बिना पढ़े टॉपर कैसे बने|bina pade topper kaise bane

 बिना पढ़े टॉपर कैसे बने?


 दोस्तों आपने बिल्कुल सही पढ़ा है आज मैं आप सभी लोगो को बिना पढ़े लिखे टॉपर कैसे बने बनने की टिप्स बताने वाला हु वैसे तो यह असम्भव है लेकिन इसको सम्भव बनाना ही हमारा कार्य है हम करेंगे तो चलिए अब हम शुरू करते है|




अगर बात करें तो खुद नोटिस किया होगा की आपके क्लास के कुछ स्टूडेंट्स कई ऐसे भी होते है जो पूरे साल पढाई नहीं करते है फिर भी वह परीक्षा में टॉप करते है अव्वल आते है आखिर ऐसा वह क्या करते है? आज हम उसी के बारे में जानेंगे तो आपको हमारे साथ अंत तक बने रहिएगा ताकि पूरी व सही जानकारी प्राप्त हो|

मेरे ख्याल से ऐसा कहना गलत होगा की बिना पढ़े लिखे कोई टॉप करता है ऐसा बिलकुल भी नहीं है की वह पढाई नहीं करते है बल्कि वह पढाई करते है लेकिन वह पढाई बिलकुल ना के बराबर होती है|

 कुछ ऐसे भी प्रश्न होते है जिन्हें अगर आप अच्छे से तैयार कर लेते है तो यह गारंटी है की आप एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे तो बिना देरी के जानते व समझते है|

   Table of Contents
-------------------------------

  बिना पढ़े टॉपर कैसे बने

1- विगत वर्षो की प्रश्न पत्रों को सॉल्व करे

2- कम पढ़े लेकिन सटीक पढ़े

3- रटने की जगह समझने की कोशिश करे

4- ध्यान और बुद्धि को बढाने के लिए मेडिटेशन करे

5- सिर्फ अति महत्वपूर्ण प्रश्नों को ही याद करे

6- नियमित रूप से पढाई करे

7- एक शोर्ट नोट्स बनाये

FAQ

CONCLUSION 



बिना पढ़े टॉपर कैसे बने?


आज सोशल मीडिया के दौर मे हर कोई पढाई को एक बोझ की तरह मानता है और यही वह असली वजह है जिसके कारण स्टूडेंट्स को पढाई में मन नहीं लगता है|

बहुत सारे लोग यह सोचते है की हम जितने ज्यादे घंटे पढेंगे उतने ही ज्यादे हमारे एग्जाम में अंक आयेंगे तो मैं आपको बताना चाहता हूँ कि यह मायने नहीं रहता की आप कितने घंटे पढ़ते है बल्कि मायने यह रखता है की आप कितना पढ़ते है

इसके बारे में सोच रहे है तो आपको मैंने पहले ही बता दिया था कि आपको थोड़ी बहुत तो पढाई करनी ही पड़ेगी जो बिल्कुल ना के बराबर होगी तो जानते है|

जो स्टूडेंट्स कम पढ़ लिखकर भी एग्जाम में टॉप करते  है वह यही करते है अगर आप रोज ज्यादे पढने के बजाय थोडा थोडा पढेंगे तो आप खुद एक दिन देखेंगे की आपको बहुत कुछ याद हो गया है|

इस बात का याद रखे की आप जितना भी पढ़े सटीक पढ़ें मेरे कहने का अर्थ यह है की आपको जो भी पढना है उसे एक दम कंठस्थ कर लेना है ताकि आप उसे भूल न पाओ|

एक काम करें आप पिछले पांच सालो की unsolved पेपर उठाओ और उसे याद कर जाओ अगर आप ऐसा करते है तो यकीन मानिए आप उन सभी स्टूडेंट्स से आगे निकल जायेंगे जो यह कार्य नहीं किये है|

पिछले साल की जो पेपर होते है उसमे से बहुत सारे प्रश्न लड़ जाते है अगर आप सिर्फ परीक्षा में पास होना चाहते है|

आप अगर बिना पढ़े लिखे टॉपर कैसे बने के बारे में सोच रहे है तो आप नीचे लिखे कुछ बिन्दुओ को ध्यान में रख कर आप अपने मंजिल को पा सकते है तो जानते है|


1- विगत वर्षो की प्रश्न पत्रों को सॉल्व करे?


