अच्छे परसेंटेज कैसे बनाएं?

 अच्छे परसेंटेज कैसे बनाएं?


स्टूडेंट हमेशा चाहते है उनकी एग्जाम में अच्छी परसेंटेज आ जाये जिससे वे अपनी अकेडमडमिक प्रगति कर सके परन्तु अच्छी परसेंटेज आसान नहीं है लाना है|



आज के समय में हर जगह कॉम्पीटिशन हो गया है परन्तु आपको निराश नहीं होना है आपको आज के लेख में अच्छे परसेंटेज कैसे बनाये सीखने को मिलेगा तो बिना किसी देरी के जानते है|

  Table of Contents
 -------------------------------

1- नोट्स बनाकर पढ़ाई करें

2- अच्छा भोजन करें

3- सिलेबस को समझें

4- रोजाना पढ़ाई करें

5- नकारात्मक विचारों को दूर करे

6- ग्रुप स्टडी पर फोकस करें

7- अच्छे मित्र बनाये

8- देर रात पढ़ाई से बचे

9- सुबह जल्दी उठकर स्टडी करें

10- पिछले वर्ष के पेपर हल करें

FAQ

CONCLUSION 


1- नोट्स बनाकर पढ़ाई करें?

आपकी पढ़ाई में नोट्स काफ़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है आप नोट्स एग्जाम से 3 महीने पूर्व बनाये इससे आपकी तैयारी अच्छे से शुरू हो जाएगी|जितने भी टॉपर हुए अच्छी परसेंटेज नोट्स बनाने के उपरांत ही आती है|

2- अच्छा भोजन करें?

अच्छा भोजन हमारी शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है आपको हल्का और संतुलित भोजन ग्रहण करना चाहिए आपका पढ़ाई में मन लगता है|

3- सिलेबस को समझें?

आपको अच्छे अंक प्राप्त करने है तो आपको अपने विषय के सिलेबस का पता होना चाहिए सिलेबस से आप बेहतर करके नोट्स बना सकते है ये अच्छी परसेंटेज में योगदान देते है|

4- रोजाना पढ़ाई करें?


निरन्तर किसी भी कार्य को करेंगे तो सफलता ही मिलेगी ये सिद्धांत पढ़ाई पर भी लागू होता है आप दिन में अधिकतम समय सुबह दे पढ़ाई को बेहतर रहता है|

5- नकारात्मक विचारों को दूर करें?


आपके दिमाग़ को नकारात्मक कमजोर करते है पढ़ाई में फोकस कम होता जाता है इससे पढ़ाई में परसेंटेज कम होती जाती है|


6- ग्रुप स्टडी पर फोकस करें?


हमेशा से ही ग्रुप स्टडी अच्छी मानी गयी है अगर समझें तो एक कमजोर स्टूडेंट भी इस ग्रुप स्टडी करके तेज स्टूडेंट बन सकता है|


7- अच्छे मित्र बनाये


अगर बात करें तो सच्चे व अच्छे मित्र आपको स्टडी में मदद करते है यदि कोई चीज समझ नहीं आती है तो आप पूछ सकते हो इसके आलावा अच्छे मित्र आपको सदैव पढ़ने के लिए बढ़ावा देते है तो आप अच्छे मित्र बनाये जो स्टडी की बात करते हो|

8- देर रात पढ़ाई से बचे

एक अच्छी नींद शरीर के बहुत ही ज़रूरी है इसलिए ज़रूरी है आप समय से सोये और समय से उठे आप देर रात स्टडी से बचे 11 बजे रात तक स्टडी को करें जिससे आप सुबह जल्दी उठ सके|

9- सुबह जल्दी उठकर स्टडी करें


सुबह जल्दी उठकर पढ़ना आपको देर समय तक याद करने मदद करता है आप जो पढ़ते हो भूलते नहीं है इसके आलावा शांत होता है जिससे आप पढ़ाई में बेहतर होते जाते है

10- पिछले वर्ष के पेपर हल करें

हमेशा से ही पिछले साल के प्रशन के पेपर में कुछ ना कुछ प्रश्न अवश्य ही आते है आप पिछले वर्ष के पेपर लें लें किसी मित्र से बेहतर होगा|


FAQ


प्रश्न 1- अच्छे अंक लाने के लिए क्या करें?

उत्तर- नोट्स बनाकर पढ़ाई करें, ज़्यादा सोचे ना |

प्रश्न 2- स्टूडेंट का मन कैसे लगाए?

उत्तर- पढ़ाई को कहानी के रूप में पढ़े|

CONCLUSION-


आपको आज के लेख में बताया गया है कि अच्छे परसेंटेज कैसे बनाये बताया गया है आपको 10 पॉइंट्स बताये है आप लगातार फ़ॉलो करते है तो आपको लाभ होगा आपको पसंद आया हो तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.