स्प्लिट एसी की गैस कैसे चेक करें?
स्प्लिट एसी की गैस कैसे चेक करें?
आज के बढ़ते तापमान में रह पाना मुश्किल सा हो गया है अधिकतर मई जून की तपतपाती गर्मी में शरीर का बुरा हाल हो जाता है वैसे आज के समय में एसी आम बात है काफ़ी सारे मॉडल कंपनी के बाजार में आ गए है अधिक प्रचलन स्प्लिट एसी का ही है|
आमतौर से एसी की ठंडक मुख्य रूप से गैस पर निर्भर करती है ठंडक कम होना, तापमान की प्राप्ति मुख्य कारणों में शामिल है तो आखिर गैस लीकेज के क्या संभावित कारण होते है और स्प्लिट एसी की गैस कैसे चेक करें आज के लेख का मुख्य बिंदु भी है तो आपको बता दू गैस चेक करना सरल होता है यदि जानकारी है गैस को गेज मीटर से नापा जाता है इसके आलावा भी नाप सकते है तो बिना देरी के जानते है लेख को अंत तक पढ़ना है|
1- गेज मेनिफोल्ड से चेक करें
2- देखकर अनुमान लगाए
3- रूम ठंडक से पता लगाए
4- तापमान कण्ट्रोल से पता करें
प्रश्न 1- एसी में कौन सी गैस पडती है?
उत्तर- अभी के समय में R-407C,R-32 आदि|
प्रश्न 2- एसी में बर्फ जमने के कारण?
उत्तर- एसी में गैस लीकेज मुख्य कारण हो सकता है|
CONCLUSION-
आज के इस लेख में अपने सीखा स्प्लिट एसी की गैस कैसे चेक करें आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि गैस को कैसे देखते है तरीके कौन कौन से है वैसे गैस लीकेज को अगर आप चाहते है ना हो तो सर्विस सही समय पर कराये व एसी को सही स्थान पर इंस्टाल कराये जहा वेंटीलेशन अच्छा हो तो पसन्द आये तो शेयर करें|
Post a Comment