पुराने वर्ष के प्रश्न पत्रों के जो प्रश्न होते है वे हर बार आते ही आते है अगर आपको एग्जाम मे अच्छे अंको से पास होना है तो पुराने प्रश्ननो को हल करके अवशय जाये|

2- कम पढ़े लेकिन सटीक पढ़े

अगर आपको अच्छे अंक प्राप्त करने है तो सदैव ज़रूरी आने वाले प्रश्ननो हो हल करें व सटीक प्रश्ननो पर फोकस करके तैयारी करें इससे आप काम पढ़कर भी अच्छे अंक पा सकते है|

3- रटने की जगह समझने की कोशिश करे?


किसी भी टॉपिक को समझकर पढ़ने का लाभ अधिक होता है ना की रटने का क्यूंकि ऐसा करके आप लम्बे समय तक याद कर सकते है मैंने काफ़ी स्टूडेंट को देखा है जो रटने के चक्कर मे फस जाते है जब एग्जाम मे प्रश्न घुमाकर आता है तो वे सही से उत्तर नहीं दे पाते है आप इससे बचे हमेशा रटने के बजाय समझकर पढ़े|

4- ध्यान और बुद्धि को बढाने के लिए मेडिटेशन करे?

शरीर हमारे लिए महत्वपूर्ण है अगर किसी कार्य मे सही से सफल होना है शरीर ठीक हो अच्छा है इसलिए आपको काम समय मे अधिक स्टडी करना है तो बुद्धि बढ़ाने के लिए योगा मैडिटेशन को करें इससे आपका मन दिमाग़ शांत होगा व पढ़ाई अच्छे से हो पायेगी|

5- सिर्फ अति महत्वपूर्ण प्रश्नों को ही याद करे?

आपको अच्छे अंक कम समय मे पाने है तो केवल उन प्रश्ननो पर ध्यान केंद्रित करें जिसकी सम्भावना अधिक है इससे आपकी तैयारी अच्छी होंगी व आप सफल भी हो जाओगे|

6-नियमित रूप से पढाई करे?


किसी कार्य मे सफलता पानी है तो आपको किसी एक कार्य को निरन्तर करना रोजाना पड़ेगा ऐसा करके एक आदत भी बन जाएगी जितने भी लोग सफल हुए है उन्हीने नियमित रूप से उस कार्य को किया व सफल हुए|

7- एक शोर्ट नोट्स बनाये?


आपको केवल प्रश्नों को तैयार करो जो बोर्ड एग्जाम के दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है आपको हमारे इस नोट्स पर यह सब मिल जाएँगी ऐसा बिलकुल भी नहीं होना चाहिए की आप उस चीज को भी रटने में लगे हो जो कभी एग्जाम में आता ही नहीं है|

FAQ-


प्रश्न 1- परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें?

उत्तर- आप सदैव नोट्स बनाकर पढ़ाई को करें, नियमित पढ़ाई को करें और ज़्यादा समय तक पढ़ाई ना करें इससे आपके अच्छे अंक आयेगे|


प्रश्न 2- देर रात पढ़ाई कैसे करें?

उत्तर- आप दिन मे नींद पूरी करके पढ़ाई करें|


CONCLUSION-


आज के इस लेख मे आपको सीखाया गया है कि बिना पढ़े टॉपर कैसे बने तो अगर आपको इस लेख से कुछ भी सीखने को मिला हो तो इसको अधिक से अधिक शेयर करें और ज्ञान बाटे|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.