vlog meaning in hindi
vlog meaning in hindi
Vlog आज के समय में हमारे लोगो के बीच में बहुत ही लोकप्रिय हो गया है अगर बात करें डिजिटल दुनिया से जुड़े अधिकांश लोग इस शब्द से भली भांति परिचित हैं इस्तेमाल भी करते होंगे|
वही कुछ एक लोग ऐसे भी है जिनको पता ही नहीं है कि vlog क्या है या ब्लॉग का अर्थ क्या है ऐसा इसलिए क्योंकि vlog जैसा ही एक समान शब्द है जिसे Blog कहा जाता है जो उन्हें उलझन में डालता है|
दोनों में अंतर होने के बावजुद भी वे एक जैसा लगता है तो इस आर्टिकल मे मैं आपको बताऊंगा कि Vlog क्या है और इसका मतलब क्या है vlog meaning in Hindi तो अगर आपको जानना है तो लेख को अंत तक पढ़े जिससे पूरी जानकारी हासिल हो
Vlog meaning in hindi
vlog भी इसी प्रकार जानकारी लिखने के बजाय वीडियो प्रारूप में सामग्री कंटेंट बनाना है Vlog को आमतौर पर वीडियो Channel के रुप मे भी जाना जाता है जिसमे नियमित रुप से वीडियो प्रस्तुत किया जााता हैं लोग देखते है|
इसमें कई तरह की विषय शामिल हो सकते है जैसेकि सौंदर्य, फैशन, खेल, कला, मनोरंजन, यात्रा, गेमिंग, प्रौद्योगिकी, विपणन, संगीत और भी बहुत कुछ होते है आप अपनी पसंद के भी बना सकते है|
यह सभी विषय,Vlog की सबसे आम उपयोग मे से है YouTube, Vimeo, Dailymotion, vloging प्लेटफ़ॉर्म के सबसे लोकप्रिय उदाहरण में से शामिल है|
Vlog पारंपरिक Blog से कैसे अलग है?
अब जान लेते हैं कि एक Vlog पारंपरिक लिखित ब्लॉग से किस पतरह अंतर रखता है बहुत आसान है, Vlogs विज़िटरों को आकर्षित करने का सबसे प्रभावी तरीका है क्योंकि वीडियो सामग्री लिखित सामग्री की तुलना में अधिक यादगार और अधिक मनोरंजक होते है आप अधिक समय तक जुड़े रहते है|
Visual effects के साथ अच्छी तरह से समझाई गई एक वीडियो कन्टेन्ट लिखित सामग्री से बेहतरीन समझी जा सकती है इसलिए विज़िटर कि सहभागिता के मामले में Vlog अधिक प्रभावी होते हैं आज vlog चैनल बनाने की होड़ है जिससे कॉम्पीटिशन अधिक बढ़ गया है|
लोग vlog क्यों करते हैं?
देखे तो बहुत लोगों के पास किसी विशेष विषय पर विशिष्ट स्किल या ज्ञान है वे अक्सर अपने कौशल को लोगों के साथ साझा करने के लिए एक व्लॉग शुरू करते हैं देखने वाला कुछ सीखता है और बनाने वाला एडसेंस से पैसा कमाता है|
यूट्यूब मल्टीमीडिया जैसे वीडियो सामग्री प्रकाशकों के उद्भव के साथ जो वीडियो सामग्री प्रकाशित करना आसान बनाता है और इसके आलावा पैसे कमाने के अवसर भी प्रदान करता है|
यही वजह है कि आज लोग अपना खुद का एक vlog शुरू करने में रुचि ले रहे हैं इसके आलावा भी ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से आज लोग video vlogging करना पसन्द करते हैं|
आपको नीचे कुछ सामान्य कारण बताये गए हैं कि लोग एक वीडियो व्लॉगर बनने में रुचि क्यों लेते हैं आईये जानते है--
1 -आप बेहतर कंटेंट क्रिएटर बन सकते हैं
यदि आपके पास कोई हुनर है जानकारी रखते है या आप किसी खास विषय पर बेहतर सोच रखते हैं और अपनी प्रतिभा को लोगों के बीच लाना चाहते हैं तो निश्चित तौर पर व्लॉगिंग आपके लिए सबसे कारगर उपलब्धि हो सकती है आप इसको कर सकते है|
आप अपने कौशल को और निखार सकते हैं और इस क्षेत्र में अपनी व्यक्तिगत पहचान बना सकते हैं सौरव जोशी व्लॉगर की तरह जो आज व्लॉगिंग में महारत हासिल कर चुके है|
2. लोगों से जुड़ने का अवसर मिलता है
देखे तो व्लॉगिंग आपको एक बड़े समुदाय से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है जैसे-जैसे आपका हुनर बढ़ते रहेंगे वैसे -वेसे लोग भी जुडते चले जायेगे|
व्लॉगिंग का सबसे बड़ा लाभ यह है कि लोग आपसे व्यक्तिगत स्तर पर जुड़ सकते हैं जिससे दर्शक अपके सीधे संपर्क मे आते है जहा वे व्यक्तिगत रुप से आपको कमेंट के रूप में कुछ भी पूछ सकते है|
