फ्रिज का उपयोग करते समय क्या सावधानीया रखनी चाहिए

 फ्रिज का उपयोग करते समय क्या सावधानीया रखनी चाहिए


फ्रिज आज हमारे घरों में महत्वपूर्ण घरेलू उपकरण बन चुका है आमतौर से यह खाने पीने के पदार्थो का ख़राब होने से बचाता है फ्रिज में तापमान का कम किया जाता है जिससे फ्रिज के अंदर रखे सामान बच जाते है|




इसके आलावा फ्रिज को आज भी लोग ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पाते है या नया फ्रिज लाने के पश्चात अगर आपको जानना है फ्रिज का उपयोग करते समय क्या सावधानीया रखनी चाहिए तो आज के लेख के अंदर आपको खूब जानकारी मिलने जा रही सही तापमान सेट करें, सही वोल्टेज, बनाये तो बिना किसी देरी के जानते है|

   Table of Contents
  ------------------------------

1- फ्रिज का सही तापमान पर सेट करे

2- फ्रिज को ट्राली पर रखे

3- फ्रिज को सही वोल्टेज दे

4- फ्रिज को हवादार स्थान पर रखे

5- फ्रिज को दीवार से दूर रखे

6- फ्रिज को पानी से ना धोये

7- फ्रिज को बार बार बंद ना करे

8- फ्रिज को नंगे पैर ना छुए

FAQ

CONCLUSION 



1- फ्रिज का सही तापमान परसेट करे


फ्रिज में सही तापमाम सेट करना चाहिए अगर बात करें तो ये हर मौसम में अलग अलग आप सेट कर सकते है अगर बात करें तो तापमान सही सेट होने से बिजली खपत कम होती है साथ ही कंप्रेसर की लाइफ भी बढ़ जाती है|नीचे बताये गए तरीको के अनुसार तापमान सेट करें -

> गर्मी-   6-9 नंबर 


> सर्दी- 0-3  नंबर 


> बरसात - 3-6 नंबर 

2- फ्रिज को ट्राली पर रखे

फ्रिज को संभव हो तो एक ट्राली ही रखना चाहिए क्यूंकि इससे फ्रिज की ऊचाई बढ़ जाती है साथ ही आप समय समय पर फ्रिज के नीचे आसानी से धूल मिट्टी साफ कर सकते है|ट्राली रहने से आप फ्रिज को आसानी से स्थान बदल सकते है अपनी इच्छानुसार|

3- फ्रिज को सही वोल्टेज दे

फ्रिज एक निश्चित वोल्टेज पर कार्य करता है कंपनी भी आपको कहती है यदि फ्रिज के कंप्रेसर को लम्बे समय तक चलाना है तो आप 220 वोल्टेज फ्रिज को प्रदान करें यदि घर में आपके वोल्टेज का कम ज़्यादा हो रहा है तो एक अच्छी कंपनी का वोल्टेज स्टेबलाइज़र लें|आजकल के समय के नये फ्रिज वोल्टेज उतार चढ़ाव को भी सहन कर सकते है अगर पुराने फ्रिज है तो आपको आवश्यकता होंगी स्टेबलाइज़र के|

4- फ्रिज को हवादार स्थान पर रखे


फ्रिज में कूलिंग अच्छी बनानी है और समस्या ना होये कोई तो आप फ्रिज को एक हवादार स्थान पर रखे ऐसा करके आप कंडसर कॉइल की गर्मी बाहर वातावरण में निकाल सकते है|आप किचन में रखने से परहेज करें  इससे कंप्रेसर अधिक हीट हो सकता है समस्या आ सकती है|

5- फ्रिज को दीवार से दूर रखे

कंडसर कॉइल फ्रिज की बैकसाइड व पीछे फिट होता है फ्रिज बॉडी में आपको फ्रिज को हमेशा दीवार से कुछ दूरी बनाये रखनी चाहिए जिससे गर्मी निकल सके यदि ऐसा नहीं करेंगे तो कंप्रेसर ओवरहीट हो सकता है बिजली बिल भी बढ़कर आने लगता है|

6- फ्रिज को पानी से ना धोये


फ्रिज पुराना होने ना किसी बदबू आने पर लोग उसको धोने का विचार बनाते है परन्तु धोना नहीं है फ्रिज को आप किसी साफ गीले कपडे का इस्तेमाल करें ऐसा करने से पूर्व फ्रिज को बंद करके प्लग निकाल लें ताकि करंट का खतरा बा रहे|


7- फ्रिज को बार बार बंद ना करे

अक्सर देखा गया है लोग बिजली बचाने के चक्कर में आकर फ्रिज को बार बार कुछ घंटो के पश्चात बंद करते है चालू करते है ऐसा करना ठीक नहीं है इसके परिणाम आपको हानि देंगे बिजली बिल बढ़ सकता है और कंप्रेसर गर्म हो सकता है साथ ही कूलिंग फ्रीज़र में अच्छे से नहीं हो पाती है आप बंद ना करें|

8- फ्रिज को नंगे पैर ना छुए

फ्रिज इलेक्ट्रिक से चलता है तो आपको विशेष ध्यान देना चाहिए इस्तेमाल से पहले आप नंगे पैर फ्रिज कोनना छुए और किसी भी सामान को ना निकाले आप कुछ पहनकर ही निकाले करंट नहीं लगेगा|


FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


प्रशन 1- फ्रिज की सुरक्षा कैसे करें?

उत्तर- फ्रिज को सही 220 वोल्टेज पर चलाये और सही तापमान पर सेट भी करें|

प्रशन 2- फ्रिज को बंद क्यों नहीं करना चाहिए?

उत्तर- फ्रिज को बंद करने से गैस चोकिंग समस्या पैदा हो सकती है|

CONCLUSION-


आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि फ्रिज का उपयोग करते समय क्या सावधानीया रखनी चाहिए तो आपको सबसे पहले वोल्टेज 220 बनाये रखनी चाहिए तो वोल्टेज स्टेबलाइज़र लगाए  और ऊपर सभी बातो का भी पालन करे अगर लेख पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.