धनवान बनने के गुप्त रहस्य
धनवान बनने के गुप्त रहस्य
धन आज के समय में सबको चाहिए क्यूंकि ये हमारी हर ज़रूरतों को पूरा करता है अगर बात करें तो धन कमाना धन खर्च करने में जमीन आसान में अंतर है|अगर आपको धनवान बनना है तो आपको आज हम काफ़ी सारे तरीको को बता रहे है धनवान बनने के गुप्त रहस्य आपको काफ़ी मदद करेंगे तो बिना किसी देरी के जानते है|
Table of Contents
---------------------------------
1- फिज़ूखर्ची से बचे
2- क्रेडिट कार्ड को करें ध्यान से इस्तेमाल
3- प्रॉपर्टी में करें निवेश
4- दिखावे से बचे
5- ईएमआई से समान ना ख़रीदे
FAQ
CONCLUSION
1- फिज़ूखर्ची से बचे
आपकी फिज़ूलखर्ची आपको धनवान बनने से रोकते है जब आपकी अच्छी इनकम होती है तो आप धन बचत पर ध्यान ही नहीं देते है जिसके कारण एक समय बाद आपके धन ही नहीं बचता कारण आप जो चाहे खरीद लेते है जिसकी आपको ज़रूरत भी नहीं है आप फिज़ूलखर्ची करने से अपने आप को रोके ये धनवान बनने का पहला नियम है|
2- क्रेडिट कार्ड को करें ध्यान से इस्तेमाल
आज के समय में भले ही आमदनी कम हो आपकी परन्तु खर्चे नियंत्रण से बाहर है सैलरी से बचती नहीं है फिर लोग क्रेडिट कार्ड खरीद लेते है ये बैंक के द्वारा दिया गया एक निश्चित समय के लिए उधार होता है|
समय पर पेमेंट ना करने पर आपको ब्याज काफ़ी देना पड़ता है अमूमन काफ़ी लोग समय पर दे ही नहीं पा पाते है आप समय पर पेमेंट करें और लिमिट कम वाला ही क्रेडिट कार्ड लें जिससे समय पर पेमेंट दे पाए|
3- प्रॉपर्टी में करें निवेश
आज के समय में प्रॉपटी में निवेश करना एक बेहतर तरीका है ये एक अच्छा खासा पैसिव इनकम स्रोत है अगर आपके पास कुछ धन है जिसे आप चाहते है किसी जगह निवेश करना तो आप अच्छी लोकेशन पर एक प्रॉपटी में निवेदन करें जिसकी सम्भावना भविष्य में बढ़ने की हो|ऐसे काफ़ी लोग है जो कई सालो पहले कुछ नहीं थे प्रॉपर्टी में निवेश किया बेचा ख़रीदा आज धनवान है|
4- दिखावे से बचे
दिखावे से सदैव हमें बचना चाहिए कुछ लोग कम आमदनी होने पर मॅहगी वस्तुओ को खरीदते है और बाद में में कर्जे में या अन्य आर्थिक समस्या में आ जाते है आप हमेशा अपनी आमदनी को देखकर की किसी को लें दिखावे से आप निर्धन ही होंगे धनवान बनने का तो भूल ही जाये|
5- ईएमआई से समान ना ख़रीदे
आज के समय में लोग ऑनलाइन खरीदारी अधिक कर रहे है आसान भी है और घर बैठे सभी वस्तुए मिल जाती है लोग आज emi पर काफ़ी चीज़े खरीद रहे है जिससे उनकी पॉकेट पर बोझ बढ़ रहा है आप पैसा हो तो ख़रीदे| इससे भी आप निर्धन होंगे क्यूंकि काफ़ी सारा ब्याज पर पैसा चला जाता है इसके आलावा एक दिन भी emi विलम्ब होती है तो आपके ऊपर भारी जुर्माना लगता है जो आपको पेमेंट में समस्या आती है|
FAQ-
प्रशन 1- धन को कैसे बचाये
उत्तर- धन को आप प्रॉपटी में निवेश करें आप ये अच्छा इन्वेस्टमेंट है जो भविष्य में अच्छा रिटर्न देता है|
प्रशन 2- खरीदारी कैसे करनी चाहिए?
उत्तर- खरीदारी सोच समझकर करनी चाहिए साथ ही ज़रूरत की वस्तुओ को ख़रीदे|
CONCLUSION-
आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि धनवान बनने के गुप्त रहस्य काफ़ी सारे पॉइंट्स बताये है आपको पसंद आये हो तो लम्बे समय तक पालन करें तो अच्छे परिणाम मिलेंगे|
Post a Comment