एसी में गर्म हवा क्यों आ रही है?

 एसी में गर्म हवा क्यों आ रही है?


एसी आज के समय में लगभग सभी के पास होता जा रहा है कारण बढ़ता तापमान जब कूलर फेल हो जाते ठंडक बंद कर देते है अगर बात करें तो एसी गर्मियों में लगातार कार्य करता है मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल सिस्टम होने के नाते इसमें समय समय पर कुछ समस्याएं आने लगती है ये आपकी गैस लीकेज हो सकती है, कंप्रेसर में शोर आना, फैन मोटर बेयरिंग का जाम होना आदि|



बहुत से लोग अधिक जानने के इच्छुक रहते है कि एसी में गर्म हवा क्यों आ रही है ठंडी क्यों नहीं यदि आप भी तलाश में हो इस प्रशन के तो लेख आपको जानकारी देगा तो आपको बिना किसी देरी के बताते है और जानकारी आपको लाभ देगी|

1- गैस लीकेज का होना

2- वोल्टेज की समस्या होना

3- कंप्रेसर के तार जल जाना

4- फैन मोटर जाम हो जाना

5- पीसीबी की समस्या होना

6- कैपेसिटर जल जाना

7- कंप्रेसर पंपिंग डाउन होना

8- वोल्टेज स्टेबलाइज़र ख़राब होना 

FAQ


प्रशन 1- एसी कूलिंग नहीं हो रही है?

उत्तर- एसी में गैस लीकेज नहीं हो रहे है तो सबसे पहले गैस लीकेज है,कंप्रेसर स्टार्ट ना होना आदि|

CONCLUSION-


आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि एसी में गर्म हवा क्यों आ रही है तो एसी में सबसे पहले गैस की जांच करवाये, कंप्रेसर चैक करें साथ वोल्टेज देखे ठीक है ये सभी कार्य करें और एक अच्छे एसी मैकेनिक को सर्विस के लिए बुलाये जो जानकारी रखता है अगर ये लेख आपको पसंद आया हो तो शेयर अवश्य करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.