बाइक का माइलेज कैसे बढ़ाये

 बाइक का माइलेज कैसे बढ़ाये

अगर बात करें तो हमारी बाइके दो तरह की होती है एक वो जो बहुत शानदार माइलेज देती है लेकिन उनकी स्पीड कम देती है और दूसरी वो होती है जिसकी शानदार स्पीड के साथ होती है लेकिन माइलेज कम देती है जो भी बाइक आपको ज्यादा स्पीड देगी या फिर जल्दी स्पीड पकड़ेगी वो हमेशा आपको कम ही माइलेज देगी आपको मालूम होगा|आज हम आपको जानकारी दे रहे है बाइक का माइलेज कैसे बढ़ाये काफ़ी महत्वपूर्ण होगा अगर आप बाइक राइडर है|




वही कम स्पीड वाली बाइक में अक्सर कंपनियाँ ये दावा करती हैं की हमारी बाइक ज्यादा माइलेज देगी लेकिन कुछ दिनों में ही आपको पता लग जाता है की बाइक का असली माइलेज क्या है दे रही है वैसे आप चाहे तो बाइक का माइलेज बढ़ा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ खास बातों को ध्यान रखना होगा आज का लेख इसी से जुडा है अगर आपको सच मे अपनी बाइक की माइलेज को बढ़ाना है व पैसो की बचत करनी है तो आप पूरा पढ़े तो बिना देरी किये जानते है|


1- हवा प्रेशर ध्यान रखे?


एक बात कहु आपने साइकल तो अवशय चलाई होगी अगर आपके साइकिल के पहिये में हवा कम होती है तो आपको उसे चलाने के लिए अधिक ताकत का इस्तेमाल करना पड़ता है|

वही अगर बाइक में भी अगर पहिये में हवा कम हुई तो आपके इंजन को इसे चलाने के लिए ज्यादा ताकत का इस्तेमाल करना पड़ेगा और आपको  एक्सिलेटर अधिक देना पड़ेगा ऐसे में आपकी बाइक का माइलेज कम होता है इसलिए बाइक के पहिये का प्रेशर हमेशा चेक करते रहें जिससे आपकी माइलेज मे वृद्धि हो व धन बचत भी हो|

2- गियर स्पीड का ध्यान रखे?


गियर स्पीड भी महत्वपूर्ण है बाइक चलाते समय आप गियर का इस्तेमाल किस तरह कर रहे हैं इस बात का असर भी माइलेज पर पड़ता अगर आप पहले या दूसरे गियर का इस्तेमाल कर रहे हैं और तेज स्पीड में चला रहे हैं तो बाइक ज्यादा पेट्रोल लेगी वही आप तेज गति में एकदम से गियर कम करेंगे तो इसका प्रभाव भी आपके माइलेज पर पड़ेगा|

आप हमेशा गति के अनुसार ही गियर का प्रयोग करें. बाइक को शुरुवात में धीरे-धीरे चलाये और फिर गियर बढ़ाते हुए बाइक की स्पीड बढ़ाएँ ये तरीका काफ़ी कारगर साबित होगा बाइक माइलेज के लिए|



3-बाइक स्पीड ध्यान रखे?

देखे तो आजकल सभी को जल्दी है और सभी तेज स्पीड में चलते हैं किसी को कुछ सामान कही डिलीवरी करना है किसी को पहुंचना है आप भी जब बाइक चलाते होंगे तो बाइक को अच्छी ख़ासी स्पीड पर चलाते होंगे|

बाइक को तेज स्पीड पर चलाने से बाइक कम माइलेज देती है एक नार्मल स्पीड हो अच्छा है अगर आप बाइक को इकॉनमी कैटेगरी यानि 40 से 60 के बीच में भी चलाते हैं तो बाइक आपको अच्छा माइलेज देगी साथ ही ये आपकी सुरक्षा करने मे भी मदद करेगा दुर्घटना का खतरा भी कम होगा|

4- समय पर सर्विस करवाये?


