कमजोर छात्रों के लिए कार्य योजना

 कमजोर छात्रों के लिए कार्य योजना


आज के समय मे बच्चो के समक्ष कई सारी समस्याये है जैसे सोशल मीडिया जिसके कारण उनकी स्टडी मे बाधा आ रही है जो कही ना कही कसम अंक आने के लिए उत्तरदायी है अगर आपको भी जानना है क्या कार्य योजना बनाये|



जिससे हमारे अच्छे अंक के साथ टॉप आ जाये तो आपको हम बताने जा रहे है कमजोर छात्रों के लिए कार्य योजना कौन कौन होनी चाहिए एक बात बताऊ आपका सही से समय पालन आपको सफल बना सकता है तो चलिए बिना किसी देरी के जानते है और पढ़ते है|

1- टाइम टेबल बनाये

2- लिखकर याद करना सीखे

3- सुबह के समय पढ़ाई करें

4- खानपान का ख्याल रखे

5- नकारात्मक विचारों से बचे

6- अच्छी संगत को बनाये

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले


प्रश्न 1- परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें?

उत्तर- टाइम टेबल बनाये और नोट्स को बनाकर पढ़ाई करें|


प्रश्न 2- मन ना लगे तो क्या करें?

उत्तर- मन ना लगे तो उस समय करें परन्तु ऐसे विषय को पढ़े जिसमे मन अधिक लगता हो कठिन विषय मन ना लगने के लिए उत्तरदायी अधिक होता है|


प्रश्न 3- टॉपर कैसे बने?

उत्तर- टॉपर बनने के लिए शुरुआत से स्टडी नोट्स बनाकर पढ़ाई करें और टीचर से कुछ भी संकोच ना करें यदि कोई विषय मे समस्या आ रही है|


CONCLUSION-


इस लेख मे आपको बताया गया है कि कमजोर छात्रों के लिए कार्य योजना क्या क्या होना चाहिए बिन्दुओ पर बात की गयी है यदि अगर कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें जिससे और लोगो को भी सहायता मिले|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.