₹ 30000 में कौन सा बिजनेस करें

₹ 30000 में कौन सा बिजनेस करें

अगर आप अपना कोई बिजनेस स्टार्ट करने पर विचार कर रहे हैं। लेकिन आपके पास उसमें निवेश करने को बहुत ज़्यादा पैसे नहीं हैं तो ऐसे में आप कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में जानना चाहते होंगे जिन्हें कम पैसे से शुरू जा सके लाभ भी अच्छा खासा हो|




हम आपको इस लेख मेंबहुत सारे ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे हैं जिन्हें ₹30000 तक के निवेश के साथ आसानी से शुरू किया जा सकता है|

आज के ज़माने में जब हर वस्तु इतनी महंगी है तो थोड़ा यकीन कर पाना कठिन हो जाता है की क्या वाकई में कुछ ऐसे बिजनेस हैं जिन्हें ₹30000  तक के निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है जो प्रॉफिट भी दे|

आप भी यही सोच रहे हैं तो हम आपको बता देना चाहेंगे की जी हाँ इतना ही नहीं आज के ज़माने में यह भी संभव है की यदि उद्यमी चाहे तो बिना पैसों के भी बिजनेस शुरू कर सकता है फ़िलहाल हम इस लेख में हम ₹ 30000 में कौन सा बिजनेस करें उन बिजनेस के बारे में जानते हैं जिन्हें मात्र ₹30000 तक के निवेश के साथ आसानी से शुरू किया जा सकता है जो लेख को अंत तक पढ़े जिससे पूरी व सही जानकारी प्राप्त हो|

    Table of Contents
   -------------------------------

1- फेरी बिज़नेस

2- अचार बनाने का बिज़नेस

3- कोचिंग सेंटर

4- पान का खोखा

5- सब्ज़ी का बिज़नेस

6- फ़ास्ट फ़ूड का ठेला

7- मोबाइल रिपेयरिंग का बिज़नेस

FAQ

CONCLUSION 


फेरीवाला बिजनेस


इस बिजनेस में उद्यमी को किसी सप्लायर से 30 से 40 हजार हज़ार का माल खरीदकर उसे बाइक या साइकिल की मदद से लोगों के घर घर जाकर बेचना होता है सर्दियों में गांवों में गरम कपड़े बेचने वाले फेरीवाले तो अपने कंधे पर बोझा लादकर इन्हें लोगों के घरों में भी जाकर बेचते हैं|

 वर्तमान में लोगों द्वारा इसके लिए साइकिल, चार पहिये वाली रेहड़ी या फिर बाइक का इस्तेमाल किया जा रहा है इसलिए फेरीवाला यह बिजनेस भी एक ऐसा व्यवसाय है जिसे ₹30000   तक के निवेश के साथ आसानी से शुरू किया जा सकता है|

आचार बनाने का बिजनेस


ये हर भोजन के साथ खाया जाता है चाव से देखे तो आचार बनाने की प्रक्रिया इतनी सरल है की गांवों में लोग अपने खाने के लिए स्वयं ही कई तरह का आचार जैसे आम का आचार, आंवले का आचार, गोभी का आचार इत्यादि बना लेते हैं| लेकिन कोई दो राय नहीं की बाज़ार में भी हर तरह का आचार आसानी से बिकता है आचार के बड़े ग्राहक के तौर पर व्यक्तिगत व्यक्ति, होटल, ढाबे एवं अन्य भोजनालय हैं, जो अपने ग्राहकों को ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर जैसी सुविधाएँ प्रदान करते हैं|

इस व्यापार में आपको कच्चा माल के तौर पर आम, नींबू, आँवला, गाजर, करौंदे, मिर्च, जीरा, हल्दी, तेल एवं अन्य मसाले खरीदने की आवश्यकता होती है बाकी पैकेजिंग के लिए एक पैकिंग मशीन की आवश्यकता होती है जिसके लिए शुरूआती दौर में छोटी मशीन जिसकी कीमत ₹5000 से ₹7000 तक होती है उसे ख़रीदा जा सकता है|

इस तरह से देखें तो आचार बनाने के इस बिजनेस को भी ₹30000  के अन्दर आसानी से शुरू किया जा सकता है और लाभ कमाना स्टार्ट कर सकते है|

कोचिंग सेण्टर


आप एक अध्यापक हैं या किसी विषय के अच्छे जानकर हैं तो आप अपना खुद का कोचिंग सेण्टर शुरू कर सकते हैं यदि आपके अपने घर में कोई रूम खाली नहीं है तो आप अपने आस पड़ोस में कोई खाली कमरा सस्ती दरों पर किराये में लेकर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं|

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको पहले लगभग ₹5000 किराये के तौर पर चाहिए। और ₹10000 आपको तीन चार स्टडी बेंच बनाने के लिए चाहिए हो सकते हैं|

बच्चो को उस विषय की कोचिंग दीजिये जिस विषय में आप मास्टर हैं बाद में अन्य अध्यापकों को अपने साथ शामिल करके अपने इस बिजनेस को बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं। लेकिन कोचिंग सेण्टर भी एक ऐसा बिजनेस है जिसे ₹15000 से ₹30000 तक के निवेश के साथ आसानी से शुरू किया जा सकता है|


पान का खोखा


आपने पान का खोखा लगाने के लिए जगह का प्रबंध कर दिया हो, यह किसी रिसोर्ट या होटल के गेट के बाहर भी हो सकता है क्योंकि एक पान के खोखे में व्यक्ति पान के अलावा बीड़ी, सिगरेट, गुटखे इत्यादि भी बेच रहा होता है इसलिए होटल से खा पीकर बाहर निकलने वाले लोगों को पान खाना और सिगरेट पीने का शौक रहता है|

