एसी खराब कैसे होता है
एसी खराब कैसे होता है
आज के बढ़ते तापमान होने के कारण गर्मियों में रहना मुश्किल सा हो जाता है क्यूंकि पंखे और कूलर की ठंडक सीमित होती है इसी के बाद एसी का कार्य शुरू होता है अगर बात करें तो एसी में कंप्रेसर मुख्य मैकेनिकल पार्ट्स होता है अन्य भी जिसके कारण समस्याएं आना लाजमी है|
एसी में ठंडक कम या समाप्त होना आम समस्या है इसके आलावा एसी बंद होने के कई सारे संभावित कारण होते है अगर आपको भी जानना है एसी ख़राब कैसे होता है तो आज के लेख में काफ़ी चीज़े सीखने को मिलने जा रही है लेख को अंत तक पढ़े तो बिना किसी देरी के जानते है|
1- वोल्टेज का ठीक ना आना?
अगर देखे तो वोल्टेज एसी का खाना है क्यूंकि ये ही एसी को ऊर्जा प्रदान करती है वोल्टेज एसी को चलाने के लिए 220 होनी चाहिए आमतौर से एसी वोल्टेज का अधिक उतार चढ़ाव एसी के कंप्रेसर व अन्य इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स को नुक्सान पंहुचा सकता है|
इसलिए अगर आपके घर में एसी है और चाहते है वे लम्बे समय तक कार्य करें तो वोल्टेज ठीक रखे संभव हो तो एक अच्छी कंपनी का वोल्टेज स्टेबलाइज़र लगवा लें काफ़ी सारे ब्रांड है वी गार्ड आदि जो अच्छी वोल्टेज बनाकर देते है एसी ख़राब होने से बच जाता है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज आवाज क्यों करता है
2- स्टेबलाइज़र का ख़राब होना?
हम जानते है स्टेबलाइज़र एसी को एक अच्छी बेहतर वोल्टेज बनाकर देता है परन्तु ये संभव नहीं हर समय ये ठीक से कार्य करें स्टेबलाइज़र के अंदुरुनी पार्ट्स या रिले भी ख़राब हो जाती है या वायर जल जाता है जिससे एसी को सही आउटपुट वोल्टेज नहीं मिल पाती है आपका स्टेबलाइज़र ख़राब है तो आप अच्छे मैकेनिक को दिखाए और अधिक पुराना हो चुका है तो आप नया लें बेहतर रहेगा क्यूंकि कई बार स्टेबलाइज़र के कारण एसी में समस्या आती देखी है|
इन्हे भी पढ़े- मुझे फ्रिज कब बदलना चाहिए
3- सर्विस देरी से होना?
एसी लगातार गर्मियों में कार्य करता है बाहरी वातावरण में कुछ हिस्सा होने के कारण एसी की कॉइल में अंदुरुनी हिस्सों में धूल मिट्टी प्रवेश कर जाई है जिससे एसी में हवा का सर्कुलेशन अच्छे से नहीं हो पाता है लीकेज सम्भावना बढ़ जाती है आप साल में एक बार सर्विस अवश्य करवाये अगर अधिक धूल एरिया है तो दो बार करवाये एक बार एसी चालू करने से पहले मार्च माह में और एक अगस्त में बेहतर रहेगा|
4- गलत इंस्टालेशन होना?
एसी में इंस्टालेशन अच्छे से होनी चाहिए लीकेज का खतरा कम हो जाता है साथ बिजली बिल में भी कमी आती है अगर देखे तो एसी में कई सारे जोड़ होते है ये सब इंस्टालेशन में पूर्ण किये जाते है फ्लैयर नट आदि और एसी धूप में लगाने से एसी की कॉइल ठंडी नहीं हो पाती है जिससे एसी का कंप्रेसर का तापमान बढ़ जाता है जिससे ऊर्जा खपत बढ़ जाती है आप कंपनी से इंस्टालेशन करवाये जब आप नया एसी खरीद कर लाये है किसी भी बिना जानकारी वाले एसी मैकेनिक से ये कार्य ना करवाये|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज का कंप्रेसर गर्म क्यों होता है
5- गैस लीकेज होना?
एसी में गैस लीकेज एक आम समस्या होती है आमतौर से एसी में गैस ही ठंडक प्रदान करती है एसी में गैस लीकेज ब्रेजिंग जोड़ से लीक होता है अगर आप चाहते एसी में गैस कम से कम लीकेज हो तो सर्विस कार्य समय पर करवाये आदि|
FAQ-
प्रश्न 1- एसी गैस लीकेज के कारण?
उत्तर- हर साल सर्विस ना करवाना, ब्रेजिंग अच्छे से ना करना आदि|
प्रश्न 2- एसी कौन सा अच्छा है?
उत्तर- एसी वे अच्छा जिसकी सर्विस अच्छी है साथ उसकी गुणवत्ता भी|
CONCLUSION
आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि एसी ख़राब कैसे होता है अगर देखे तो कई सारे कारणों की चर्चा की है अगर आपका एसी किसी भी प्रकार की समस्या दे रहा है वारंटी सीमा है तो आप कंपनी को कॉल करें बाहर किसी लोकल मैकेनिक से ठीक ना करवाये आपकी सर्विस समाप्त हो सकती है सदैव अच्छे कुशल मैकेनिक से ही check करवाये क्यूंकि सुरक्षा आपकी ज़रूरी है अगर लेख पसंद आया हो तो अधिक शेयर करें|
Post a Comment