चलता फिरता बिजनेस

 चलता फिरता बिजनेस


आज के समय में लोग अपना बिज़नेस कर रहे है अगर बात करें बिज़नेस कौन सा मुनाफे वाला है तो आप फेरी का बिज़नेस करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है आमतौर से चलता फिरता बिज़नेस आपको दिन की अच्छी कमाई दे सकता है आज के इस लेख में हम आपको काफ़ी सारे तरीके बताने जा रहे है तो बिना किसी किसी देरी के जानते है आप अंत पढ़े जिससे पूरी जानकारी मिले|




1- कॉस्मेटिक का बिज़नेस


महिलाये अपने आप को हमेशा सुन्दर दिखाना सजना सवरना चाहती है तो ऐसे में सुन्दर बनाने का कार्य आप कॉस्मेटिक बिज़नेस  के रूप शुरुआत कर सकते है ये कम पैसो में अच्छा मुनाफा देता है आप इसको दुकान पर तो कर ही सकते है इसके साथ आप चलकर भी बेच सकते है इससे ग्राहक आप पास अधिक आएंगे|

आप एक रेहड़ी लेकर या घूम घूमकर भी बेच सकते है अगर बात करें तो दिन में आप 400/- से 600/- रुपये आसानी से कमा सकते है शादी फेस्टिवल मौसम में इसकी खरीदारी में खूब बढ़ोतरी होती है इसको 12 महीनों कर सकते है|


2- इलेक्ट्रॉनिक का बिज़नेस

आज के समय में इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओ का बाजार में बोलबाला है मोबाइल इसका जीता जगता सबूत है इसके आलावा आप इलेक्ट्रॉनिक आइटम में इमरजेंसी लाइट, ब्लटूथ, एसी डीसी बल्ब आदि कई तरह के आइटम को बेच सकते है ये आप 10000 रुपये में शुरू कर सकते है अगर देखे तो दिन के आप 500 से 800 रुपये आसानी से कमा सकते है|

3- चूड़ी का बिज़नेस

4- अचार का बिज़नेस

5- बर्तन का बिज़नेस

6- कपडे का बिज़नेस

7- खिलोने का बिज़नेस 

FAQ-


प्रश्न 1- बिज़नेस को सफलता कैसे बनाये?

उत्तर- आप बाजार में क्या चल रहा है वे कार्य करें और कम कीमत में ग्राहक को सेवाएं प्रदान करें|

प्रश्न 2- सबसे अच्छा चलता फिरता बिज़नेस कौन सा है?

उत्तर- सबसे अच्छा बिज़नेस खिलोने का है जो बच्चो को बेहद पसंद होता है|

CONCLUSION--


आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि चलता फिरता बिज़नेस जो काफ़ी अच्छा है कम बजट है खासकर मुनाफा भी अच्छा खासा होता है तो आपको पसंद आया हो तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.