ईमानदारी से पैसे कमाने का तरीका
ईमानदारी से पैसे कमाने का तरीका
पैसा कमाना आज के समय मे लोगो की मुख्य चाहत है वैसे ईमानदारी एक ऐसा जरिया है जिससे ना सिर्फ आप पैसा कमाते हैं बल्कि इसके साथ-साथ समाज में सम्मान भी कमाते हैं वही इमानदारी से पैसा कमाना उन लोगों के लिए नहीं है जो सिर्फ सोचते हैं बिना कुछ किए उन्हें सब कुछ मिल जाएगा|
हकीकत तो यह है की बिना कुछ किए बिना जीवन में कुछ भी प्राप्त नहीं होता इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होती है तब जाकर आप कुछ जीवन में पाते हैं व आगे सफल होते है|
मित्रो आज के इस भाग दौर की दुनिया में हर कोई बस यह चाहता है
कि वह जल्दी से जल्दी अमीर कैसे बन जाए जल्दी से जल्दी कैसे ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा पाए लोग Get Rich Scheme के पीछे भगते रहते है नजर आते है लेकिन सच्चाई तो यही है कि यह सच नहीं है लेकिन ऐसा भी नहीं है कि लोग जल्दी पैसा नहीं कमा पाते कारण यही है|
कि वह जल्दी से जल्दी अमीर कैसे बन जाए जल्दी से जल्दी कैसे ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा पाए लोग Get Rich Scheme के पीछे भगते रहते है नजर आते है लेकिन सच्चाई तो यही है कि यह सच नहीं है लेकिन ऐसा भी नहीं है कि लोग जल्दी पैसा नहीं कमा पाते कारण यही है|
आपने आसपास कई ऐसे लोगों को देखा होगा जो बिना कुछ एक्स्ट्रा एफर्ट किए अच्छा खासा पैसा कमा रहे होते हैं उनके पास चारों तरफ से पैसा आ रहा होता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है? ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन लोगों को इमानदारी से पैसा कमाने का सही तरीका पता ही नहीं है जहाँ से वह पैसा कमाते हैं|
आपको ईमानदारी से पैसे कमाने का तरीका पता हो जाये अगर आप भी उन सीक्रेट को जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे व पढ़े जिससे आपको ज़्यादा लाभ होगा बिना किसी देरी के चलिए है|
1- यूट्यूब चैनल खोले
आज का दौर सोशल मीडिया का है लोग घर बैठे पैसा कमाने के तरीको को खोजते है तो उनके सामने यूट्यूब से पैसे कमाए बिना किसी निवेश के अगर आपके अंदर भी कोई हुनर है स्कील है आप अपना चैनल बनाकर मोनीटाइज करके एड्स की सहायता से अच्छा खासा पैसा कमाना स्टार्ट कर सकते है वे भी ईमानदारी से बेहतरीन तरीके से|
2- ब्लॉॉगिंग करिये?
अगर आपको लेखन का शौक है अपनी जानकारी को दूसरों को शेयर करना चाहते है इंटरनेट गूगल के माध्यम से तो आप ब्लॉॉगिंग करके पैसे कमा सकते है अगर ब्लॉॉगिंग को समझें तो ये एक वेबसाइट होती है आप फ्री मे ब्लोगर पर वेबसाइट बना सकते है या पैसे है तो वर्डप्रेस पर मोनीटाइज करके कमा सकते है काफ़ी सारे एड्स नेटवर्क से पैसा आता है गूगल एडसेंस गूगल का ही प्लेटफार्म है अच्छा पैसा देता है आपको अच्छा टॉपिक चुनना है ब्लॉगिंग मे जो ट्रेंड्स मे हो या भविष्य मे वे लोगो की मदद करता हो|
3- कपडे का व्यापार करें?
आज के समय मे हर किसी कोई ना कोई कपडे की आवश्यकता होती है अगर आपको अनुभव है ये आपको अच्छा लाभ दे सकता है कम बजट है तो कम लागत से आप स्टार्ट करें धीरे धीरे बिज़नेस बढ़ने पर आप विस्तार करते जाये और लोगो को क्या चाहिए बाजार मे क्या बिक रहा है इस पर भी ध्यान रखे|
4- मोबाइल की शॉप करें?
मोबाइल की शॉप काफ़ी अच्छा माध्यम है आज के समय मे हर किसी के पास मोबाइल एक समय के बाद खराबी आना लाजमी है अगर आपको मोबाइल की समझ है तो गांव या शहर मे आप इसकी शॉप रिपेयरिंग का कार्य कर सकते है आप चाहे तो दुकान मे बिक्री अधिक हो तो नये मोबाइल रख सकते है आपको ग्राहक को खुश करना है तो अच्छा दाम देने के साथ साथ गुणवत्ता का भी ख्याल रखना होगा तभी आप अच्छा पैसा कमा पाएंगे|
5- प्रॉपर्टी या रेंट से कमाए
आज के समय प्रॉपर्टी का अच्छा बिज़नेस बनता जा रहा है लोग घर मकान खरीद बेच रहे है आप प्रॉपर्टी बिकवाने का कार्य कर सकते है प्रॉपर्टी डीलर बनकर इसके आलावा आप चाहे तो रेंट का कार्य कर सकते है|
6- बोरजो कूरियर से जुड़े?
आज के समय मे कोरियर डिलीवरी का कार्य खूब चल रहा है आप ज़रूरी सामानो को डिलीवर करना चाहते व पैसा कमाना तो आप बोरजो ऐप को डाउनलोड कर अपनी आईडी बनाकर पैसा कमाना स्टार्ट कर सकते है आपके पास बाइक होना चाहिए व ड्राइविंग लाइसेंस आप पार्सल डिलीवरी करके दिन मे 700 से 1200 रुपये आसानी से कमाना स्टार्ट कर सकते है|
7- पोर्टर डिलीवरी से जुड़े?
आज के समय मे ये ऐप अच्छा खासा कार्य डिलीवरी क्षेत्र मे जर रही है आपके घर का कोई भी ज़रूरी सामान हो वे डिलीवर कर देती है अगर आपको ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका चुनना है तो ये पोर्टर ऐप को चुने जुड़े व कमाए|
8- मल्टी कार्य को करें?
आज मेहगाई के दौर मे एक कार्य से घर चलाना संभव नहीं है तो अगर आप चाहे तो मल्टी कार्य कर सकते है ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से आप चाहे तो ड्यूटी के उपरांत अपने घर पर कार्य कोई भी करके कुछ घंटे मे पैसा कमाना स्टार्ट कर सकते है ब्लॉॉगिंग, टीचिंग, यूट्यूब आदि अन्य कई|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1- ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके?
उत्तर- आप ब्लॉॉगिंग, यूट्यूब, फेसबुक पेज बनाकर सोशल मीडिया से कमा सकते है वे भी बिना लागत के या कम पूंजी है आदि|
CONCLUSION-
आज के इस लेख मे ईमानदारी से पैसे कमाने का तरीका बताया गया है आपको अगर कुछ जानकारी प्राप्त हुई है तो अधिक से अधिक शेयर करें जिससे और लोगो को भी जानकारी हासिल हो|
Post a Comment