शुरुआत मे जब हम नई बाइक लेते हैं तो वो पूरी तरह से नई होती है और जब हम उसे चला लेते हैं तो धीरे धीरे उसमें ऑइल और अन्य चीजें उपयोग में आ जाती है घिसावट भी होती है|

इससे इंजन पर लोड ज्यादा पड़ता है ऐसे में अगर आप समय पर बाइक की सर्विस करवाते हैं तो आपकी बाइक हमेशा नई बनी रहेगी और अच्छा माइलेज भी देगी तो आप 2000 km हो जाने के उपरांत बाइक की सर्विस अवशय करवा लें साथ ही बाइक मे अच्छे इंजन आयल का इस्तेमाल करें जिसको बाइक कंपनी मान्यता देती हो ऐसा करेंगे तो लाभ होगा|

5- ब्रेक व क्लच का ध्यान रखे?


अगर देखे तो ये ब्रेक व क्लच का रोल महत्वपूर्ण होता है इसलिए अपनी बाइक में क्लच और ब्रेक का इस्तेमाल काफी सोच-समझकर करना चाहिए क्योंकि ये दोनों चीजें ही आपके माइलेज को कम करने में जिम्मेदार हो सकती है ठीक से ना प्रयोग करें|

आप बाइक में तेज गति में एकदम से ब्रेक का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आपको इंजन की पावर एकदम से कम हो जाती है और फिर बाइक को उसी लेवल पर ले जाने के लिए आपको ज्यादा पावर खर्च करनी पड़ती है ये ध्यान देने बात है|

हाँ कुछ जगहों पर क्लच का अधिक इस्तेमाल होता मार्किट भीड़भाड़ एरिया मे अन्य स्थानों पर क्लच का इस्तेमाल भी ज्यादा नहीं करना चाहिए आपकी बाइक में क्लच ज्यादा टाइड या ज्यादा ढीला नहीं होना चाहिए|

दोनों ही कंडीशन में ये ज्यादा ईधन की खपत करेगा वहीं अगर आप बार-बार क्लच का इस्तेमाल करते हैं तो भी आपकी बाइक अधिक ईधन का इस्तेमाल करेगी जिसका प्रभाव सीधे तौर पर माइलेज पर पड़ेगा|

अगर बात करें तो बाइक का माइलेज इन सभी बातों के अलावा बाइक के इंजन पर भी निर्भर करता है अगर आपके पास रेसिंग बाइक है तो आपकी बाइक कम ही माइलेज देगी कुछ लोग जानते होंगे जैसे बुलेट बाइक|वही रेसिंग बाइक फुल स्पीड लेती है 

क्योंकि उसका इंजिन तेजी से काम करता है इसलिए वो ज्यादा खपत करेगा फिर भी आप इन टिप्स की मदद से कुछ हद तक अपनी बाइक का माइलेज कम कर सकते हैं ज़रूरी है|

6- बाइक पर ज़रूरत से ज़्यादा लोड ना कहे?


काफ़ी लोग बाइक पर इतना लोड दे देते है जिससे बाइक आगे बढ़ने मे तेजी से नहीं बढ़ती है अगर आप चाहते है तो लोग भी कम बिठाये इससे आपकी बाइक की माइलेज बढ़ेगी|

FAQ- 


प्रश्न 1- बाइक ज्यादा माइलेज कैसे देती है?

उत्तर- आप टायर प्रेशर सही रखे, सही गति पर चलाये |

CONCLUSION-

आपने आज के इस लेख मे सीखा बाइक माइलेज कैसे बढ़ाये जिनको जानने के बाद आपको काफ़ी लाभ होगा तभी जब आप सही तरीके से इन स्टेप पॉइंट्स को अपनाते है अगर लेख अच्छा लगा हो तो इसको अधिक से अधिक शेयर करें जिससे अन्य लोगो को भी लाभ हो|



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.