का दिल क्या पार्ट कहलाता है

उत्तर- कंप्रेसर कहलाता है

प्रश्न 2- फ्रिज का फ्रीज़र किस धातु का बनाया जाता है?

उत्तर- एल्युमीनियम का


CONCLUSION-


आज के इस लेख मे फ्रिज की जानकारी मे आपको कुछ महत्त्वपूर्ण बातो की जानकारी प्राप्त हुई होंगी अगर अच्छी लगी हो तो अधिक से अधिक शेयर करें 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.