लाखो रुपये कैसे कमाए

 लाखो रुपये कैसे कमाए?


पैसे हमें हर समय चाहिए वैसे हम हमेशा सोचते हैं कि काश हम भी 1 महीने में एक लाख कमा सकते तो यह हमारे लिए काफी अच्छा होता परन्तु लाखो कमाना आसान भी है आसान नहीं भी आज के समय मे मे कोई भी नामुमकिन नहीं है|




अगर देखे तो एक कम उम्र के लोग भी ऑनलाइन से काफ़ी कमा रहे है यदि आपको भी जानना है लाखो रुपये कैसे कमाए तो चिंता नहीं करनी है आज के लेख मे इसी के बारे मे चर्चा बात करेंगे जिसमे आपको काफ़ी कुछ सीखने को मिलेगा तो बिना किसी देरी के जानते है|


1- ब्लॉॉगिंग करके कमाए?


आज के समय ब्लॉॉगिंग उन लोगो के लिए अच्छा जरिया है जो अच्छा पैसा कमाना चाहते है लिखने का शौक हो अगर आपको ब्लॉग्गिंग करना अच्छा लगता है और आप ब्लॉग्गिंग करना शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका होगा क्योंकि ब्लॉगिंग में काफी अच्छा पॉटशियल है और काफी ज्यादा ट्रैफिक है जिससे कि आप 1 महीने में 1 लाख कमा सकते हैं बहुत ही आसानी से लेकिन इसके लिए आपको अपने ऊपर विश्वास रखना भी होगा और धैर्य रखना होगा तभी आपको सफलता प्राप्त होंगी|

क्योंकि एकदम से पैसा आना शुरू नहीं होता है आपको थोड़ा बहुत अपना समय खर्च करना होता है और अपनी नॉलेज को दूसरों के साथ अच्छे से शेयर करना होता है समय बीतने पर परिणाम दिखने लगते है|

ब्लॉगिंग करने के लिए आपको एक डोमिन की जरूरत पड़ती है और एक होस्टिंग की जरूरत पड़ती है वही आप ब्लॉगर परफॉर्म ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल मुफ्त में अपना ब्लॉग बना सकते हैं|

एक बात का ध्यान रखें कि ब्लॉगिंग को आपको कंसिस्टेंसी से करना होगा यानी कि यदि आप हफ्ते में 4 पोस्ट डालते हैं तो आपको चार पोस्ट ही डालें पढ़ेंगे हर हफ्ते और आपको अपना वेबसाइट को अच्छे से कस्टमाइज करना होगा और अच्छे से मैनेज करना होगा तभी आप ब्लॉग्गिंग से अच्छा पैसा कमा सकते हैं कामयाब लोगो के पीछे लगातार कांसिस्टेंसी होती है|

2- फ्रीलसिंग कार्य करके कमाए

आज के समय मे पैसा कमाना अच्छा है तो आपको कई सारे कार्य करने होंगी ये तभी संभव है जब आपके पास अच्छी स्कील हो आज काफ़ी सारे कार्य घर पर बैठे बैठे हो रहे है आप फ्रीलसिंग वर्क कर सकते है आप फ्रीलेंसर पर, अपवर्क पर कुछ पार्ट टाइम कर सकते है आपकी जिसमे अच्छी समझ स्कील हो कंटेंट राइटिंग करें, वीडियो एडिटिंग क्लाइंट के लिए घर सकते है आपको रजिस्ट्रेशन करें प्रोफइल अच्छी बनाये जिससे आपके पास काम आएगा|


3- यूट्यूब से पैसे कमाए?


आज के समय मे यूट्यूब केवल वीडियो देखने का जरिया नहीं रह गया है अपितु ये वीडियो बनाकर यहां से पैसा कमाने का अच्छा माध्यम बन चुका है आपको यूट्यूब पर अपनी पसंद का कोई चैनल बनाना है मुफ्त है अच्छी अच्छी वीडियो बनाये जिसमे आपकी रूचि है धीरे धीरे लोग आपकी वीडियो को देखेंगे व्यूज आएंगे कुछ समय बीतने के बाद आप एडसेंस लगा दे यहां से आपकी इनकम स्टार्ट हो जाएगी|

 काफ़ी सारे यूट्यूबर है जिसमे से zarmatics नाम का चैनल है जो यूट्यूब पर वीडियो एडिटिंग सीखता है यहां से आप वीडियो एडिटिंग सीख सकते है उसके बाद आप फ्रीलसिंग वर्क से भी पैसा कमाना स्टार्ट कर सकते है और अपने चैनल से भी निरन्तर कार्य करने से आप महीने के लाखो कमाना स्टार्ट कर सकते है समय लगता है धैर्य देना होता है|

4- एफिलिएट मार्केटिंग?


आज के समय मे ये एफिलिएट मार्केटिंग काफ़ी अच्छा है इसमें आपको कंपनी के प्रोडक्ट को बिकवाना पड़ता है उसके बाद कुछ % कमीशन मिलता है ये कमिशन प्रोडक्ट पर निर्भर करता है कपड़ा है तो कम मिलेगा वही इलेक्ट्रॉनिक्स पर कमिशन अच्छा मिलता है यदि आपका ब्लॉग है या यूट्यूब चैनल है यहां आप लिंक लगा सकते है जो प्रोडक्ट बेचना चाहते है काफी सारे लोग अच्छा कमा रहे है आपको निरन्तर कार्य करना है आप भी कमा पाओगे|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.