1 महीने में बोर्ड की तैयारी कैसे करें

 1 महीने में बोर्ड की तैयारी कैसे करें




आज के समय में हर स्टूडेंट अपने एग्जाम के अंको को लेकर चिंता में रहता है ताकि उसके अच्छे मार्क्स आ सके मेरे कुछ भाई ऐसे भी है जो 1 महीने में बोर्ड की तैयारी कैसे करें जानना चाहते है तो आज का लेख कुछ खास चीज़ो पर आधारित है वैसे तो काफ़ी सारे तरीके होते है अच्छी तैयारी के मैं आपको कुछ ज़रूरी बाते है बताऊंगा जैसे सही टाइम टेबल से पढ़ाई को करना, सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करना शामिल है तो बिना किसी देरी के जानते व समझते है|

1- सही टाइम टेबल बनाये
2- सुबह के समय करें स्टडी
3- लिखकर याद करें
4- बोल बोलकर याद करें
5- हाईलाइटर का इस्तेमाल करें
7- दोपहर में पढ़ाई ना करें
8- संतुलित भोजन को करें


FAQ-


प्रशन 1- एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

उत्तर- टाइम टेबल बनाये, देर रात पढ़ाई से बचे,लिखकर याद करें आदि|

प्रश्न 2- जल्दी कैसे याद करें?

उत्तर- नोट्स बनाकर पढ़ाई करें

CONCLUSION-

आज के इस लेख में आपने सीखा की 1 महीने में बोर्ड की तैयारी कैसे करें इसको पढ़ने के बाद आपको काफ़ी कुछ लाभ हुआ होगा मेरे दोस्त जो परेशान थे जानने के इच्छुक थे उनको फायदा हुआ होगा तो वे शेयर करें लेख को आगे भी ऐसे ही अच्छे विषय पर जानकारी देता रहुगा|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.