आपको इस तरह के व्यक्तिगत संपर्क दर्शकों के बीच आपके विचार और सोच के बारे में अधिक जानने में मदद करता है जो आगे चलके आपके लिए कई तरह के फाएदे दिला सकते है|
आप अधिक पेशेवर बन सकते है
पहली बार आप आपनी vlog की स्टार्ट करते है तो जाहिर है कि आपको इसके बारे ज्यादा जानकारी नही होंगी जैसे कि कन्टेट को किस तरह से बनाया जाए जिनसे ज्यादा से ज्यादा लोगो को आकर्षित किया जा सके ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग आपसे जुड़ सके|
लेकिन, धीरे धीरे जब आप आगे बढ़ते जाऐंगे तो आपके अन्दर हर तरह की कुशलता विकसित होती जाएंगी साथ ही आप इससे पैसे कमाने के कई तरीके से पैसे कमाने के तरीके भी सीख जायेगे|
4. व्यक्तिगत ब्रांड या व्यवसाय के लिए
वास्तव में कई व्लॉग व्यक्तिगत ब्रांड बनाने और कई अन्य समानांतर व्यवसाय चलाने के इरादे से बनाए जाते हैं इस प्रकार के व्लॉग में सबसे पहले अपने लक्षित दर्शकों को चुना जाता है और इस तरीके से कंटेंट तैयार की जाती है जिससे उपयोगकर्ता का एक मजबूत आधार बनाया जा सके|
एक बार यह बन जाने के बाद वे उन्हें अपने उत्पाद या सेवाओं के लिए अपने आधार उपभोक्ता में बदलने का प्रयास करते हैं हालाँकि वे जिस सेवा या प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं वह उनका अपना हो सकता है या कोई अन्य तृतीय पक्ष भी हो सकता है जो कमीशन कमाने के आधार पर प्रचार कर रहा हो|
5. वित्तीय स्थिरता बनाने
अगर बात करें तो ऐसे बहुत से प्रोफेशनल YouTubers हैं जिन्होंने अपनी क्रिएटिविटी से लोगों के बीच अपनी काबिलियत साबित की है और लाखो की संख्या में फ़ॉलोवर्स है जुड़े और पैसे यही से कमाए है|
देखे तो दुनिया में लाखों ऐसी अनुयायी है जो उनके गतिविधियों कार्यों का अनुसरण करते हैं और वे जो कहते हैं उस पर विश्वास करते हैं जैसे Marques Brownlee, Ali Abdaal, Rachel Aust, Sandeep Maheshwari, Technical Guruji ऐसे और भी कई सारे व्यक्ति है|
एक सफल Vlogger कैसे बनें?
आपने एक सफल व्लॉगर/यूट्यूबर बनने का निर्णय लिया है तो सबसे पहले आपको खुद से यह पूछने की ज़रूरत है कि, आप vlog क्यों शुरू कर रहे हैं?
दूसरा, आपके पास ऐसा कौन सा हुनर काबिलियत है जिसमें आप सहज महसूस करते हैं तीसरा इस बारे में सोचें कि आप इस काम के प्रति कितने समर्पित और जुनूनी हैं और आप इस पर कितना समय गुजार सकते हैं और निरन्तर कार्य करने के लिए तत्पर है|
आपको जानकारी अच्छी तरह से पता होना चाहिए कि एक YouTuber के रूप में सफल होने में समय लग सकता है एक रात में सफलता हासिल नहीं होती है ऐसा नहीं है कि आप एक चैनल शुरू करें और अगले ही दिन सफलता पा लें और ढेर सारा पैसा कमाने लगें इसके लिए आपको धैर्य रखने की आवश्यकता होगी जो सबसे महत्वपूर्ण है एक व्लॉगर के लिए|
1. अपना विषय और लक्षित दर्शक तय करें:
एक सफल वीडियो व्लॉग चलाने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छे विषय या थीम पर निर्णय लेना होगा विषय कुछ भी हो सकता है जो आपको पसंद हो, यह खाना पकाने से लेकर, बागवानी, घरेलू उपचार, प्रौद्योगिकी, यात्रा, फैशन और कई अन्य से संबंधित हो सकता है जिसमे आपको अच्छी जानकारी हो साथ ही अनुभव भी हो तो बेहतर रहेगा|
2. अपने विषय से संबंधित अन्य व्लॉग पर शोध करें
इस बात पर रिसर्च करने में पर्याप्त समय व्यतीत करें कि अन्य समान व्लॉग्स अपने व्लॉग्स के साथ क्या करते हैं, और सुनिश्चित करें कि आप उनसे बेहतर कर सकते हैं तो अच्छा रहेगा|
आपको इस बात पर गहन विश्लेषण करें कि आपके विज़िटर आपसे क्या उम्मीद कर रहे हैं और कीवर्ड ऐसा चुनें जो आपके विषय के लिए उपयुक्त हों और लोग अक्सर इन कीवर्ड को खोज इंजन में क्वेरी के रूप में खोजते हैं अच्छा है|
3. अपने व्लॉग के अनुरूप रहें?
