शिक्षक के पढ़ाने का तरीका

 शिक्षक के पढ़ाने का तरीका


आज के समय मे शिक्षा महत्वपूर्ण है सभी के लिए क्यूंकि ये हमें हमारे जीवन को समाज मे उन्नति इज्जत प्रदान करती है हम जानते है अच्छी शिक्षा बच्चो को अच्छा शिक्षा स्कूल मे देता है यदि आपको सही से अच्छा शिक्षक मिल जाता है तो आप टॉप सफल हो जायेगे





 अगर आपको भी जानना है शिक्षक के पढ़ाने का तरीका क्या होना चाहिए तो आज का लेख आपको लाभ देगा तो बिना देरी किये बिना हम जानते है तो आप अंत तक लेख पूरा पढ़ना जिससे पूरी व सही जानकारी आपको मिले|

   Table of Contents
  -------------------------------

1- बच्चो को कहानी रूप में पढाये

2- बच्चो को नोट्स से करें मदद

3- कमजोर छात्रों को आगे बिठाये

4- मोबाइल से करवाये पढ़ाई

5- पिछले साल के प्रश्न पत्रों को सॉल्व कराये

6- रटने से बचना सीखाए

7- तनावमुक्त रखने का प्रयास करें

8- सकारात्मक सोच को बनाये

FAQ

CONCLUSION 


1- बच्चो को कहानी रूप मे पढाये?


कहानी रूप मे समझाने वाले शिक्षक अक्सर बच्चो को पसंद आते है क्यूंकि किसी भी पाठ को कहानी मे समझाने से बच्चा जल्दी समझ जाता है व उसको लम्बे समय तक याद रहता है|



2- बच्चो को नोट्स से करें मदद?

नोट्स किसी भी विषय के ज़रूरी सामग्री होती है जिसको आप कम समय मे एग्जाम की तैयारी हो जाते है अच्छे शिक्षक बच्चो को इसी नोट्स को बनाने व पढ़ाने का प्रयास अधिक करते है इससे लाभ होता है बच्चे कम समय मे ज़्यादा पढ़ाई करके अच्छे अंक पा लेते है|

3- कमजोर छात्रों को आगे बिठाये?

अक्सर आपने कक्षा मे देखा होगा कमजोर छात्र टीचर की नज़र मे आना नहीं चाहते है कारण टीचर कुछ सवाल जवाब ना पूछ लें इसलिए वे पीछे की बेंच मे जाकर बैठते है शिक्षक को चाहिए उनको आगे बैठने को कहे व प्यार से पढाये|

4- मोबाइल से करवाये पढ़ाई?


आज के समय मे मोबाइल से स्टडी हो रही है टीचर को चाहिए अगर बच्चे को कोई विषय को समझने मे समस्या हो रही है उसको वीडियो फॉर्मेट मे समझाने का प्रयास करें|

5- पिछले साल के प्रश्न पत्रों को सॉल्व कराये?


हमेशा से ही अपने स्कूल मे 10 ईयर से पढ़ाई की थी इससे काफ़ी लाभ होता था क्यूंकि अधिकतर प्रश्न जो एग्जाम मे पूछे जाते वे कई सालो मे आये प्रश्न होते है रिपीट तो अच्छे शिक्षक को चाहिए वे बच्चो को पुराने साल के प्रश्न पत्र को पढ़ने को कहे साथ ही उनको सॉल्व भी कराये इससे तैयारी अच्छी हो जाती है|

6- रटने से बचना सीखाए?


आप अगर एग्जाम मे अच्छे अंक लाना चाहते है तो रटने से बचना चाहिए अच्छे शिक्षक रटने की रणनीति से दूर रखते है स्टूडेंट को इससे वे प्रश्न हो अच्छे से समझ पाते है|

7- तनावमुक्त रखने का प्रयास करें?


तनावमुक्त रहना हमारी पढ़ाई के लिए अधिक उपयोगी सिद्ध होता है अच्छे शिक्षक अपने स्टूडेंट को यही सलाह देते है कि वे तनाव से दूर रहे है|

8- सकारात्मक सोच को बनाये?

सकारात्मक सोच बच्चो को सफलता दिलाती है|

FAQ-


प्रश्न 1- बच्चे कैसे पढ़ाई करें

उत्तर- बच्चे लिखकर व नोट्स बनाकर पढ़ाई करें

CONCLUSION-


इस लेख मे आपको बताया गया है कि शिक्षक के पढ़ाने का तरीका कौन सा है आपको काफ़ी सारे पॉइंट बताये गए है आशा है आपको समझ आ गए होंगे आपको लम्बे समय तक इनका पालन करना है और शेयर ज़रूर करें जिससे अन्य को भी सहायता प्राप्त हो|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.