इस बिजनेस को शुरू करने में खोखे का निर्माण ₹10000 में आसानी से किया जा सकता है उसके बाद किसी सप्लायर से ₹10000  रूपये की बीड़ी, सिगरेट, गुटखे पान इत्यादि भरकर इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है|


सब्जी का बिजनेस


सब्जी का बिजनेस भी इसलिए कम पैसों से शुरू किया जा सकता है, क्योंकि जो इस तरह का यह बिजनेस करते हैं वे हर रोज अपनी स्थानीय मंडी से नई सब्जी खरीदते हैं एक दिन में एक रिटेल सब्जी बेचने वाला उद्यमी भला कितने की सब्जी बेच देगा|

 बहुत से बहुत ₹5000 की या ₹10000 की और दुसरे दिन वही सब्जी बेचकर उन पैसों की नई सब्जी लेने मंडी पहुँच जाएगा। इस तरह से उसका यह बिजनेस चलता रहेगा|

सब्जी भी आम तौर पर सड़क के किनारे रेहड़ी या ठिया लगाकर बेचीं जाती है। ठिया को आप तिरपाल ओढ़े या प्लास्टिक की चादर ओढ़े रेहड़ी की तुलना में एक बड़ी दुकान कह सकते हैं। ठिया बनाने ममें भी उद्यमी का बहुत ज्यादा खर्चा नहीं आता बल्कि ₹5000  में यह काम भी बिलकुल आसानी से हो जाएगा|

यदि आपके पास ₹30000 हैं और आप सब्जी का बिजनेस करना चाहते हैं तो आप यहाँ तक की ठिया वाले को थोड़ा बहुत एडवांस किराया भी इन्हीं पैसों में से दे सकते हैं। कुल मिलाकर देखा जाय तो सब्जी का बिजनेस ₹30000  तक के निवेश में आसानी से स्टार्ट किया जा सकता है|


फ़ास्ट फ़ूड का ठेला


आपको विभिन्न फ़ास्ट फ़ूड आइटम जैसे बर्गर, टिक्की, चाऊमिन, गोल गप्पे इत्यादि बनाना आता है तो आप इस बिजनेस को आसानी से ₹30000 तक के निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं।  इसके लिए आपको एक कस्टमाइज्ड रेहड़ी का निर्माण करना होता है|

जिसे बनाने में आपके ₹10000 तक खर्च होंगे। इसके अलावा आपको कुछ बर्तन, गैस और चूल्हा की आवश्यकता होती है जिसे आप ₹7000 तक में कहीं से भी आसानी से खरीद पाएंगे|

 आपको दो तीन दिनों के कच्चा माल जैसे मैदा, बेसन, कॉर्न फ्लोर, आटा, कच्ची चाऊमिन, विभिन्न तरह के मसाले, तेल इत्यादि खरीदने की आवश्यकता होती है । तीन दिनों के लिए कच्चा माल आप आसानी से ₹3000 तक में खरीद सकते हैं|

इसके अलावा आपको अपनी रेहड़ी पर और उसके आस पास एक दो फ्लेक्स बैनर लगाना होता है जिन्हें छपवाने में आपको अधिक से अधिक ₹1500 रूपये खर्च करने होंगे और कार्य स्टार्ट कर सकते है|


मोबाइल रिपेयरिंग का बिज़नेस 


तकनीकी क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है इसकी ही देन एक मोबाइल भी है अब ये हर किसी के पास हो चुका स्वाभाविक है तकनीकी होने के कारण इसमें समस्या आना लाजमी है अभी आपकी ज्यादा उम्र नहीं हुई है तो आप मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स सीख सकते हो ऑनलाइन जाकर या अपने नजदीक ही मौजूद किसी सर्विस सेंटर पर जाकर आपको मानकर यकीन नहीं होगा कि यदि आप मोबाइल रिपेयरिंग की शॉप खोल लेते हो तो आप महीने के ₹50000 तक कमा सकते हो|


 आप सही लोकेशन पर अपनी दुकान खोलते हो तो क्योंकि शायद ही आपको कोई ऐसा आदमी देखने को मिलेगा जो मोबाइल का उपयोग नहीं करता होगा लगभग सभी आदमी मोबाइल के उपयोग करते हैं और एक बार यदि मोबाइल सही होने आता है|

तो उसके अंदर करीब ₹100 से लेकर ₹150 तक की कमाई कर सकते हो यदि इस हिसाब से यह आपके पास रोजाना 15 से 20 कस्टमर आ जाते हैं तो आप 1 महीने के ₹50000 तक की आसानी से कमाई कर सकते हो इस हिसाब से देखा जाए तो आप 1 वर्ष के अंदर करीब 6 लाख तक की कमाई कर सकते हो काफ़ी सारी प्रॉब्लम को आप यूट्यूब पर भी जाकर सीख सकते है|

FAQ-



प्रश्न 1- सबसे ज़्यादा तेज चलने वाला बिज़नेस?

उत्तर- मोबाइल रिपेयरिंग का बिज़नेस काफ़ी अच्छा है और आने वाले समय में खूब मांग में रहने वाला है|

प्रश्न 2- गरीब लोगो के लिए सबसे अच्छा बिज़नेस कौन सा है?

उत्तर- सब्ज़ी का बिज़नेस कम लागत में अच्छा मुनाफा देने वाला साबित हो सकता है|

CONCLUSION-


आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि ₹ 30000 में कौन सा बिजनेस करें आपको ऊपर काफ़ी सारे तरीके बताये गए है आपको काफ़ी कुछ ज्ञान हुआ होगा तो आप अधिक शेयर करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.