फ्रिज की सबसे जटिल समस्या

 फ्रिज की सबसे जटिल समस्या


अगर बात करें तो फ्रिज एक मुख्य घरेलू उपकरण तो he की साथ ही ये हमारे घर की शोभा को भी बढ़ाता है वैसे फ्रिज जब नया नया आता है तो वे समस्याओ से परे होता है समय बीतने पर पुराना होने पर समस्या आने लगती है|




 वैसे देखे तो गैस लीकेज, कंप्रेसर खराबी,आवाज आना परन्तु इसके आलावा फ्रिज के अंदर एक समस्या काफ़ी जटिल होती है जिसको अक्सर मैकेनिक परेशान रहते है अगर समझें तो ये गैस चोकिंग एक जटिल समस्या में से एक है तो आज के लेख में आपको बताने वाले है तो बिना किसी देरी के जानते है|

    Table of Contents
   -------------------------------

1- गैस चोकिंग क्या होती है

2- गैस चोकिंग के कारण

2.1- सर्दियों में बंद करना 

2.2- कंप्रेसर आयल फेकना 

2.3- मरम्मत के दौरान फ़िल्टर ना बदलना

2.4-कैपिलरी ट्यूब चॉक होना

2.5-बरसात में गैस चार्ज करना

2.6- वैक्यूम ना करना

FAQ

CONCLUSION


 1- गैस चोकिंग क्या होती है?


गैस चोकिंग की बात करें तो ये गैस के प्रवाह में बाधा होती है आयल जमना या लम्बे समय तक फ्रिज बंद करना इससे कूलिंग फ्रीज़र के कुछ हिस्सों में आती है कुछ में नहीं यानि बर्फ जमने में विलम्ब होना गैस चोकिंग है|

2- गैस चोकिंग के कारण?


आमतौर से गैस चोकिंग फ्रिज में फ्रिज को बंद करने से आती है इसके आलावा भी कई सारे कारणों के बारे में नीचे बता रहे है जानते है ---

2.1- सर्दियों में बंद करना


सर्दियों का मौसम आते आते लोग अपने फ्रिज को बंद करना शुरू कर देते है क्यूंकि फ्रिज की ज़रूरत कम हो जाती है परन्तु ये आपके फ्रिज के लिए ठीक नहीं है जब फ्रिज लगातार कार्य करता है तो गैस का घुमाव बेहतर रहता है कूलिंग अच्छी होती है वही फ्रिज को बंद करने पर गैस जाम हो जाती है कंप्रेसर के पार्ट में आयल जमने लगता है जिससे गैस चोकिंग होने लगती है|

2.2- कंप्रेसर आयल फेकना


हम जानते है फ्रिज का कंप्रेसर फ्रिज का दिल होता है ये प्रेशर उत्पन्न करता है और गैस बहाव करता है जिससे कूलिंग होती है प्रांतीय कंप्रेसर पुराना होने पर कंप्रेसर पार्ट घिसने लगते है कई समस्याओं का उदय होता है बहुत बार पाया है कंप्रेसर डिस्चार्ज लाइन से तेल फेकने लगता है जिससे तेल सारा कंडसर में जमा हो जाता है ये गैस को आगे जाने नहीं देता है अगर ऐसी समस्या आ रही है तो आप फ्रिज को बंद करके जांच करवाये|

2.3- मरम्मत के दौरान फ़िल्टर ना बदलना

फ्रिज में गैस लीकेज हो जाने पर मरम्मत कार्य के दौरान अक्सर मैकेनिक फ़िल्टर को बदलते नहीं है जो आगे चलकर गैस चोकिंग का कारण बनती है आप फ़िल्टर को. अवश्य बदलवाये जिससे गैस चोकिंग समस्या ना आये|

2.4- कैपिलरी ट्यूब चॉक होना

फ्रिज में कैपिलरी ट्यूब एक बारीक़ तार ट्यूब होती है जिसमे से गैस होकर गुजरती है कभी कभी इसमें कुछ कचरा आ जाता है जिससे गैस चोकिंग हो जाती है|आप कैपिलरी ट्यूब चॉक होने पर इसकी फ्लशिंग सफाई करवाये और या बदलकर नई लगाए|

2.5- बरसात में गैस चार्ज करना


फ्रिज में गैस चार्जिंग सही समय पर करवानी अत्यंत आवशयक है खुला मौसम हो धूप निकली हुई हो नमी ना हो इससे गैस चोकिंग की समस्या नहीं आती है अक्सर जानकारी के अभाव में कुछ मैकेनिक बरसात के मौसम में गैस चार्जिंग करवाते है जब खूब बारिश हो रही होती है ऐसा करना गलत है|मौसम खुलने पर कार्य करवाये और एंटी मोईस्ट का इस्तेमाल अवश्य करें इससे चोकिंग की समस्या घट जाती है|

2.6- वैक्यूम ना करना


फ्रिज में गैस चार्जिंग के पूर्व वैक्यूम काफ़ी ज़रूरी होता है इससे चोकिंग का खतरा कम हो जाता है अगर बात करें तो वैक्यूम पंप से सारी नमी व एयर साफ हो जाती है फ्रिज सिस्टम से यदि आप गैस चार्जिंग से पहले वैक्यूम करवा रहे है तो उत्तम है|

FAQ


प्रशन 1- फ्रिज में बर्फ ना जमने के कारण?

उत्तर- फ्रिज में बर्फ ना जमने के कारण में गैस लीकेज होना, गैस चोकिंग होना, कंप्रेसर पंपिंग डाउन आदि शामिल है|

CONCLUSION


आज के इस लेख में आपको बताया फ्रिज की सबसे जटिल समस्या क्या है अगर आपको इससे बचना है मरम्मत लागत को घटाना है तो फ्रिज को सर्दियों में कभी भी बंद ना करें, बरसात के मौसम में गैस चार्जिंग ना करवाये, हमेशा वैक्यूम करें, और एंटी मोईस्ट डाले गैस चार्जिंग करते समय आदि अगर पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.