छोटी छोटी बचत कैसे करें
छोटी छोटी बचत कैसे करें?
बढ़ती मेहगांई के चलते हमारे घर के खर्चे अच्छे से पूरे नहीं हो रहे है जिस कारण से हम कमाई के एक से अधिक तरीको को खोज रहे है या कोई पार्ट टाइम वर्क देख रहे है परन्तु इसके बावजूद भी धन को बचा पाना मुश्किल हो रहा है|अगर आपको सच मे पैसे को बचाना है और भविष्य बेहतर करना है|
फाइनेंसियल सुरक्षा के साथ तो आपको अपनी कमाई को बढ़ाने के साथ साथ छोटी छोटी बचते करनी होंगी तो अब सवाल आता है ये छोटी छोटी बचत कैसे करें आमतौर से ये आप आसानी से कर सकते है आप ऑनलाइन खरीदारी करते समय ऑफर का लाभ उठाये, दिखावे वाली चीज़ो को ना ख़रीदे तो अगर आपको सच मे पूरी जानकारी चाहिए तो लेख को अंत तक पढ़े तो बिना किसी देरी के चलिए जानते है अंत तक पढ़े|
Table of Contents
-------------------------------
1- बाजार जाने से पूर्व आइटम लिस्ट करें तैयार
2- ऑनलाइन छूट देखे
3- आकर्षित चीज़ो से बचे
4- दिखावे से बचे
5- पुराने सामान ख़रीदे
6- विज्ञापन के झांसे में ना आये
FAQ
CONCLUSION
1- बाजार जाने से पूर्व आइटम लिस्ट करें तैयार
आपका बाजार जाना बिना आइटम लिस्ट के क्या खरीदना है आपको लम्बे खर्चे मे डाल सकता है तो आप सदैव बाजार से पूर्व एक लिस्ट तैयार करें किन किन वस्तुओ कि अधिक आवश्यकता है किन की कम है ऐसा करके आप संभव ही छोटी छोटी बचत कर पाएंगे|
2- ऑनलाइन छूट देखे
आज के समय मे ऑनलाइन खरीदारी की काफ़ी मांग बढ़ गयी है जब से करोना आया है अगर बात करें तो ऑनलाइन खरीदारी मे वैसे तो कई लाभ होते है आप छूट अधिक मिलने पर ही ख़रीदे हाँ किसी फेस्टिवल सीजन पर खरीदारी लाभ दे सकती है|
3- आकर्षित चीज़ो से बचे
आज के समय मे काफ़ी सारी आकर्षित चीज़े बाजार मे है जिसको देखकर हम जल्दबाज़ी मे खरीदारी कर लेते है ये भी नहीं देखते इससे हमारा घर का बजट बिगड़ जायेगा आपको आवशयकता को समझना चाहिए और आकर्षित वाली चीज़ो से दूर रहना चाहिए जो आपका धन बर्बाद कर रही है|
4- दिखावे से बचे
आज का समय दिखावे का रह गया है लोग एक दूसरे को देखकर होड़ मे लगे है अगर किसी ने कोई समान लिया है तो वे सोचते है मेरे पास भी हो या कार है तो मै भी लू परन्तु बजट को भूल जाते है आपको दिखावे से बचना चाहिए ये आपको कर्ज की तरफ लें जा सकती है|
5- पुराने सामान ख़रीदे
वैसे तो पुराने समान को खरीदना अच्छा नहीं होता है समस्या आने पर आप धन भी खोते है व लाभ भी ना लें पाते है एक बात और है पुराने सामान धन बचत करा देते है यदि आपको फ्रिज खरीदना है तो एक नार्मल फ्रिज 15000/- कीमत मै आता है वही पुराना फ्रिज आपको 5000/- मै मिल जायेगा आप olx पर जाकर खरीदारी कर सकते है|आपको जानकारी है तो ठीक है वरना आप किसी भी पुराने सामान को खरीदने से पूर्व अपने मित्र से सहायता लें सकते है ये भी आपके धन को बचाने मै मदद करता है|
6- विज्ञापन के झांसे मे या आये
आज के समय मै आपको कई तरह के विज्ञापन से बचना होगा क्यूंकि कई लोग फस जाते है बताया कुछ जाता है मिलता कुछ और है तो आपको नियम व शर्तो को पढ़ना चाहिए किसी खरीदरी से पहले आप बचत कर सकते है|जानकारी नहीं है तो खरीदारी ना ही करें ये भी धन बचत मै लाभ दे सकती है|
FAQ-
प्रश्न 1- ऑनलाइन खरीदारी के टिप्स?
उत्तर- किसी फेस्टिवल या अन्य छूट के समय खरीदारी को प्राथमिकता दे लाभ होगा|
प्रश्न 2- अच्छी बचत के लिए क्या करना चाहिये?
उत्तर- घर का बजट तैयार करें और कमाई का कुछ अंश बचत खाते या गोल्ड मे इन्वेस्टमेंट करें|
CONCLUSION-
आज के इस लेख मे आपको छोटी छोटी बचत कैसे करें जानकारी दी गयी है आपको एक बात बता दू आप ऑनलाइन खरीदारी करें जब छूट अधिक हो साथ ही बाजार जाने से पूर्व एक पेपर मे लिखें किन वस्तुओ को खरीदना है ज़रूरत है आप इससे पैसा कुछ बचा पाएंगे तो लेख पसंद आया हो तो शेयर करें जिससे और लोगो को भी लाभ हो|
Post a Comment