फ्रिज की लाइफ बढ़ाने के अचूक तरीके
फ्रिज की लाइफ बढ़ाने के अचूक तरीके
आज के समय में फ्रिज के बिना रहना मुश्किल होता जा रहा है लगभग सभी घरों में आज ये उपलब्ध है ये लम्बे समय तक फ्रिज में रखे सामानो को ख़राब होने से बचाता है|अगर बात करें तो फ्रिज इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल का संयुक्त रूप होता है कार्य करता है
जिस वजह से बीच में समस्या आने लगती है गैस लीकेज, कंप्रेसर खराबी कई सारी अगर आपको ये जानना है फ्रिज बिना समस्या के लम्बे समय तक कैसे कार्य करें तो आपको फ्रिज की लाइफ बढ़ाने के अचूक तरीके के बारे में आज बात होंगी तो बिना किसी देरी के जानते है|
Table of Contents
-------------------------------
1- वोल्टेज सही रखे
2- रिले और ओवरलोड प्रोटेक्टर अच्छा लगाए
3- गैस सही मात्रा में डाले
4- बार बार फ्रिज को बंद ना करें
5- फ्रिज को एक स्थान पर रखे
6- फ्रिज हवादार स्थान पर रखे
FAQ
CONCLUSION
1- वोल्टेज सही रखे
फ्रिज के सही संचालन के लिए अत्यंत ज़रूरी है कि हमारे वोल्टेज अच्छे रहे अगर बात करें तो ये सही वोल्टेज 220 वोल्टेज होनी चाहिए इससे अगर काफ़ी कम या अधिक होती है तो फ्रिज के कंप्रेसर में वाइंडिंग जल सकती है आप सही वोल्टेज को करने के लिए अच्छा एक वोल्टेज स्टेबलाइज़र खरीद लें अगर नया फ्रिज है तो आजकल के फ्रिज में ज़रूरत नहीं है पुराने फ्रिज में है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज की साइड गर्म क्यों होती है
2- रिले और ओवरलोड प्रोटेक्टर अच्छा लगाए
फ्रिज की सुरक्षा कंप्रेसर को सुरक्षित रखने के लिए रिले और ओवरलोड प्रोटेक्टर को लगाया जाता है अगर बात करें तो ओवरलोड वाइंडिंग को बचाने का मुख्य कार्य करता है इसके आलावा वोल्टेज कम अधिक होने पर रिले सुरक्षा प्रदान करती है|
यानि ये दोनों फ्रिज की लाइफ को तो बढ़ाते है साथ मरम्मत खर्चो को भी कम कर देते है इसलिए आप दोनों उपकरण अच्छी गुणवत्ता के लगाए संभव हो तो कंपनी से लगवाएं क्यूंकि लोकल कई बार कंप्रेसर को ख़राब कर देते है|
3- गैस सही मात्रा में डाले
फ्रिज में कूलिंग गैस के द्वारा ही होती है ये गैस सही मात्रा में होनी अत्यंत आवशयक है ना कम ना ज़्यादा कभी कभी मैकेनिक मरम्मत के लिए जाते है जल्दबाजी या मीटर से रीडिंग जांच करना भूल जाते है अधिक गैस हो जाती है|अगर बात करें तो अधिक गैस चार्ज के कई सारे प्रभाव पड़ते है कंप्रेसर ओवरहीट होकर ट्रिप करने लगता है, कूलिंग ठीक नहीं होती है बिजली बिल में वृद्धि आती है तो हमेशा कुशल मैकेनिक से गैस चार्ज करवाये संभव हो तो प्रोफेशनल कंपनी के मैकेनिक से कार्य करवाये|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज में गैस खत्म होने के लक्षण
4- बार बार फ्रिज को बंद ना करें
फ्रिज को बार बार बंद करने से कंप्रेसर तो गर्म होता ही है साथ इसके चलते बिजली बिल में भी बढ़ोतरी होती है अगर आप ये सोच रहे है कि मै फ्रिज को बार बार बंद करुगा तो मुझे लाभ होगा तो आप गलत है आपके लिए ये समस्या आने वाली हो सकती है|आप बार बार बंद ना करें फ्रिज को सही तापमान मै सेट करके चलाये वे बेहतर विकल्प होगा|
इन्हे भी पढ़े- विंडो एसी क्यों ख़राब होता है
5- फ्रिज को एक स्थान पर रखे
अमूमन देखा गया है कि लोग फ्रिज को एक स्थान पर नहीं रखते है स्थान परिवर्तन करते रहते है ये ठीक नहीं है अगवर आप बार बार कर रहे है तो फ्रिज मै गैस लीकेज हो सकती है पाइपलाइन हिलने के कारण इसके आलावा फ्रिज मै गैस चोकिंग या अन्य समस्या भी उत्पन्न हो सकती है जो आपके लिए मरम्मत खर्च को बड़ा कर सकती है आप हमेशा हवादार स्थान को चुने और स्थान एक ही बार तय करें|
6- फ्रिज हवादार स्थान पर रखे
फ्रिज को हमेशा कहा जाता है हवादार स्थान पर ही रखना चाहिए कूलिंग बर्फ तेजी से जमती है क्यों अगर बात करें तो कंडसर कॉइल फ्रिज की साइड मै होती है जब ये गर्म होती है तो हीट निकलने के लिए रास्ता चाहिए अगर आप खुले स्थान हवादार मै फ्रिज रखेंगे तो ठीक रहेगा|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रशन 1- फ्रिज लीकेज के कारण?
उत्तर- ब्रेजिंग जोड़ कमजोर होना, चार्जिंग पिन वाल्व ख़राब होना आदि|
CONCLUSION-
आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि फ्रिज की लाइफ बढ़ाने के अचूक तरीके तो काफ़ी जानने को मिला होगा वैसे फ्रिज को बार बार बंद करना तापमान सही सेट ना करना आदि अगर पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment