एसी मेंटेनेंस क्यों जरूरी है

 एसी मेंटेनेंस क्यों जरूरी है


आज दिन प्रतिदिन मौसम अपना रंग बदल रहा है तापमान में बढ़ोतरी हो रही है जिसके चलते एसी का इस्तेमाल खूब तेजी से हो रहा है आम इंसान भी धन जुटाकर एक एसी को खरीद रहा है कूलर के स्थान पर अगर बात करें तो एसी तब कार्य में आता है जब कूलर पंखे कार्य करना बंद कर देते है|वैसे एसी में विद्युत् और मैकेनिकल सिस्टम कार्य करता है|




जिसके कारण कई तरह की एसी में समस्या आती है इसलिए एसी में एक समय समय पर मरम्मत कार्य आवशयक है तो आप सवाल उठता है एसी मेन्टेनेंस क्यों ज़रूरी है आपको बता दू एसी में मरम्मत खर्च कम हो जाता है अगर आपको ज़्यादा विस्तार में जानना है तो लेख को अंत तक पढ़े जिससे पूरी जानकारी मिले|

  Table of Contents
 -------------------------------

1- एसी में गैस लीकेज कम होना

2- कंप्रेसर में टूट फूट होना

3- बिजली बिल में कमी आना

4- मॅहगी पीसीबी बचा सकते है

5- कमरे में वायु शुद्ध मिलना

6- एसी में आवाज कम करना

FAQ

CONCLUSION 


1- एसी में गैस लीकेज कम होना

एसी में सबसे अहम कार्य एसी की सर्विस होती है अगर बात करें तो एसी में सर्विस सही समय पर हर साल हो रही है तो गैस लीकेज की समस्या आमतौर से कम हो जाती है वास्तव में आप चाहते है गैस लीकेज की समस्या घट जाये तो सर्विस अवश्य करवाये|

आपके घर के पास अधिक प्रदूषण है तो आप साल में दो बार सर्विस कार्य को करवाये इससे लीकेज होने की सम्भावना कम हो जाएगी|

2- कंप्रेसर में टूट फुट होना


अगर बात करें तो एसी में कंप्रेसर एसी सिस्टम का दिल कहलाता है ये गैस को सभी भागो में पंहुचाता है व कूलिंग होती है|एसी में समय पर चैक सर्विस एसी कंप्रेसर में टूट फुट की समस्या को कम कर देता है|

एसी कंप्रेसर के सभी अंदुरुनी पार्ट्स मैकेनिकल होते है सही समय पर समस्या को जांच लेने पर निवारण भी जल्दी हो जाता है और भारी समस्या से बचा जा सकता है|आप 2 से 3 महीने के उपरांत एसी की जांच करवाये कंप्रेसर में आवाज तो नहीं आ रही है|

3- बिजली बिल में कमी होना


एसी अधिक बिजली की खपत करता है परन्तु एसी में बिल बढ़ोतरी जब अधिक हो जाती है जब समस्या होने पर ठीक नहीं किया जाता है|यदि गैस लीकेज है तो वे एसी सेट तापमान पर पहुंचने में दिक्कत करेगा जिससे बिजली बिल में बढ़ोतरी होंगी|

4- मॅहगी पीसीबी बचा सकते है


एसी में सभी इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स सेंसर एक पीसीबी सर्किट के साथ जुड़े होते है कण्ट्रोल किये जाते है एसी में वोल्टेज का उतार चढ़ाव पीसीबी को ख़राब कर सकता है इसके आलावा रिपेयरिंग पीसीबी को ना लगाए अगर आप चाहते है|

 पीसीबी किसी भी समस्या से दूर रहे तो आप एक अच्छी कंपनी का वोल्टेज स्टेबलाइज़र का प्रयोग करें|बाजार में कही सारे ब्रांड है स्टेबलाइज़र के वी गार्ड भी अच्छा है आटोमेटिक सुविधा के साथ|

5- कमरे में वायु शुद्ध मिलना

एसी में फ़िल्टर का कार्य शुद्ध हवा को करना होता है यदि फ़िल्टर को नियमित समय पर साफ नहीं किया जाता है तो एसी के द्वारा ठंडक तो होती है परन्तु हवा शुद्ध नहीं हो पाती है|आप 15 दिन में एक बार एसी के फ़िल्टर को साफ करें ये कार्य करने से पूर्व आप एसी मैन्युअल को पढ़ लें जिससे आप फ़िल्टर को आसानी से निकाल लें साफ कर सके|

6- एसी में आवाज कम करना 


एसी वैसे तो मैकेनिकल पार्ट्स का संयुक्त रूप है जिस वजह से कुछ आवाज आना समझ बात सी है परन्तु एसी की आप सही से देखभाल नहीं कर रहे है चैक नहीं कर रहे है तो आवाज आने का खतरा बढ़ जाता है|कंप्रेसर को वोल्टेज ठीक ना मिलना, कंप्रेसर में गैस ठीक ना होना आदि आवाज के कुछ कारण है|

FAQ-


प्रश्न 1- एसी में कॉमन समस्या कौन सी आती है?

उत्तर- एसी में गैस लीकेज आम समस्या है|

प्रश्न 2- एसी सर्विस कितने दिन में करवाये?

उत्तर- साल में एक बार एसी सर्विस अवश्य ही करवाये|


CONCLUSION-


आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि एसी मेन्टेनेंस क्यों ज़रूरी है काफ़ी सारे पॉइंट्स बताये है एसी में आप एक बार साल में एक सर्विस अवश्य ही करवाये इसके साथ मरम्मत से बिजली बिल भी कम हो जाते है एसी लम्बे समय तक चलता है अगर पसंद आये तो शेयर करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.