क्या फोन से पढ़ाई करना ठीक है?


 क्या फोन से पढ़ाई करना ठीक है?


आज के समय में मोबाइल का अधिक इस्तेमाल हर कोई करने लगा जहा एक ओर ये हमारे निजी व अन्य तरह के कार्यों को आसान बनाता है वही ये हमारी लिए कभी कभी समस्या भी पैदा करता है अगर आप स्टूडेंट हो और पढ़ाई को लेकर चिंतित हो कि क्या मोबाइल से पढ़ाई करना ठीक है तो आज के लेख में आपको बताना है तो आपको कई सारी बाते सीखने को मिलेगी तो बिना देरी के जानते है|




1- पढ़ाई के साथ मोबाइल का इस्तेमाल करें?


आज के समय में जब से करोना काल की समाप्ति हुई है जब पढ़ाई ऑनलाइन पर शिफ्ट हो गयी है जिस कारण से मोबाइल का इस्तेमाल अधिक होने लगा अगर बात करें ज़रूरी हो तभी करें कुछ नोट्स को पढ़ने व आवशयक चीज़ो को देखने हेतु|


2- मोबाइल को कितने समय यूज़ करें?


मोबाइल को अगर स्टडी के साथ कर रहे ज़रूरी हो तभी यूज़ करें वरना ना ही करें|


3- मोबाइल की लत कैसे हटाए?


मोबाइल को अगर आप ज़्यादा इस्तेमाल कर रहे है तो आपको इसकी लत ना लगे तो आपको स्टडी रूम से काफ़ी दूरी पर रखना चाहिए इससे आप मोबाइल की लत से बच सकते है|

FAQ-


प्रश्न 1- परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

उत्तर- नोट्स को बनाकर पढ़ाई करें, टाइम टेबल से पढ़ाई करें|

CONCLUSION-


इस लेख आपको क्या फ़ोन से पढ़ाई करना ठीक है बताया गया है आपको मोबाइल का इस्तेमाल ज़रूरी होने पर ही करना चाहिए हाँ कुछ नोट्स बातो को सीखना है तो उस समय मोबाइल को देखे अगर लेख पसंद आये तो शेयर अवश्य करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.