स्टूडेंट को मोटीवेट कैसे करे

 स्टूडेंट को मोटीवेट कैसे करे?


अधिकतर स्टूडेंट पढ़ाई को लेकर चिंतित रहते है क्या होगा एग्जाम में क्या अच्छे नंबर आएंगे ऐसे कई सारे सवाल दिमाग़ में आते है यदि आप भी परेशान है तो स्टूडेंट को मोटीवेट कैसे करें आपको काफ़ी लाभ देगा तो बिना किसी देरी के जानते है आपको इस लेख में जो पॉइंट्स बताऊंगा आपको कुछ समय तक फ़ॉलो करने है तो बिना किसी देरी के जानते है|





   Table of Contents
 -------------------------------

1- प्रेरित कहानियो को पढ़े

2- मोटिवेशनल स्पीकर को सुने

3- ब्रेक लेकर घूमने जाये

4- पढ़ाई का बोझ ना डाले

5- सुबह के समय में स्टडी करें?


1- प्रेरित कहानियो को पढ़े

कही चीजे अगर आप किसी को समझाते है तो वे आसानी से समझ नहीं आती है वही कहानी के रूप में प्रेरणा दे सकती है ये स्टूडेंट को भी लाभ पंहुचा सकती है|उनको शिक्षा प्रद कहानी मदद कर सकती है|

2- मोटिवेशनल स्पीकर को सुने


आज के समय में हम हर समय मोटीवेट रह पाए मुश्किल है इसलिए आप अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर को सुन सकते है काफ़ी सारे है उनमे से सागर सिन्हा काफ़ी अच्छी शिक्षा दे रहे है वे सभी सोशल मीडिया पर है आपको सुनने में लाभ होगा|

3- ब्रेक लेकर घूमने जाये


हर समय कार्य करने से दिमाग़ थक जाता है आपको कुछ समय ब्रेक लेकर घूमने भी जाना चाहिए आप चाहे तो अपने मनचाहे स्थान पर जा सकते है इससे दिमाग़ तरोताज़ा हो जाता है|

4- पढ़ाई का बोझ ना डाले?

पढ़ाई को बोझ के रूप में लेने से आपके अंदर का मोटिवेशन समाप्त हो जाता है आप पढ़ाई को एक बोझ ना समझकर पढ़े|


5- सुबह के समय में स्टडी करें?


सुबह का समय दिमाग़ तरोताज़ा होता है आपकी दिमाग़ में नये क्रिएटिव आईडियाज आते है इसलिए आपको चाहिए सुबह के समय स्टडी को महत्व देना चाहिए|

FAQ-


प्रश्न 1- परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें?

उत्तर- आपको नोट्स से पढ़ना चाहिए|

CONCLUSION-


आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि स्टूडेंट को मोटीवेट कैसे करें जो भी पॉइंट्स बताये है कुछ समय तक फॉलो करें अवशय लाभ होगा आप इसको शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.