एक रात में परीक्षा की तैयारी कैसे करें|night study tips in Hindi
एक रात में परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
परीक्षा नजदीक आने पर स्टूडेंट दिल की धड़कने बढ़ जाती है कैसे एग्जाम होंगे क्या वे टॉप कर पाएंगे इसके आलावा एग्जाम के एक दिन पूर्व तो काफ़ी स्टूडेंट चिंतित होते है एक रात में परीक्षा की तैयारी कैसे करें आज के लेख में जानने वाले तो वैसे तो एक रात में पढ़ाई संभव नहीं है परन्तु कुछ महत्वपूर्ण बाते जो बता रहे है आपको अंत तक पढ़ना है बिना किसी देरी के जानते है|
1- हाईलाइटर से पढ़ाई करें
परीक्षा की तैयारी कम समय में ज़्यादा करने का मन है तो आप एक हाईलाइटर का इस्तेमाल करें आप अपने मुख्य नोट्स को इससे मुख्य टॉपिक को अंकित करें फिर पढ़ाई करें|अधिकतर टॉपर होते है वे हाईलाइटर का इस्तेमाल करते है बेहतर स्टडी परिणाम के लिए आप भी करें|
2- नोट्स से पढ़ाई करें
वैसे तो एक रात में पढ़ाई काफ़ी मुश्किल होती है काफ़ी लोड होता है पढ़ाई का परन्तु अगर आपके पास नोट्स है तो आप मुख्य चीज़ो को पढ़े और आप अच्छा एग्जाम दे पाएंगे|
3- लिखकर याद करें
पढ़ने से ज़्यादा कहा जाता है आप लिखकर याद करेंगे तो आपको लम्बे समय तक याद रहेगा आप आखिरी रात में स्टडी को बेहतर बनाना चाहते है तो जो पढ़ा है उसको लिखकर याद करने का प्रयास करें|
4- शांत स्थान पर पढ़ाई करें
आपकी स्टडी में शांत स्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है आपको लम्बे समय तक याद रहता है साथ ही आप जो पढ़ते हो तुरंत दिमाग़ में याद हो जाता है मैंने देखा है अगर आप जिस स्थान पर पढ़ाई कर रहे है वे शोर शराबे वाला है तो आप जो भी पढ़ते है भूल जाते है|अगर शांत स्थान नहीं उपलब्ध है तो आप उस समय स्टडी करें जब घर के लोग आराम कर रहे हो सुबह जल्दी का समय उत्तम है|
5- मोबाइल से दूर रहे
आज के समय में मोबाइल हमारे लिए अच्छा तो है साथ ही कुछ कुछ कभी कभी समस्या भी देता है अगर बात करें तो एक स्टूडेंट पढ़ाई के दौरान अगर साथ रखता है तो ठीक है|मैसेज का आना, अनचाही कॉल का बजना ये सभी पढ़ाई के बीच में बाधा पैदा कर सकती है मेरा तो सुझाव है आप मोबाइल को पढ़ाई वाले कमरे से दूर ही रखे या स्विच ऑफ कर दे बेहतर रहेगा|
6- बातचीत कम करें
अगर आपके पास कम समय है तो आपको व्यर्थ में समय बर्बाही करना चाहिए आप बातचीत करने से बचे संभव हो मोबाइल को ऑफ कर दे और माता पिता घर के लोगो को पहले की सूचित कर दे मै पढ़ाई कर रहा हूँ डिस्टर्ब ना करें|
7- भरपेट भोजन ना करें
वैसे तो भोजन हमारे शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है परन्तु आप पढ़ाई के दौरान सही से अच्छा भोजन नहीं करेंगे तो आपको समस्या हो सकती है पेट ख़राब होना, जो आपके अगले दिन की परीक्षा मै बाधा पैदा कर सकता है|आप हल्का भोजन करें और पढ़ाई से 2 घंटे पहले की खा लें|
8- बोलबोल कर याद करें
पढ़ाई को जल्दी याद करने में आपको बोल बोलकर याद करने का तरीका अच्छा परिणाम देता है आप इस तरीके को अपनाये हाँ याद रहे है ऐसे स्थान पर करें जहा कोई ना हो अक्सर कोई सो रहा होता है तो वे उठ सकता है आपकी वजह से किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए|
FAQ-
प्रश्न 1- परीक्षा से पूर्व तैयारी कैसे करें?
उत्तर- नोट्स से पढ़ाई करें, निरन्तर टाइम टेबल से करें पढ़ाई आदि|
प्रश्न 2- अच्छे अंको से पास कैसे हो?
उत्तर- सकारात्मक सोच रखे, सुबह के समय स्टडी करें आदि|
CONCLUSION
आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि एक रात में परीक्षा की तैयारी कैसे करें आपको जो पॉइंटस बताये है उसको आप लम्बे समय तक फ़ॉलो करें और पसंद आया हो तो शेयर करें जिससे और लोगो को भी जानकारी मिले|
Post a Comment