बिज़नेस क्यों करना चाहिए

 बिज़नेस क्यों करना चाहिए?


आज के समय मे अधिकतर लोग बनना चाहते है परन्तु अगर देखे तो बिज़नेस करने के काफ़ी धन चाहिए होता है लागत लगती है जिसके कारण वे पीछे हट जाते है एक बात बता दू जॉब मे आपको पाबंदिया है काम की इनकम की वही बिज़नेस मे आप मनचाहा समय तय चुन सकते है|




लोगो से पहचान बिज़नेस ही दिलाता है आपको बिज़नेस करने का मन है परन्तु नहीं कर पा रहे है फिर भी ये लेख सभी के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है हम बताने जा रहे है बिज़नेस क्यों करना चाहिए इसके बारे मे जो पॉइंट्स बताये है आपको अवशय ही लाभ देंगे तो बिना किसी देरी के जानते है लेओह को अंत तक पढ़े पूरी जानकारी प्राप्त हो|

1- बिज़नेस मे मालिक खुद?


एक बात बता दू बिज़नेस मे सबसे महत्वपूर्ण ये है कि आप खुद के मालिक बन जाते है आपको कार्य करना नहीं करवाना होता है यानि बिज़नेस मे वे खुद बॉस हो जाते है काफ़ी सारे लोग उनके अंदर कार्य करते है व उनके धन सैलरी प्राप्त होती है बिज़नेसमेन के हाथो मे सारा दायित्व होता है कि क्या कब कौन सा कार्य करवाना है वही नौकरी मे आपके पास कार्य पूरा नियंत्रण होता है यदि आप चाहते आपके सुनहरा मौका मिले तो आप बिज़नेस का रास्ता चुन सकते है|

2- लोगो के समक्ष गर्व होना?


एक बात बात दू यदि आप आईएएस, आईपीएस बन भी गए तो आपको आपके समाज के लोग यार प्यारे रिश्तेदार ही जानेगे और कोई नहीं वही अगर आप बिज़नेस मे सफल हो जाते है आपका बना प्रोडक्ट दूर दराज इलाकों मे जाने लगता है तो लोग बात करेंगे ये प्रोडक्ट किसने बनाया सर्च करेंगे तो ये बिज़नेस चलता जाता है तो सम्मान मिलता है आपको कड़ी मेहनत के उपरांत ही बिज़नेस मे सफल होंगे|



3- जीना जीना खुलकर?


एक बिज़नेस करने वाला है अपनी ज़िदगी खुलकर जीता है उस पर दबाव नहीं होता है इस बात को सभी लोगो को भलीभाति जानते ही है ब्लव्ही सरकारी व प्राइवेट करने वाला व्यक्ति अपनी पूरी जिंदगी नौकरी मे देता है वे अपनी इच्छा से घूम भी नहीं सकता है जब चाहे|

4- सपनो की पूरी करने की आजादी?


सपनो को पूरा करना चाहते है तो बिज़नेस करें आप यहाँ से ज़्यादा बहुत सारा पैसा कमा सकते है आप यहां से बहुत सारा पैसा कमा सकते है वे भी कम समय आप प्राइवेट नौकरी या सरकारी मे ज़िदगी साल मेहनत करके कमाएंगे बिज़नेस 1 महीने मे धनराशि दे देगा आपको यदि आपको 3 करोड की कार खरीदनी है तो यह सपना नौकरी पूरा नहीं कर सकती है बिज़नेस मे ही संभव है|

5- बिज़नेस से बने करोड़पति?


जितने भी लोग आज करोड़पति है वह सभी बिज़नेस से ही बने है यानि अगर आपको लक्ज़री कार मे घूमना है विदेशो की मनचाही यात्रा करनी है तो यह संभव तभी है जब आप बिज़नेस करें आप अगर एक छोटा बिज़नेस भी करते है तो 50 हजार महीना आसानी से कमा सकते है|

FAQ-


प्रश्न 1- बिज़नेस क्यों करना चाहिए?

उत्तर- बिज़नेस से कार्य की आजादी मिलती है,फाइनेंसियल आजादी मिलती है आदि|

प्रश्न 2- बिज़नेस मे सफल कैसे हो?

उत्तर- निरन्तर कार्य करें, समय दे बिज़नेस, निर्णय सोच समझकर लें आदि|

CONCLUSION-


आज के इस लेख मे आपको बताया गया है कि बिज़नेस क्यों करना चाहिए आपको काफ़ी कुछ सीखने को मिला होगा अगर समझ आया हो तो अधिक से अधिक शेयर करें 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.