बिना कोचिंग के कैसे पढ़े?

 बिना कोचिंग के कैसे पढ़े?


आज के समय में कोचिंग का बोलबाला है हर स्थान पर आपको हर तरह के छोटे बड़े कोचिंग इंस्टिट्यूट खुले दिख जायेगे अगर कोचिंग सेंटर को देखे तो काफ़ी कुछ अच्छे निपुण टीचरो के द्वारा पढ़ाया जाता है नोट्स दिए जाते है जिससे स्टूडेंट कम समय में एग्जाम में पास या टॉप आ सके परन्तु इन कोचिंग की फीस हर स्टूडेंट के लिए संभव नहीं है|


बिना कोचिंग के कैसे पढ़े?


 जिस कारण से कुछ एक स्टूडेंट कोचिंग के आलावा स्टडी करते है अगर आपके पास धन का अभाव है और आप कोचिंग के बिना पढ़ना चाहते है तो मै आपको कुछ टिप्प दूंगा बिना कोचिंग के कैसे पढ़े इस लेख को जानने के बाद आपकी संका दूर हो जाएगी तो बिना किसी देरी के चलिए समझते है|


एक बेहतर रणनीति तैयार करें?


आपको अगर सफलता प्राप्त करनी है तो एक बेहतर रणनीति आपको लाभ दे सकती है इससे आपको क्या करना है कैसे तैयारी करनी है इससे आपकी याद होने में सुधार होता है|

सिलेबस के अनुसार अपना स्टडी मटीरियल तैयार करिये?


एक सिलेबस आपको अच्छे अंक लाने में मदद करता है आपको सिलेबस के अनुसार ज़रूरी पोइटंस को तैयार करना चाहिए इसके आलावा सिलेबस से जो भी नोट्स तैयार करें आपको एग्जाम के 3 महीने पूर्व ही तैयार कर लें इससे लाभ ये होगा आप समय मिलने पर कही भी कभी भी समय मिलने पर पढ़ सकते है|


शॉर्ट नोट्स बना लें व रिवीज़न करें?


आपको शॉर्ट मदद कर सकते है ये कम समय में ज़्यादा तैयारी करने में मदद करते है साथ ही शॉर्ट नोट्स को बार बार पढ़ना है इससे आपकी रिवीज़न बेहतर होती है जितने भी टॉपर होते है वे इस तकनीक का इस्तेमाल पढ़ाई हेतु करते है|

आन्सर राइटिंग का प्रैक्टिस करते रहे?


आपको अपने प्रश्न उत्तर को लगातार प्रैक्टिस करते रहना है इससे वे आपके दिमाग़ में याद रहता है|

 सेल्फ स्टडी करें?


आपको ग्रुप स्टडी के आलावा कुछ समय खुद सेल्फ स्टडी को भी देना चाहिए सेल्फ स्टडी में आप अपने आपको आकलन कर सकते है क्या मैंने पढ़ा है और क्या अभी बचा इससे आपको अपनी कमियों का पता चल जाता है आप सुधार कर लेते है समय रहते है इसके आलावा सेल्फ स्टडी आपको ज़्यादा सोचने समझने का मौका भी देती है|

खुद का मूल्यांकन समय पर करें?


आपको खुद को भी देखना है क्या किन किन चीज़ो में कमजोर और तेज हूँ इससे आपको लाभ होगा कि आप समय से पहले उसमे सुधार कर सकते है|


FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


प्रश्न 1- स्टडी को बेहतर बनाने के उपाय?

उत्तर- स्टडी को बेहतर बनाने में आप नोट्स से पढ़े ल, लिखकर याद करें, सुबह के समय स्टडी अधिक करे, अच्छी नींद लें आदि|

प्रश्न 2- परीक्षा के दौरान किन चीज़े से दूर रहना चाहिए?

उत्तर- मोबाइल इससे जुड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म से ये आपकी पढ़ाई में बाधा हो सकते है संभव हो कुछ समय दूर रहे जब तक एग्जाम चल रहे है|

CONCLUSION


आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि बिना कोचिंग के कैसे पढ़े यदि आपको ऊपर के बताये पॉइंट्स से कुछ भी सीखने को मिला हो तो इसको अधिक से अधिक शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.