बिना पूंजी का बिज़नेस

 बिना पूंजी का बिज़नेस


बिज़नेस आज के समय मे हर कोई करना चाहते है परन्तु धन व मेहगाई के कारण ज़रूरतों के लिहाज वे अपना बिज़नेस कर नहीं पाता है बिज़नेस मे आप चाहे आप जितना चाहे पैसा कमा सकते है भविष्य की सेविंग भी कर सकते है|


कम पूंजी का बिज़नेस


अगर आपके मन मे विचार की आप भी कोई ऐसा काम करू शुरुआत जिसमे पूंजी ना लगे लाभ खूब हो तो यहां आपको बिना पूंजी का बिज़नेस बताने जा रहे है जो काफ़ी आपको लाभ देगा बिना देरी के जानते है|

1- रियल एस्टेट ब्रोकरेज?


आज के समय मे इस बिज़नेस को बोलबाला है लोग अपने घर लेने मे अधिक लगे है चाहे व कुछ बेचकर घर खरीदना हो या लोन से वैसे नये इंसान की इतनी जानकारी नहीं होती है खरीदारी कैसे करें घर की तो ऐसे मे आप रियल इस्टेट ब्रोकरेज का काम कर सकते है|

एक बात कहु किसी मकान को बिकवाते है अच्छा खासा कमिशन मिल जाता है यदि 15 लाख की डील है तो 1 लाख तो है ही तो यदि आपके पास पूंजी नहीं है तो ये काम शुरुआत कर सकते है थोड़े ही समय मे आपके पास अच्छा पैसा होगा कार्य करते करते आप निपुण हो जाते है|

2- इन्शुरन्स एजेंसी?


आज के समय मे हर तरह के इन्शुरन्स हो रहे है चाहे कार हो या फिर स्वाथ्य का आदि ऐसे मे आप एक इन्शुरन्स एजेंसी खोल सकते है काफ़ी अच्छी टीम बना सकते हो|


3- ब्लॉॉगिंग?


ब्लॉॉगिंग आज के समय मे अच्छा जरिया है अपने ज्ञान को इंटरनेट पर शेयर करके अगर अगर आपको किसी भी क्षेत्र मे अच्छी जानकारी व अनुभव है तो आप ब्लॉॉगिंग से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है गूगल एडसेंस अप्रूवल के उपरांत आपके ब्लॉग पर एड्स शो होने लगती है|

एड्स पर कोई क्लिक करता है तो आपको पैसा आता है ब्लॉगिंग आप फ्री प्लेटफार्म ब्लोगर से शुरुआत कर सकते है और अगर प्रोफेशनल ब्लॉगिंग करना चाहते है तो वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाये|अगर बात करें तो ब्लॉॉगिंग एक अच्छा पैसिव इनकम स्रोत है लोग आज के समय मे ब्लॉग से लाखो कमा रहे है आपको सीखना होगा धैर्य रखना होगा|

4- पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइज़ी?


आप पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी भी लेकर पैसा कमा सकते है आज के समय मे काफ़ी कार्य ऑनलाइन जैसे इसी पर किये जा रहे है|

5- व्लॉगिंग

व्लॉॉगिंग शब्द भले ही ब्लॉॉगिंग से मिलता है दोनों एक दाम विपरीत होती है ब्लॉॉगिंग मे लेखन के माध्यम से हम जानकारी इंटरनेट पर शेयर करते है जबकि व्लॉॉगिंग वीडियो रूप मे कंटेंट होता है|

 आज के समय मे काफ़ी लोग व्लॉग से अच्छा पैसा कमा रहे है डेली लाइफ व्लॉॉगिंग अगर बात करें सौरव जोशी महीने के लाखो कमा रहे है आप यूट्यूब पर अपनी पसंदीदा टॉपिक पर व्लॉग बनाये निरन्तर कार्य करें तभी आप अच्छा पैसा कमा सकते है|

6- मैरिज बीयरो

शादी हमारे लिए महत्वपूर्ण हमारे जीवन को आगे बढ़ाने मे कई बार शादी होने मे काफ़ी लोगो को कठिनाई होती है तो ऐसे मे इसका लाभ आप उठा सकते हो एक अच्छा मैरिज बीयरो खोलकर आप सेवाएं दे सकते है|

7- फोटोग्राफी 

अगर आपको फोटो का शौक है तो आप फोटोग्राफी कर सकते है वही वीडियो एडिटिंग मे फोटोग्राफी के अंतर्गत आती है यूट्यूब पर एक चैनल क्रिएट कर सकते है आप चाहे तो किसी भी ऐतिहासिक स्थान पर वहा घूमने आये लोगो के फोटो खीचकर पैसा कमा सकते हो|

FAQ-


प्रश्न 1- सबसे अच्छा बिज़नेस कौन सा है?

उत्तर- रियल एस्टेट काफ़ी अच्छा तरीका है कम समय अच्छा पैसा कमाने का आपके पास अच्छी पढ़ाई भले ना हो अनुभव है तो आप पैसा कुछ ही समय मे खूब कमाने लगते है|

CONCLUSION-


आज के इस लेख मे आपको बताया गया है कि बिना पूंजी का बिज़नेस कौन सा करें जो तरीके बताये है अगर आप धैर्य के साथ आत्मविश्वास से करेंगे तो सफलता आपको अवशय मिलेगी अगर लेख पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.