क्या 10 दिनों में सिलेबस पूरा करना संभव है?

 क्या 10 दिनों में सिलेबस पूरा करना संभव है?


अगर आपको एग्जाम में सफल अच्छे अंको से होना है तो एक ही तरीका मुझे समझ आता है वे अच्छे से सिलेबस को पूरा करना शामिल है अगर बात करें तो सिलेबस आपके पाठ्यक्रम में से कुछ आवशयक चीज़े शामिल है कई जगह बुक्स के पहले पन्ने में नज़र आ  जाता है और कई जगह ये आपको टीचर अलग से देते है|


 अच्छे से सिलेबस पूरा करना आपको टॉप कर सकता है कई लोग सवाल पूछते है क्या 10 दिनों में सिलेबस पूरा करना संभव है तो आपको लेख को अंत तक पढ़ना है सिलेबस को वैसे तो कई अधिक समय लगता है परन्तु नीचे बताये पॉइंट्स को आप जान लेगे तो बहुत लाभ होगा तो बिना किसी देरी के जानते है आप अंत तक पढ़े जिससे पूरी जानकारी प्राप्त हो|

1 - टाइम टेबल बनाये

2- सुबह के समय स्टडी करें

3- अच्छा भोजन लें

4- नकारात्मक विचार दूर करें

5- ग्रुप स्टडी करें

6- अच्छे मित्र बनाये

7- ब्रेक लें

8- हाईलाइटर का इस्तेमाल करें

9- लिखकर याद करें

10- निरन्तर सीखते रहे


FAQ-


प्रश्न 1- परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

उत्तर- नोट्स बनाये, सुबह स्टडी करें आदि|

प्रश्न 2- सिलेबस से क्या लाभ होता है?

उत्तर- सिलेबस से आपको किताब का मालूम हो जाता है क्या क्या आएगा|

CONCLUSION-


आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि क्या 10 दिनों में सिलेबस पूरा करना संभव है वैसे तो आसान नहीं है आपको निरन्तर पढ़ाई तो लाभ देगी ही साथ ही हाईलाइटर की मदद से पढ़ाई करें अच्छे परिणाम मिलेंगे तो आप इसको शेयर करें ताकि अन्य को भी जानकारी मिले|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.