क्लास में सबसे तेज कैसे बने

 क्लास में सबसे तेज कैसे बने


अक्सर क्लास में कुछ कमजोर बच्चे होते है तो वे कक्षा के अंतिम बेंच पर बैठते है जिससे उनको सुनने में कठिनाई होती है जो टीचर पढ़ाते है इसके आलावा कुछ आगे बैठने पर भी तेज स्टूडेंट की गिनती में नहीं आते है|




 यदि आप भी इस समस्या से परेशान है तो आज का लेख इसी से जुडा है क्लास में सबसे तेज कैसे बने आपको बताते है तो बिना किसी देरी के जानते है अंत तक पढ़े जिससे पूरी जानकारी मिले|

1- टीचर की बात सुने ध्यान से

2- नोट्स को बनाये

3- हाईलाइटर का इस्तेमाल करें

4- सुबह के समय स्टडी करें

5- अच्छा भोजन करें

6- सोशल मीडिया से दूर रहे

7- देर रात स्टडी से बचे

8- लगातार स्टडी ना करें

9- लिखकर याद करें

10- ग्रुप बनाकर स्टडी करें


FAQ-



प्रश्न 1- परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें?

उत्तर- आप नोट्स बनाये और सुबह के समय पढ़ाई करें|


प्रश्न 2- देर रात पढ़ाई करें या नहीं?

उत्तर- देर रात संभव हो पढ़ाई ना ही करें यदि आप जॉब कर रहे है तो ये आपके लिए मज़बूरी है तो करें|

CONCLUSION-


आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि क्लास में सबसे तेज कैसे बने आपको काफ़ी सारे पॉइंट्स बताये है उम्मीद है काफ़ी कुछ सीखने को मिला होगा अगर सही हो अवश्य शेयर करें जिससे और लोगो को भी लाभ हो|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.