ऐसी सामग्री कंटेंट बनाने के बारे में हमेशा जागरूक तैयार रहें जो आपके वीलॉग के अनुकूल हो याद रखें लोग विशिष्ट विषयों पर जानकारी के लिए आपका अनुसरण कर रहे हैं।
शायद अन्य चीज़ों के लिए वे किसी और का अनुसरण कर रहै हो। इसके अलावा, एक व्यक्ति हर चीज में विशेषज्ञ हो सकता है, इस पर आपके दर्शक कभी भी भरोसा नहीं कर सकते हैं। ऐसे में आप अपने दर्शकों की स्वीकृति खो सकते हैं और दर्शक धीरे-धीरे आपसे दूर होते जाएंगे|
4. अपने चैनल को एक ब्रांड बनाएं?
अपने चैनल को एक ब्रांड के रूप में उभारने का प्रयास करें अपने चैनल का नाम ऐसा रखें जिससे आपका विषय लोगों के बीच प्रदर्शित हो।
अपने चैनल का नाम हमेशा यूनिक अदभुत रखें ताकि लोगों को आपको ढूंढने में आसानी हो अपने चैनल को एक ब्रांड पहचान देने के लिए एक अनोखा आइकन जोड़ें, जो भविष्य में आपकी पहचान बन जाएगा और आप सफल हो जायेगे|
5. आकर्षक स्क्रिप्ट या रूपरेखा तैयार करें
आपको अपने कंटेंट के बारे में हमेशा दूसरों से एडवांस अच्छा यूनिक लेवल पर सोचें आपका विषय जो भी हो, उसकी गहराई में जाने का प्रयास करें ताकि आपका कंटेंट दूसरों से कुछ अलग लगे या ऐसा महसूस हो कि इंटरनेट पर बस ऐसा एक ही कंटेंट मौजुद है|
हमेशा ऐसी कंटेंट बनाने का प्रयास करे जिसमे दूसरों की तुलना मे अधिक जानकारी मौजुद हो इस तरह आप लोगो को और अधिक आकर्षित कर सकते है और ज्यादा से ज्यादा लोगो को आपने साथ जोड़ सकते है|
6. व्लॉग प्रदर्शन का आकलन करें
हमेशा वीलॉग के प्रदर्शन पर अपनी नजर सदैव बनाये रखे उपयोगकर्ताओं के व्यवहार का विश्लेषण करें, और प्रत्येक फीडबैक से सबक सीखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर आप उनमें सुधार कर सकें|
व्लॉगिंग के लिए आवश्यक उपकरण
अगर बात करें उपकरण क्या चाहिए तो प्रारंभिक चरण में इतने महंगे उपकरण की आवश्यकता नहीं होती है, एक साधारण वीडियो रिकॉर्डर या एक स्मार्टफोन ही आपकी यात्रा शुरू करने के लिए पर्याप्त है इससे कार्य स्टार्ट हो जायेगा समय के साथ सब चीज़े आ जाती है|
धीरे-धीरे जब आप आगे बढ़ते हुये आपने आपको विकसित कर लेते है और कुछ पैसा कमाने लगते है, तो आप आपना सेटअप प्रोफेशनल लेवल पर कर सकते है|
उन आवश्यक उपकरणों की एक बुनियादी सूची दी गई है जिनकी आपको पेशेवर स्तर पर अपना वीलॉग चलाने के लिए आवश्यकता होगी:
कैमरा
Tripod
माइक्रोफ़ोन
लाइटिंग
Memory cards or स्टोरेज.
Editing सॉफ्टवेयर
अन्य वैकल्पिक सहायक उपकरण
आप धीरे-धीरे कुछ अनुभव प्राप्त कर लेते हैं तो आप अपनी आवश्यकता के अनुसार कुछ अतिरिक्त उपकरणों पर निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं जैसे बेहतर रोशनी के लिए रिफ्लेक्टर, बेहतर फ्रेमिंग के लिए मॉनिटर, बेहतर वीडियो गुणवत्ता के लिए सॉफ्टवेयर पैकेज आदि|
FAQ-
प्रश्न 1- सफल व्लॉगर कौन है पॉपुलर भी?
उत्तर- सौरव जोशी व्लॉग काफ़ी पॉपुलर व्लॉग चैनल है|
प्रश्न 2- व्लॉगिंग में सफल होने का मन्त्र क्या है?
उत्तर- आपकी निरन्तर मेहनत के साथ खुद में विश्वास सफल होने का मूल मन्त्र है|
CONCLUSION-
आशा है Vlog क्या है? Vlog meaning in hindi के बारे मे पूरी जानकारी आपको मिल गई होंगी इसके अलावा आप ये भी जान गए होंगे कि कैसे आप एक व्लॉग की शुरुआत कर सकते है और इसमे सफलता प्राप्त कर सकते इसके बाारे मे आपके मन मे अगर कोई सवाल हो तो कमेंट करें में कोशिश करुगा जवाब मिले पसंद आया हो तो शेयर करें|
Post a Comment