एसी बीच में क्यों रुकता है?
एसी बीच में क्यों रुकता है?
एसी गर्मियों में हमें बहुत राहत प्रदान करता है ये हमारे रूम में एक निश्चित तापमान देने का भी कार्य करता है अगर बात करें तो एसी मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल दोनों का संयुक्त रूप होता है इनसे मिलकर कार्य करता है|
वैसे तो कूलिंग कम होना एसी की एक मुख्य समस्या में से एक है परन्तु एसी चलते चलते रुक जाना कई कारण हो सकते है वोल्टेज का ठीक ना आना, पीसीबी की समस्या होना आदि अगर आपको जानना है एसी बीच में क्यों रुकता है तो बिना किसी देरी के आर्टिकल को पढ़ते है|
Table of Contents
------------------------------
1- वोल्टेज समस्या का होना
2- पीसीबी ख़राब होना
3- वोल्टेज स्टेबलाइज़र ख़राब होना
4- एसी में कंप्रेसर ख़राब होना
5- एसी में जोर से आवाज आना
6- एसी सेंसर ख़राब होना
7- एसी फ़िल्टर गंदे होना
FAQ
CONCLUSION
1- वोल्टेज समस्या का होना
एसी विद्युत से चलता है इस कारण से सही वोल्टेज इसको चाहिए होती है परन्तु हर समय वोल्टेज ठीक आये ये संभव नहीं अगर आपके एसी में रुखने की समस्या आ रही है तो आपको वोल्टेज की जांच कर लेनी चाहिए एक सही वोल्टेज 220 होती है आप वोल्टेज स्टेबलाइज़र का इस्तेमाल करें|
2- पीसीबी ख़राब होना
आजकल के एसी एक पीसीबी के साथ कण्ट्रोल किये जाते है तापमान व अन्य सभी कार्य क्यूंकि पीसीबी एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट बेस होता है तो ख़राबही आना एक आम बात है वोल्टेज ठीक ना आना सॉर्ट सर्किट काफ़ी बार पीसीबी में समस्या उत्पन्न कर देती है तो आपको पीसीबी की जांच के लिए एक अच्छे कुशल मैकेनिक को बुलाना चाहिए|
3- वोल्टेज स्टेबलाइज़र ख़राब होना
वैसे आजकल के एसी बिना वोल्टेज स्टेबलाइज़र के कार्य अच्छे से कर लेते है परन्तु अगर आपका एसी काफ़ी पुराने मॉडल का है और एसी बंद हो गया है तो आपको स्टेबलाइज़र की वोल्टेज आउटपुट को चैक करना चाहिए ये आप मल्टीमीटर से किया जाता है|
4- एसी में कंप्रेसर ख़राब होना
एसी में कंप्रेसर सिस्टम का दिल कहलाता है परन्तु कंप्रेसर क्यूंकि गैस को सिस्टम में पहुंचाने का मुख्य कार्य करता है कभी कभी समस्या आने पर कूलिंग पूरी तरह से समाप्त हो जाती है आप कंपनी या किसी अच्छे मैकेनिक से एसी कंप्रेसर को चैक करवाये|
5- एसी में ज़ोर से आवाज आना
एसी में कई बार तेजी से आवाज आने लगती है तो कारण समझें तो एसी इंस्टालेशन ठीक से नहीं हो पाई है इसके आलावा गैस लीकेज अचानक से होना भी एसी तेज आवाज के लिए जिम्मेदार है अगर एसी में आवाज आ रही है तो आप तुरंत बंद करें व मैकेनिक को बुलाये ताकि किसी भी बड़ी समस्या की उत्पत्ति ना हो|
6- एसी सेंसर ख़राब होना
एसी में आज के समय में कई सारे सेंसर आ रहे है ये सेंसर एसी को अच्छे कार्य के लिए जोर देते है समस्या की सूचना हम तक पंहुचाते है कभी कभी सेंसर ख़राब होने के कारण एसी पूरी तरह से कार्य करना बंद कर देता है|आप मैकेनिक को बुलाये अगर बदलना ज़रूरत है तो बदले
7- एसी फ़िल्टर गंदे होना|
एसी में फ़िल्टर वायु को शुद्ध करने का कार्य करते है साथ ही एयर सर्कुलेशन भी बेहतर बनाते है परन्तु कभी कभी हमारी लापवाही के चलते फ़िल्टर को साफ करना भूल जाते है तो इससे हवा पास नहीं हो पाती है और कंप्रेसर गर्म होने लगता है ट्रिप होता है|आप कंपनी के बताये अनुसार मैन्युअल से आप सही समय पर फ़िल्टर को साफ करवाये या जानकारी है तो खुद भी कर सकते है|
FAQ-
प्रश्न 1- एसी कूलिंग ना होने के कारण क्या है?
उत्तर- एसी में गैस लीकेज होना, कंप्रेसर समस्या होना आदि|
प्रश्न 2- एसी में आवाज आने के कारण?
उत्तर- एसी में आवाज आने के कई सारे कारण हो सकते है जैसे वोल्टेज का उतार चढ़ाव,गैस लीकेज होना, एसी सर्विस समय पर ना होना, आदि|
CONCLUSION-
आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि एसी बीच में क्यों रुकता है तो आपको सबसे पहले वोल्टेज जांच करनी चाहिए अगर ये ठीक नहीं है तो रुक सकता है, पीसीबी ख़राब होना आदि अगर लेख पसंद आया हो तो शेयर करें|
Post a Comment